हर कमज़ोरी का रामबाण व चमत्कारी नुस्खा

हर कमज़ोरी का रामबाण व चमत्कारी नुस्खा

हर प्रकार की कमजोरी का रामबाण नुस्खा…

जरूरी ओषधियाँ…

    1. अश्वगंधा- 50 ग्रामहर कमज़ोरी का रामबाण व चमत्कारी नुस्खा
    2. श्वेत मुसली- 50 ग्राम
    3. क्रौंच बीज- 50 ग्राम सफेद वाले
    4. विदारीकंद- 50 ग्राम
    5. सालम पंजा- 50 ग्राम
    6. सालम मिश्री- 50 ग्राम
    7. शतावरी- 50 ग्राम
    8. ताल मखाना बीज- 50 ग्रामहर कमज़ोरी का रामबाण व चमत्कारी नुस्खा

 

  1. सेमल मूल- 50 ग्राम
  2. उटगन बीज- 50 ग्राम
  3. रूमी मस्तगी- 20 ग्राम
  4. शुद्ध केसर- 10 ग्राम
  5. शिलाजीत- 50 ग्राम
  6. वंग भस्म- 20 ग्राम
  7. जैफल- 10 ग्राम
  8. अकर्करा- 20 ग्राम ईरानी
  9. सिद्ध मकरध्वज- 5 ग्रामहर कमज़ोरी का रामबाण व चमत्कारी नुस्खा
  10. लौंग- 10 ग्राम
  11. भांग बीज- 10 ग्राम
  12. बीज विधारा- 10 ग्राम

ऊपर लिखित सभी औषधियों को पंसारी से सही मात्रा में लेकर उन सब को मिलाकर उनका पाउडर बना लें इसके पश्चात इस पाउडर की 3 से 5 ग्राम की मात्रा सुबह शाम गर्म दूध के साथ सेवन करें

इसका सेवन करने से मात्र 3 महीने में हर प्रकार की शारीरिक, मानसिक व सेक्सुअल समस्या में बहुत अधिक व आश्र्यजनक लाभ मिलता है यह सभी औषधियां बढ़िया गुणवत्ता वाली लें


ओषधि गुण…हर कमज़ोरी का रामबाण व चमत्कारी नुस्खा

इन औषधियों में विशेष प्रकार के गुण होते हैं उदाहरण के लिए श्वेत मूसली, शतावरी, उटांगन बीज, ताल मखाना बीज, सालम पंजा यह सभी औषधियां शुक्र जनन है अर्थात शुक्र धातु को बढ़ाने वाली है इसलिए इनका सेवन करने से शुक्र धातु में वृद्धि होती है


अकर्करा मूल एक प्रकार की स्तम्बक औषधि है जोकि टाइम पीरियड को बढ़ाती है यह बाजार में दो प्रकार की मिलती है जिसमें ईरानी अकरकरा बेस्ट होती हैहर कमज़ोरी का रामबाण व चमत्कारी नुस्खा


ताल मखाना बीज शुक्र का शोधन करने वाला हैं इसका प्रयोग करने से पुरुष का वीर्य शुद्ध हो जाता है साथ ही साथ यह आयु को बढ़ाने वाला भी है


इस प्रकार की औषधियों का सेवन कोई भी व्यस्क व्यक्ति कर सकता है तथा सही मात्रा में सेवन करने से इनका कोई भी दुष्परिणाम हमारे शरीर पर नहीं होता


परहेज़…

इस प्रकार की औषधि का सेवन करते समय…हर कमज़ोरी का रामबाण व चमत्कारी नुस्खा

  • ज्यादा खटाई वाली,
  • तली हुई,
  • अचार,
  • ज्यादा लाल मिर्च,
  • सिगरेट,
  • शराब व तंबाकू आदि पदार्थों का परहेज जरूरी है

इन औषधियों का सेवन करते समय दूध, बादाम, देसी घी आदि खाद्य पदार्थों को अपने आहार में जरूर शामिल करें और साथ में यह भी ध्यान रखें कि कॉन्स्टिपेशन यानी कब्जी की शिकायत ना हो


यह औषधीय मिश्रन अवश्य रूप से सभी प्रकार की सेक्सुअल कमजोरी जैसे…

  • शीघ्रपतन,
  • धातु रोग,
  • स्वपनदोष तथा

टाइम पीरियड इत्यादि समस्याओं के साथ-साथ शारीरिक तथा मानसिक बल में वृद्धि करता है

इस मिश्रण मे अपनी जरूरत के हिसाब से धागा मिश्री भी मिला सकते हैं मगर यह बात ध्यान रखें कि अगर किसी व्यक्ति को शुगर या मधुमेह रोग है तो वह मिश्री के सेवन से परहेज करें

ज्यादा जानकारी के लिए आप हमसे नीचे दिए गए मेल आईडी पर संपर्क कर फ्री में मशवरा कर सकते हैं


हर कमज़ोरी का रामबाण व चमत्कारी नुस्खा का अस्वीकरण(disclaimer)… 

  • इस लेख की सामग्री व्यावसायिक चिकित्सा सलाह(professional medical advice), निदान(diagnosis) या उपचार(ट्रीटमेंट) के विकल्प के रूप में नहीं है।
  • चिकित्सीय स्थिति के बारे में किसी भी प्रश्न के लिए हमेशा चिकित्सीय(doctor कंसल्टेशन) सलाह लें।
  • उचित चिकित्सा पर्यवेक्षण(without proper medical supervision) के बिना अपने आप को, अपने बच्चे को, या किसी और का  इलाज करने का प्रयास न करें।

Image-creditधन्यवाद to www.pixabay.com

अधिक जानकारी के लिए कृपया hindi.curetoall.com पर जाएं और नीचे दिए गए आर्टिकल्स को भी पढ़ें:

 

1 thought on “हर कमज़ोरी का रामबाण व चमत्कारी नुस्खा”

  1. Pingback: malaria hindi- मलेरिया-कारण-लक्षण-रोकथाम व् उपचार - curetoall

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello