benefits of black water

evocus benefits of black water in hindi- काले पानी के फायदे

evocus benefits of black water in hindi: यह तो हम सभी जानते हैं कि पानी की कमी होने पर स्वास्थ्य संबंधित दिक्कतें शुरू हो जाती हैं. शरीर से गैजरूरी चीजें बाहर निकालने में भी पानी का मुख्य रोल है. शरीर का ताप नियंत्रित रखने से लेकर भोजन ठीक से पचने तक में पानी की भूमिका है. ऐसे में जरूरी है कि हम समय से पानी पीते रहें, लेकिन ये सब तो सामान्य पानी पीने से भी हो सकता है, फिर सेलिब्रिटीज ब्लैक वाटर क्यों पीते हैं? आइए आज की इस रिपोर्ट में जानते हैं evocus benefits of black water in hindi विस्तार से…

ब्लैक वाटर क्या होता है? (WHAT IS THE BLACK WATER IN HINDI)

  • यह एक खास तरह का पानी है, जो शरीर का वजन नियंत्रित रखने में मददगार होता है. यहां यह स्पष्ट कर दें कि यह पानी केवल वजन घटाने में मदद करता है, वजन घटाता नहीं है। इसके अलावा, इसे अल्कलाइन आयोनाइज़्ड वाटर भी कहते हैं. मेडिकल जर्नल ‘एविडेंस बेस्ड कॉम्प्लिमेंटरी एंड अल्टर्नेटिव मेडिसीन’ (EBCAM) के मुताबिक, लैब में चूहों पर टेस्ट करने के बाद पता चला है कि अल्कलाइन वाटर शरीर का वजन कंट्रोल करने में सहायक होता है।

रिपोर्ट के अनुसार According  to Report जिम करने या फिजिकल एक्सरसाइज करते समय जब शरीर से काफी पसीना निकल जाता है तो इसके बाद ब्लैक वाटर पीने से कुछ हद तक राहत मिलती है. यह शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स की सप्लाई को बढ़ा देता है. कुछ कंपनियां यह भी दावा करती हैं कि अल्कलाइन वाटर से बढ़ती उम्र का असर कम होता हैं. हालांकि इस दावे का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है.


सामान्य पानी और ब्लैक वाटर में क्या है अंतर (Difference b/w Simple Water And Black Water in hindi)

Evocus Black Water

सामान्य पानी में मिनरल्स की मात्रा कम होती हैं, जिनकी कमी बीमारियों का कारण भी बन सकती हैं. वहीं ब्लैक वाटर में मैग्नेशियम और कैल्शियम जैसे मिनरल्स मिले होते हैं. इसे तैयार करनेवाली कंपनियां यह दावा करती हैं कि ब्लैक वाटर से शरीर में मेटाबॉलिज़्म का प्रोसेस तेज़ हो जाता है और पाचन का स्तर सुधारने लगता है. इससे इम्यूनिटी भी बढ़ती है.

सामान्य पानी का 6 से 7 पीएच लेवल होता है, जबकि अल्केलाइन वाटर का pH लेवल 7 से अधिक होता है, लेकिन केवल pH लेवल अधिक होने से ही ब्लैक वाटर फायदा नहीं पहुंचाता है, बल्कि इसमें मौजूद मिनरल्स भी अहम भूमिका निभाते हैं.


ब्लैक वाटर के फायदे (benefits of black water in hindi)

रिसर्चर्स के मुताबिक, अल्कलाइन वाटर से उन लोगों को सहायता मिलती है जिन्हें स्वास्थ्य समस्याएं होती हैं. ब्लैक वॉटर पेप्सिन नाम के एंजाइम से होने वाली एसिडिटी को दूर करने में सहायक होता है. अगर ब्लैक वॉटर का पीएच 8.8 होता है तो यह पेप्सिन एंजाइम के प्रभाव को कम कर देता है। ब्लैक वाटर में 70 तरह के मिनरल मिले होते हैं जो कि बॉडी को हाइड्रेट रखने में सहायक होते है। इसके साथ ही, ये बॉडी को एनर्जी भी देते हैं. यह मिनरल बॉडी को डिटॉक्स भी करते है.

# For example 

1.Diabetes control

2.Strong Bones

3.Balance of blood pressure 

4.Weight Balance 

5.Glow to skin 

6. Prevent premature graying of hairs

7. It also prevents Skin and soft tissue infections 

8. Maintain Body Hydration 

9. it Improves Brain functions

10. It keeps proper Hormonal balance in the body.


खास बात of Black Water (Alkaline black water in hindi)

  • if anybody puts 2 drops of black water mixed with 2 to 3 drops of pure Yellow mustard oil directly applying in the Navel region (First brain according to Ayurveda) called Pechoti Method in Ayurveda then it can reverse the process of Aging.

Disadvantage of Black Water in hindi (काले पानी पीने से होने वाले नुक्सान)

पर्याप्त सबूत न होने की वजह से ब्लैक वाटर कितना फायदेमंद है और कितना नुकसानदेह, यह स्पष्ट रूप से कहना काफी मुश्किल है. लेकिन कुछ लोगों ने इसे consume करने के बाद कई नकारात्मक दुष्प्रभाव महसूस किए हैं.

जैसे कि…

  • Urine pH वैल्यू में बदलाव
  • हलकी घबराहट
  • भ्रम (Confusion) आदि

Note- अभी इसके बारे में रिसर्च चल रही है काले पानी के Side effects के बारे में कोई ठोस Evidence अभी नहीं मिला है


INGREDIENTS (प्रमुख घटक)

  • Purified Water
  • Nature Identical Flavour

NUTRITION FACTS OF ब्लैक वाटर: 

  • Energy                          0kcal
  • Sugar                            0gm
  • Carbohydrates              0gm
  • Protein                          0gm
  • Magnesium                   1.4mg
  • Calcium                         2.8mg
  • Sodium                          0.35mg

निष्कर्ष (Conclusion)

According to Dr.Vishal Goyal BAMS (Giddarbaha)

ब्लैक वॉटर दुनिया का सबसे शक्तिशाली पानी है ओर यह Will power को बढ़ाने मे भी मदद करता है। इसकी मदद से धी (Intellectual level), धृति तथा स्मृति (Memory booster)  बढती है अगर इस पानी को कोई व्यक्ति लगातार इस्तेमाल करता हौ तो उसे भविश्य मे कोई भी बिमारी लगने की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है

इसकी सबसे बड़ी ख़ास बात यह है कि यह पानी अपने अन्दर हर चीज़ को सोखने की क्षमता रखता हैं ।उदाहरण के लिए अगर आप इसको किसी भी बर्तन में रख दे तथा उस पर  कोई + (positive) या – (Negative) शब्द लिख कर रख दे और उसको 24 घंटे पड़ा रहने दे तो ऐसा करने से + या – शब्द के सारे गुण इस पानी में समा जाएंगे तथा जो व्यक्ति इसे पिएगा वह सदा निरोग व स्वस्थ रहेगा यह बात विज्ञानिक तौर पर Prove भी हो चुकी है इसके लिए नीचे दिए गए  Videos पर click करके इसे अजमा सकते हैं

काले पानी तथा सफेद पानी में अंतर (Difference b/w black & white water in hindi)

Reverse Osmosis तकनीक जोकि आजकल पूरी दुनिया में अपना प्रसार फैला चुकी है जिसे हम RO सिस्टम कहते हैं आज पूरी दुनिया में खासकर भारत देश में इस तकनीक का इस्तेमाल पानी को शुद्ध तथा हल्का करने के लिए प्रत्येक घर में किया जा रहा है इस तकनीक के जहां फायदे अनेक है ठीक उसी प्रकार इसकी वजह से अनेक प्रकार के रोग खासकर जोड़ों के दर्द, अर्थराइटिस, संधिवात (osteoarthritis), घुटने की समस्या इत्यादि रोग बहुत बढ़ने लगे हैं

कैसे नुक्सान पहुंचाता है रिवर्स ओसमोसिस से Filter किया गया पानी ?

  • इसका प्रमुख कारण यह है कि रिवर्स ऑस्मोसिस तकनीक पानी में से बीमारी तो जरूर निकाल देती है परंतु इसके साथ साथ पानी में मौजूद मुख्य खनिज जैसे कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटेशियम तथा बाइकार्बोनेट इत्यादि को भी पानी से बाहर निकाल देती है
  • जिसकी वजह से उम्र बढ़ने के साथ-साथ इस पानी का इस्तेमाल करने से शरीर में इन खनिज तत्वों की कमी होने लगती है

जिस कारण सबसे ज्यादा संधिवात या घुटने के दर्द जिसे ओस्टियोआर्थराइटिस भी कहते हैं इत्यादि रोग होने लगते हैं

आज लगभग भारतवर्ष में 60 साल की आयु के व्यक्तियों को घुटने में दर्द की समस्या एक आम बात बन गई है जिस वजह से नी रिप्लेसमेंट (Knee Replacement) यानी घुटने का ऑपरेशन करवाना पड़ता है जिसमें बहुत ज्यादा पैसा खर्च होता है

  • आज से लगभग 25 से 30 वर्ष पहले जब लोग जमीन वाला पानी पीते थे तो उन दिनों में ओस्टियोआर्थराइटिस या जोड़ों की दर्द की समस्या आज की तुलना में काफी कम थी

ऐसा इसलिए है क्योंकि भूमिगत जल में सभी प्रकार के कुदरती खनिज जैसे कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटेशियम, बाइकार्बोनेट इत्यादि मौजूद रहते हैं जोकि हमारी हड्डियों तथा जोड़ों को स्वस्थ रखने के लिए बहुत अनिवार्य है

  • R O तकनीक से फिल्टर किए गए पानी में कैल्शियम तथा फ्लोराइड की मात्रा ना के बराबर होती है जिसकी वजह से हड्डियों के साथ-साथ दांतों में भी कमजोरी आने लगी है
  • इसके अलावा इस तकनीक (RO System) के जरिए जितना पानी फिल्टर किया जाता है उससे कई गुना ज्यादा पानी Waste हो जाता है

ऐसे में जहां पहले ही भारत जैसा देश पीने वाले पानी की कमी से जूझ रहा है तो ऐसी स्थिति में इस तकनीक का इस्तेमाल करना बिल्कुल भी सही नहीं है

RO पानी AFFECTS ph level ऑफ़ WATER

  • RO तकनीक के जरिए फिल्टर किया गया पानी वाटर की pH वैल्यू को भी कम कर देता है जिससे पानी ज्यादा एसिडिक हो जाता है जो कि हमारे शरीर के लिए बहुत नुकसान देने वाला है

इसके अलावा इस तकनीक को इस्तेमाल करने तथा इसके रखरखाव करने में काफी पैसा खर्च हो जाता है इसलिए मेरी राय के अनुसार रिवर्स ऑस्मोसिस तकनीक से फिल्टर किए गए पानी का इस्तेमाल घरों में बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए

इसके विपरीत इवोकस ब्लैक वाटर में कैल्शियम, मैग्नीशियम, सोडियम तथा बाइकार्बोनेट सही मात्रा में मौजूद होते हैं इसलिए इस ब्लैक वाटर का सेवन करने से शरीर निरोग हो जाता है

  • बालों के झड़ने की समस्या कम हो जाती है
  • दांत मजबूत होने लगते हैं
  • घुटनों में पर्याप्त मात्रा में कैल्शियम पहुंचने से घुटने मजबूत होने लगते हैं जिससे आगे चलकर भविष्य में घुटने बदलवाने का रिस्क काफी कम हो जाता है

ब्लैक वाटर के इन्हीं गुणों के कारण आजकल बड़े-बड़े सेलिब्रिटी जैसे करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा, श्रुति हासन जैसे फिल्मकार इस ब्लैक वाटर का इस्तेमाल प्रतिदिन अपनी दिनचर्या में करते हैं इसीलिए आम व्यक्तियों की तुलना में बड़े-बड़े जो सेलिब्रिटी हैं ज्यादा सुंदर ज्यादा आकर्षक दिखाई देते हैं


अस्वीकरण 

इस लेख की सामग्री व्यावसायिक चिकित्सा सलाह (professional medical advice), निदान (diagnosis) या उपचार (ट्रीटमेंट) के विकल्प के रूप में नहीं है।

  • चिकित्सीय स्थिति के बारे में किसी भी प्रश्न के लिए हमेशा चिकित्सीय (doctor कंसल्टेशन) सलाह लें।

उचित चिकित्सा पर्यवेक्षण (without proper medical supervision) के बिना अपने आप को, अपने बच्चे को, या किसी और का  इलाज करने का प्रयास न करें।

इसे भी पढ़ें– “टाइफाइड की जांच in हिंदी”

Information Compiled- by Dr. Vishal Goyal

Bachelor in Ayurvedic Medicine and Surgery

Post Graduate in Alternative Medicine MD (AM)

Email ID- [email protected]

Owns Goyal Skin and General Hospital, Giddarbaha, Muktsar, Punjab

“benefits of black water पढने के लिए धन्यवाद…writer-

कृपया इन आर्टिकल्स को भी पढ़े–

१.”कमरदर्द का रामबाण इलाज़ हिन्दी में

२.”कब्ज़ के कारण, लक्षण व् इलाज़ हिन्दी में

३.”लिव 52 टेबलेट के सभी फायदे

४.”बढे हुए sgot तथा sgpt को कम करने के उपाए


सन्दर्भ:

https://www.forbes.com/home-improvement/home/reverse-osmosis-water-pros-cons/-

Disadvantages of Reverse Osmosis Water Filtration

https://www.mayoclinic.org/tests-procedures/knee-replacement/about/pac-20385276Knee Replacement Surgery Replaces parts of injured or worn-out knee Joints

https://www.idiva.com/hindi/trending/black-alkaline-water-health-benefits-in-hindi/18023341evocus ब्लैक WATER BENEFITS

https://www.idiva.com/hindi/trending/black-alkaline-water-health-benefits-in-hindi/18023341SHRUTI HASAN DRINKS ब्लैक WATER


 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello