Mustang Capsule Benefits in Hindi

Mustang Capsule Benefits in Hindi | पुरुषों के लिए MUSTANG PLUS कैप्सूल स्टैमिना बूस्टर

Mustang Capsule Benefits in Hindi For Vigour & Vitality – सृष्टि के शुरू से ही स्त्री और पुरुष का परस्पर आकर्षण रहा है तथा दोनों एक दूसरे के पूरक रहे हैं। दोनों के ही शारीरिक तथा भावनात्मक सम्बन्धों का सामाजिक नाम विवाह है। शारीरिक सम्बन्ध के कुछ लम्हे उन्हें जीवन की भागदौड से दूर आनन्द प्राप्ति में सहायक सिद्ध होते हैं। ये लम्हे स्वस्थ व् सुखी गृहस्थ जीवन के लिए बहुत आवश्यक हैं। लेकिन समय के बदलते स्वरुप के चलते तेज़ रफ़्तार ज़िन्दगी, गलत जीवनचर्या, गलत आदतों व् गलत खानपान से ये हसीन लम्हे कई बार तो गृहस्थ जीवन में प्रवेश से पहले ही छिन जाते हैं। जी हां, भावनात्मक सम्बन्ध के साथ-साथ शारीरिक समबन्ध का हमारी ज़िन्दगी में बहुत ही अहम रोल है। सैक्स लाज़मी है जो स्वास्थ्य व् संतुष्टि दोनों ही प्रदान करता है। जब इसमें कुछ भी विकार आता है तो ऐसी स्थिति ज़िन्दगी में उथल-पुथल मचा देती है। इसी तरह से सैक्स जहां एक तरफ सुख व् संतुष्टि का सागर है वहीं विकार आने पर दुख तथा लज्जा का प्रमुख कारण बन जाता है। बिगड़ी हुई सैक्स लाइफ को ठीक करने के लिए mustang capsule के benefits in hindi मे आपको इस आर्टिकल में समझाए गए है 


सैक्स सम्बन्धी विकार कौन से हैं?

जो चाहें वो पढ़ें hide
1 सैक्स सम्बन्धी विकार कौन से हैं?
1.1 सैक्स तथा आयुर्वेद
  • नामर्दी (Impotence)
  • शीघ्र-पतन (Premature Ejaculation)
  • हस्तमैथुन के साथ आई कमज़ोरी (Sexual weakness due to excess Masturbation)
  • किसी दुर्घटना या बीमारी के कारण आई सेक्स कमज़ोरी
  • शूगर के कारण हुई नपुंसकता (Sexual weakness due to Diabetes)
  • उम्र की अधिकता के कारण आई हुई कमजोरी (Age Factor)

अधिक मादक द्रव्यों यानि शराब, अफीम आदि के अधिक सेवन के कारण आई कमजोरी (Sexual weakness due to Intoxication)


सैक्स तथा आयुर्वेद

हजारों वर्ष पहले से ही आयुर्वेद ग्रन्थों में मनुष्य के शारीरिक व् मानसिक स्वास्थ्य हेतू बहुत सी औषधियां विस्तार रूप से वर्णित हैं । सैक्स सम्बन्धी सभी विकारों के लिए आयुर्वेद की एक अलग शाखा है जिसका नाम है वाजीकरण चिकित्सा है।

  • वाजीकरण से मतलब ये है कि जिन औषधि द्रव्यों का सेवन करने से मनुष्य घोड़े के समान संभोग करने में समर्थ हो जाता है व् अनेक बार अधिक समय तक सेक्स करने में समर्थता प्राप्त करता है उस सामर्थ्य को वाजीकर कहते हैं।
  • शार्ङ्गधर संहिता के अनुसार प्राचीन समय में राजा महाराजा भी ओज़ (तेज), बल प्राप्ति करने के लिए इन आयुर्वेदिक औषधियों का सेवन करते थे ऐसा इसलिए था क्योंकि वे बहुत सारी स्त्रियों के सम्पर्क में रहते थे।

इन्हीं सब बातों का ध्यान रखते हुए HOPNEXT WELLNESS PVT. LTD. के तजुर्बेकार वैद्यों ने गहन अन्वेषण के बाद एक ऐसा ही योग विकसित किया है जो न केवल स्वस्थ पुरुष को ओर ज्यादा स्वस्थ बनाता है बल्कि सैक्स सम्बन्धी सभी विकारों को दूर कर जीवन सुखमय व् प्यार के उन लम्हों को ओर भी हसीन बनाता है। यह योग MUSTANG PLUS स्टैमिना बूस्टर के नाम से कैप्सूल रूप में उपलब्ध है।


MUSTANG PLUS स्टैमिना बूस्टर  में ऐसा क्या है?

MUSTANG PLUS स्टैमिना बूस्टर कीमती जड़ी बूटीयों के सत्व, बहुमूल्य भस्मों जैसे कि स्वर्ण भस्म, केसर व् शिलाजीत का अनोखा सममिश्रण है। इसमें प्रमुख रूप से…

  • मुलोंडो – 50 एमजी –  इसमें अफ्रीका से लायी गई देसी जड़ी बूटी ‘मुलोंडो” की 2.5 X ताकत (potency) है
  • अश्वगंधा -50 मिलीग्राम –  यह शुक्रदौर्बल्य, वीर्य विकार, शुक्रक्षय, वीर्य का पतलापन, शिथिलता, शीघ्रपतन, तनाव आदि विकार नष्ट करता है। काम शक्ति को बढ़ाता है।
  • कौंच बीज -50 मिलीग्राम – यह नाड़ीसंस्थान के लिए बल्य है। बीज दौर्बल्य तथा कमज़ोरी दूर करने में बहुत उपयोगी है। सेक्स शक्ति को बढ़ाता है।
  • दालचीनी – 25 मिलीग्रामवीर्य को गाढा बनाता है। स्तम्भन शक्ति में वृद्धि करता है।
  • लोंग – 25 मिलीग्रामवाजीकरण, शुक्रस्तम्भक व् उत्तेजक है।
  • जयफल – 25 मिलीग्राम कामोत्तेजना तथा स्तम्भन के लिए उपयोगी है।
  • खुरासिनी अजवाइन -15 मिलीग्राम
  • अकरकरा – 15 मिलीग्राम – वाजीकरण व् शुक्रस्तम्भन है, ध्वजभंग तथा शीघ्रस्खलन में उपयोगी है।
  • शुद्ध कुचला -30 मिलीग्राम – शीघ्रपतन, ध्वजभंग आदि दौर्बल्य जनित विकारों में उपयोगी है। .
  • विदारीकन्द – 50 मिलीग्राम शीघ्रपतन, नपुंसकता आदि को दूर करने में उपयोगी है।
  • गोक्षुर -25 मिलीग्राम वृष्य, वातपितशामक तथा मूत्रल है । नाड़ीदौर्बल्य तथा नपुंसकता में प्रयुक्त होता है।
  • रस सिंदूर -15 मिलीग्रामशुक्र की क्षीणता तथा वीर्य का पतलापन दूर करता है।
  • बंग भस्म -15 मिलीग्राम – प्रमेह, बहुमूत्र, धातुक्षीणता, स्वप्नदोष, नपुंसकता व् मधुमेह आदि को नष्ट करती है।
  • मुक्ता शुक्ति भस्म – 30 एमजी – मानसिक नपुंसकता दूर करती है। धातु बढ़ाती है, सम्भोग करने की शक्ति बढ़ाती है।
  • स्वर्ण मक्षिक -30 मिलीग्राम मधुर, शीतवीर्य व् रसायन गुण वाली है। वीर्य, ओज़ तथा मैथुनेच्छा को बढ़ाती है। शीघ्रपतन को दूर करती है।
  • शिलाजीत –  यह पौष्टिक, बलवर्द्धक, आयुवर्द्धक है। यह शुक्रमेह तथा स्वप्नदोष दूर करता है। इसके सेवन से पाचन शक्ति, स्फूर्ति तथा स्मरण शक्ति में वृद्धि होती है

आंवला, मुलेठी, तालमखाना, बला प्रत्येक 20 मिलीग्राम के क्वाथ के साथ संसाधित किया गया है


नया MUSTANG PLUS कैप्सूल अपनाईये तथा आज ही बदल दीजिए अपना दृष्टिकोण

“अधिक उम्र तक जवां दिखने के लिए सैक्स महत्त्वपूर्ण है”– यह कहना है हेल्थ स्काउट रिपोर्टर पत्रिका की लेखिका जेनिफर थामस का।

“स्वस्थ रहने के लिए सैक्स बहुत महत्वपूर्ण है “ कहती है डाक्टर बारबरा वर्टलिक वेल जो मेडिकल कालेज आफ कोरनेल यूनिवर्सिटी न्यूर्याक, अमेरिका की प्रोफेसर साइकाइट्रिक है।

“ज्यादा जवां दिखने के लिए अच्छा सैक्स ज़रुरी है “ डेविड क्लीनिकल न्यूरोसाइकोलाजिस्ट रायल एडिनबर्ग अस्पताल के विशेषज्ञों का मानना है।

एक सर्वे में पाया गया कि सैक्स तनाव को कम करके व्यक्ति को स्वस्थ बनाए रखता है तथा वे मर्द जो अच्छा व् खुल कर सैक्स करते हैं, देखने में उम्र से 7 से 12 वर्ष कम दिखते थे।

उनके अच्छे स्वास्थ्य का सबूत उनकी शारीरिक स्फूर्ति है। इसलिए सैक्स करना लाभ का सौदा है, मन के लिए भी, शरीर के लिए भी, सुंदरता के लिए भी व् स्वास्थ्य की दृष्टि से भी।  MUSTANG PLUS स्टैमिना बूस्टर कैप्सूल अपनाईये तथा खुल के कीजिये अपने साथी पर प्यार का इजहार।


MUSTANG PLUS स्टैमिना बूस्टर कैप्सूल सेवन विधि –

Amazon Image Link  खरीदने के लिए-

एक या दो कैप्सूल सेक्स से एक या घन्टा पहले दूध के साथ लेने से इच्छानुसार सम्भोग कर सकते हैं।

ध्वजभंग (Erectile dysfunction), नपुंसकता (impotency), शीघ्रपतन (premature ejaculation), वीर्य का पतलापन, स्वप्नदोष (night fall) के इलाज के लिए एक कैप्सूल सुबह व् एक कैप्सूल शाम को दूध के साथ लें।

MUSTANG PLUS स्टैमिना बूस्टर कैप्सूल पूर्णतया सुरक्षित है।

दवाई का सेवन दो महीने या अधिक समय तक आवश्यकतानुसार किया जा सकता है।

पैकिंग:

30 कैप्सूल प्रति शीशी

नोट :

  • उच्च रक्तचाप तथा बवासीर की दशा में चिकित्सक के परामर्शानुसार प्रयोग करें।

इस आइटम के बारे में

  • मस्टैंग+ कैप्सूल में नियमित मस्तंग बोतल में मौजूद अफ्रीका से import की गई हर्ब मुलोंडो की 2.5 X ताकत है।
  • रेगुलर मस्तंग स्ट्रेंथ 30 है मस्तंग+ ताकत 75 है।

लाभ: कमजोरी में सुधार करने में मदद करता है, ऊर्जा तथा सहनशक्ति प्रदान करने में मदद करता है सामान्य कमजोरी को दूर करता है।

  • GMP तथा ISO प्रमाणित प्रोडक्ट है

इन सामग्रियों को general tonic के रूप में उपयोग करने का सुझाव दिया जाता है, जो मर्दाना शक्ति प्रदान करने के लिए जाना जाता है


Mustang कैप्सूल के फायदे (Mustang capsule benefits and uses in hindi)

आयुर्वेद के हिसाब से Mustang कैप्सूल का प्रयोग नीचे लिखी गई समस्याओं में बहुत फायदेमंद है जैसे कि…

  • शीघ्रपतन
  • स्वपनदोष
  • ध्वज-भंग
  • स्तंभन दोष
  • मर्दाना कमजोरी
  • सामान्य कमजोरी
  • टेस्टोस्टेरोन हार्मोन की कमी
  • मांसपेशियों की कमजोरी
  • बांझपन
  • संभोग मे असंतुष्टि
  • घबराहट
  • काम-इच्छा में कमी होना
  • वीर्य के दोष
  • सेक्स पावर कम होना
  • मानसिक एकाग्रता में कमी

कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रणाली इत्यादि

“mustang capsule benefits in hindi” पढ़ते रहें…


Mustang कैप्सूल के दुष्प्रभाव (Mustang capsule side effects in hindi)

ज्यादातर मामलों में इस कैप्सूल के सेवन से किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव नहीं होते हैं परंतु जरूरत से ज्यादा मात्रा में सेवन करने से नीचे लिखे गए दुष्प्रभाव हो सकते हैं जैसे कि…

  • सिर का भारीपन
  • आंखों में जलन होना
  • पेट में जलन होना
  • अफारा

तेजाब का बनना इत्यादि


Mustang कैप्सूल की खुराक

Mustang कैप्सूल की खुराक शारीरिक अवस्था के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति में थोड़ी अलग हो सकती है इसके लिए आयुर्वेदिक चिकित्सक से सलाह मशवरा जरूर करना चाहिए

  • सामान्य स्थितियों में इस कैप्सूल को रात को खाना खाने के बाद हल्के गुनगुने दूध के साथ नियमित रूप से कम से कम 3 महीनों के लिए प्रयोग किया जाता है

इसका सेवन केवल व्यस्क व्यक्ति ही कर सकते हैं बच्चों को इसका सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए


Mustang कैप्सूल से जुड़ी सावधानियां

habits लत लगना

  • इस कैप्सूल का सेवन से इसकी आदत बिल्कुल भी नहीं पड़ती है

alcohol शराब के साथ

  • इसके सेवन के दौरान ज्यादा शराब का सेवन नहीं करना चाहिए

pregnancy गर्भावस्था

  • प्रेगनेंसी में यह कैप्सूल का इस्तेमाल मना है

medicine   जारी दवाई

  • अगर कोई व्यक्ति पहले से ही किसी अन्य प्रकार की दवाई का सेवन कर रहा है तो ऐसी स्थिति में हमेशा डॉक्टर की सलाह से ही इस कैप्सूल का इस्तेमाल करना चाहिए

food  भोजन के साथ

  • किसी खास किस्म के भोजन के साथ किसी भी प्रकार की कोई प्रतिकूल प्रतिक्रिया नहीं है

driving  ड्राइविंग

  • मुस्तांग कैप्सूल मैं किसी भी प्रकार की नींद या नशा नहीं है इसलिए इसका ड्राइविंग पर कोई भी प्रतिकूल प्रभाव नहीं है

lactation  स्तनपान

  • दूध पिलाने वाली महिलाओं पर इस कैप्सूल का कोई विशेष बुरा प्रभाव नहीं है

disease  अन्य बीमारी

  • किसी भी प्रकार की अन्य बीमारी जैसे ह्रदय रोग उच्च रक्तचाप एलर्जी इत्यादि से पीड़ित होने पर केवल डॉक्टर की सलाह पर ही इस कैप्सूल का सेवन करें

निष्कर्ष

सेक्स पावर या मर्दाना कमजोरी के इलाज के लिए आयुर्वेद में बहुत सारी असरदार जड़ी बूटियां मौजूद हैं इनका इस्तेमाल अनेक प्रकार की आयुर्वेदिक दवाओं में किया जाता है इन प्रसिद्ध आयुर्वेदिक दवाइयों के परिणाम के पीछे कोई ठोस वैज्ञानिक साक्ष्य उपलब्ध नहीं है परंतु इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि यह औषधियां कारगर नहीं है

  • Mustang कैप्सूल को बनाने में बहुत ही असरदार आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का उपयोग किया गया है अगर इसका इस्तेमाल नियमित रूप से सही परहेज के साथ किया जाए तो इसके अच्छे रिजल्ट प्राप्त किए जा सकते हैं बाकी किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप मुझे मेरे व्हाट्सएप नंबर या ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं

आयुर्वेदिक चिकित्सक होने के नाते Mustang capsule benefits in hindi के बारे में मैंने पूरी विस्तृत जानकारी प्रदान की है कृपया इसे ध्यान से पढ़ें तथा आगे शेयर करें


इस कैप्सूल का असर कम से कम 2 सप्ताह के बाद दिखाई देने लगता है

जी नहीं, यह वियाग्रा की तरह शीघ्र प्रभावी कैप्सूल नहीं है बल्कि इसको अपना रिजल्ट दिखाने में कम से कम दो हफ्तों का समय लगता है सही परिणाम प्राप्त करने के लिए कम से कम 2 महीने तक इसका सेवन आयुर्वेदिक चिकित्सक के कहे अनुसार करना चाहिए

मस्तांग कैप्सूल की दो खुराकों के बीच में कम से कम 10 से 12 घंटे का अंतराल होना जरूरी है

जी हां, यह कैप्सूल भारत में पूरी तरह से लीगल है ONLINE या बढ़िया मेडिकल स्टोर्स पर उपलब्ध है

यह कैप्सूल मुख्य तौर पर दो प्रकार का होता है जैसे कि...

  1. Mustang कैप्सूल
  2. Mustang + कैप्सूल

इस कैप्सूल में अफ्रीका से मंगवाई हुई खास जड़ी बूटी मुलांडो की जड़ का इस्तेमाल किया जाता है जिस कारण इसकी कीमत काफी बढ़ जाती है

Mustang + कैप्सूल में इस जड़ी बूटी की मात्रा सामान्य Mustang कैप्सूल की तुलना में दो से ढाई गुना ज्यादा होती है


अस्वीकरण 

इस लेख की सामग्री व्यावसायिक चिकित्सा सलाह (professional medical advice), निदान (diagnosis) या उपचार (ट्रीटमेंट) के विकल्प के रूप में नहीं है।

  • चिकित्सीय स्थिति के बारे में किसी भी प्रश्न के लिए हमेशा चिकित्सीय(doctor कंसल्टेशन) सलाह लें।

उचित चिकित्सा पर्यवेक्षण (without proper medical supervision) के बिना अपने आप को, अपने बच्चे को, या किसी और का  इलाज करने का प्रयास न करें।

इसे भी पढ़ें– “टाइफाइड की जांच in हिंदी”

Information Compiled- by Dr. Vishal Goyal

Bachelor in Ayurvedic Medicine and Surgery

Post Graduate in Alternative Medicine MD (AM)

Email ID- [email protected]

Owns Goyal Skin and General Hospital, Giddarbaha, Muktsar, Punjab

“mustang capsule benefits in hindi पढने के लिए धन्यवाद…writer-

कृपया इन आर्टिकल्स को भी पढ़े–

१.”कमरदर्द का रामबाण इलाज़ हिन्दी में

२.”कब्ज़ के कारण, लक्षण व् इलाज़ हिन्दी में

३.”लिव 52 टेबलेट के सभी फायदे

४.”बढे हुए sgot तथा sgpt को कम करने के उपाए

Thanks to – https://www.flaticon.com/ for beautiful icons.


 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello