Tentex Forte Tablet Uses in Hindi

Tentex Forte Tablet Uses in Hindi | टेंटेक्स फोर्ट टैबलेट के फायदे व नुकसान

Tentex Forte Tablet Uses in Hindi: देश के सबसे प्रसिद्ध आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी हिमालया द्वारा निर्मित टेंटेक्स फोर्ट टेबलेट विशेष रुप से पुरुषों में काम उत्तेजना को बढ़ाने वाली बहुत ही बढ़िया आयुर्वेदिक औषधि है इस औषधि का इस्तेमाल सेक्स या यौन क्रिया को बेहतर बनाने के लिए बहुत सहायक है यह पेनिस या लिंग के Tissues मे मजबूती प्रदान करता है टेंटेक्स फोर्ट के इस्तेमाल से सेक्स ड्राइव में वृद्धि होती है मेन पावर बढ़ती है जिन लोगों मे सेक्स की इच्छा कम हो जाती है ऐसे व्यक्तियों के लिए टेंटेक्स फोर्ट का इस्तेमाल बहुत उपयोगी है यह शरीर में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन के लेवल को बढ़ाने में भी मददगार है इसके अलावा नपुंसकता आदि को दूर करने में भी प्रभावी है टेंटेक्स फोर्ट टेबलेट के निर्माण में शुद्ध आयुर्वेदिक प्राकृतिक जड़ी बूटियों तथा आयुर्वेदिक भस्मो का इस्तेमाल किया जाता है यह औषधियां संभोग प्रक्रिया मे सुधार कर पुरुषों को ज्यादा संतुष्टि प्रधान करती है

tentex forte price (टेंटेक्स फोर्ट टैबलेट price):

जो चाहें वो पढ़ें hide
2 हिमालय टेंटेक्स फोर्ट टैबलेट के फायदे (tentex forte uses in hindi)
दवा का नामटेंटेक्स फोर्टे टेबलेट
टेंटेक्स फोर्ट टेबलेट का मूल्य10 टेबलेट का मूल्य लगभग ₹70 है
निर्माता कंपनीहिमालया हर्बल हेल्थ-केयर लिमिटेड
मुख्य घटकगोक्षुर, अश्वगंधा, शिलाजीत, कपि-कच्छु

हिमालय टेंटेक्स फोर्ट टैबलेट के फायदे (tentex forte uses in hindi)

  • पुरुषों में काम इच्छा को बढ़ाकर सेक्स की प्रक्रिया में सुधार करने में मददगार है
  • नपुंसकता या स्तंभन जैसी सेक्स समस्याओं के इलाज के लिए फायदेमंद है
  • सेक्स हार्मोन यानी टेस्टोस्टेरोन के स्तर को बढ़ाने में सहायक है
  • कम हुई शुक्राणुओं की संख्या में वृद्धि करता है
  • Reproductive Organs यानी प्रजनन अंगों में रक्त के संचार को बढ़ाता है
  • अश्वगंधा जैसे घटक मौजूद होने के कारण मानसिक समस्याएं जैसे चिंता, अवसाद या डिप्रेशन आदि को दूर करने में भी बहुत मददगार है
  • शीघ्रपतन जैसी सेक्स समस्या में भी फायदेमंद है
  • Penis को मजबूती दे सेक्स क्षमता को बढ़ाने में सहायक है
  • शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है
  • शारीरिक तथा मानसिक कमजोरी दूर करने में भी मदद करता है
  • सेक्स ड्राइव को बढ़ाना टेंटेक्स फोर्टे टेबलेट का प्रमुख काम है

पुरुषों में पाई जाने वाली बांझपन (Male Infertility) की समस्या में भी उपयोगी है


टेंटेक्स फोर्ट टेबलेट के दुष्प्रभाव (Tentex Forte Tablet Side Effects in Hindi)

वैसे तो टेंटेक्स फोर्ट टेबलेट का इस्तेमाल लगभग सभी लोगों में सुरक्षित ही पाया गया है परंतु फिर भी जरूरत से ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल करने से नीचे लिखे गए कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं जैसे कि…

  • जी मिचलाना
  • उल्टी या घबराहट
  • सिरदर्द
  • दिल की धड़कन बढ़ना
  • ज्यादा पसीना आना
  • रक्तचाप बढ़ना
  • नींद की समस्या
  • गैस तेजाब आदि का बनना
  • एलर्जी इत्यादि

वैसे तो यह दुष्प्रभाव थोड़े समय में अपने आप ही ठीक हो जाते हैं 

परंतु अगर ज्यादा दिक्कत आए तो ऐसी स्थिति में तुरंत अपने चिकित्सक से सलाह मशवरा कर इसका इलाज करवाएं


टेंटेक्स फोर्ट टेबलेट के प्रमुख घटक (Tentex Forte Tablet Ingredients in Hindi)

पुरुषों की सेक्स पावर को बढ़ाने के लिए इस दवा में नीचे लिखी गई आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया गया है इनमें से कुछ प्रमुख घटक इस प्रकार है जैसे कि…

शिलाजीत

  • आयुर्वेद में शिलाजीत को रसायन माना गया है रसायन वह द्रव्य होता है जिसके इस्तेमाल से शरीर की सभी धातुओं जैसे रस, रक्त, मास, मेद, अस्थि, मज्जा, शुक्र आदि का विकास होता है
  • रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है योन शक्ति या सेक्स पावर को बढ़ाने में भी बहुत उपयोगी प्राकृतिक द्रव्य है

अश्वगंधा

  • अश्व यानी घोड़े की गंध वाली यह जड़ी बूटी शारीरिक, मानसिक तथा सेक्स की ताकत को बढ़ाने में बहुत उपयोगी है इसके उपयोग से कई प्रकार की मानसिक समस्याएं जैसे चिंता, तनाव, डिप्रेशन इत्यादि ठीक हो जाते हैं सेक्स पावर को बढ़ाने में भी अश्वगंधा का अहम रोल है

काऊहेज या वेल्वेत बीन (Cowhage/Velvet Bean)

  • कपिकच्छु काम उत्तेजना को बढ़ाने में बहुत मददगार है इसके नियमित इस्तेमाल से मस्तिष्क में खुशी या आनंद को बढ़ाने वाले हारमोंस के उत्पादन में बढ़ोतरी होती है रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है ओलिगोस्पर्मिया यानी शुक्राणुओं की संख्या का कम होना आदि की समस्या को दूर करने में बहुत उपयोगी है

गोक्षुर (गोक्षुरा के फायदे)

  • यह प्राकृतिक जड़ी बूटी शीघ्रपतन या स्तंभन जैसी सेक्स समस्याओं को दूर करने में बहुत उपयोगी है
  • इसके नियमित इस्तेमाल से पुरुष के प्रमुख जननांग लिंग के रक्त संचार में वृद्धि होती है यह वेसोडाइलेटर गुणों से युक्त होता है जिससे रक्त वाहिकाएं फैल जाती हैं जिसकी वजह से रक्त संचार बढ़ जाता है

ऊपर लिखी गई जड़ी बूटियों के अलावा सेक्स पावर को बढ़ाने वाली अन्य औषधियां जैसे कि…  

  • त्रिवंग भस्म 
  • कुमकुम 
  • अकरकरा 
  • मकरध्वज 
  • बला 
  • शाल्मली 

मरिचा इत्यादि का भी प्रयोग टेंटेक्स फोर्ट टेबलेट के निर्माण में किया जाता है


टेंटेक्स फोर्ट टेबलेट की खुराक मात्रा (tentex forte dosage per day)

वैसे तो किसी भी आयुर्वेदिक औषधि की खुराक उस व्यक्ति की उम्र तथा प्रकृति पर निर्भर करती है

  • फिर भी ज्यादातर मामलों में टेंटेक्स फोर्ट टेबलेट की 2 गोलियां सुबह तथा दो गोलियां शाम को खाना खाने के आधा घंटा पहले या बाद में कम से कम 4 से 6 हफ्तों के लिए यूज करने की सलाह दी जाती है

लंबी अवधि के लिए इस दवा का सेवन करने से पहले आयुर्वेदिक चिकित्सक से सलाह मशवरा करना बहुत जरूरी होता है

किसी भी सेक्स समस्या का सही समाधान अकेले इस दवा के प्रयोग से नहीं किया जा सकता है

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अन्य प्रकार की आयुर्वेदिक औषधियों का प्रयोग भी टेंटेक्स फोर्ट टेबलेट के साथ-साथ आयुर्वेदिक डॉक्टरों द्वारा किया जाता है


टेंटेक्स फोर्ट टेबलेट के सेवन से संबंधित जरूरी दिशा निर्देश (Tentex Forte Tablet Safety Instructions in Hindi)

  • टेंटेक्स फोर्ट टेबलेट को सीधी धूप तथा नमी वाली जगह पर Store नहीं किया जाना चाहिए
  • इस टेबलेट को फ्रीज भी नहीं किया जाना चाहिए
  • बच्चों तथा पालतू जानवरों से इस दवा की सुरक्षित दूरी बनाए रखना जरूरी है
  • टेंटेक्स फोर्ट टैबलेट के सेवन से पहले पैकेट पर लिखी हुई एक्सपायरी तिथि को अवश्य जांच लेना चाहिए
  • इस दवा को सामान्य कमरे के तापमान पर संग्रहित कर सकते हैं

Tentex Forte टैबलेट को यूज करने से पहले आयुर्वेदिक चिकित्सक से Consult जरूर करें


टेंटेक्स फोर्ट टेबलेट संबंधित जरूरी बातें (Warnings related with the use of tentex forte in hindi)

habits

टेंटेक्स फोर्ट टेबलेट की आदत नहीं पड़ती है 

alcohol

इस दवा के साथ शराब का सेवन करना सुरक्षित नहीं है 

disease

किसी भी अन्य बिमारी से पीडित होने पर सिर्फ अपने डॉक्टर की सलाह पर ही इस दवा का सेवन करना चाहिए 

driving

टेंटेक्स फोर्ट टेबलेट लेने के बाद ड्राइविंग करना पूरी तरह से सुरक्षित है 

pregnancy

प्रेग्नेंट महिलायों को इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए 

lactation

दूध पिलाने वाली महिलायों के लिए इस दवा के सेवन के बारे मे पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं है 

medicine

किसी भी अन्य दवा के साथ टेंटेक्स फोर्ट टेबलेट के सेवन से पहले अपने डॉक्टर से कंसल्ट करना जरूरी है 

food

किसी भी प्रकार के विशेष आहार के साथ इस दवा का इस्तेमाल कर सकते है


टेंटेक्स फोर्ट टेबलेट को खरीदने के ऑनलाइन लिंक (Online Purchase of Tentex Forte Tablet)

खरीदें टेंटेक्स फोर्ट टेबलेट-

tentex forte tablet uses in hindi

कैप्सूल टेंटेक्स रॉयल खरीदें-

tentex forte tablet uses in hindi


निष्कर्ष (tentex forte tablet uses in hindi)

यौनशक्ति या सेक्स पावर को कायम रखने के लिए आयुर्वेद में अनेक प्रकार की औषधीय मौजूद है इन औषधियों में हिमालया कंपनी की टेंटेक्स फोर्ट टेबलेट, टेंटेक्स रॉयल कैप्सूल तथा टेबलेट Confido बहुत प्रसिद्ध आयुर्वेदिक औषधियां है

  • पूरे भारतवर्ष में सेक्स समस्याओं के समाधान के लिए इन हर्बल आयुर्वेदिक दवाइयों का इस्तेमाल सबसे ज्यादा आयुर्वेदिक चिकित्सकों के द्वारा किया जाता है

ज्यादातर मामलों में इनके रिजल्ट बहुत बढ़िया आते हैं परंतु अगर किसी व्यक्ति को टेंटेक्स फोर्टे टेबलेट के इस्तेमाल से कोई फायदा अगर नहीं हो रहा है तो ऐसी स्थिति में किसी भी आयुर्वेदिक चिकित्सक या मुझसे मेरे व्हाट्सएप नंबर या ईमेल पते पर अपनी समस्या की पूरी जानकारी सांझा करके सही समाधान पाया जा सकता है

आयुर्वेदिक चिकित्सक होने के नाते आपकी समस्या के लिए जो भी सही उपचार होगा उसके बारे में आपको सही समाधान जरूर मिलेगा

“tentex forte tablet uses in hindi” पढने के लिए आपका धन्यवाद


टेंटेक्स फोर्ट टेबलेट शुद्ध प्राकृतिक आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से बनी हुई आयुर्वेदिक औषधि है यह प्रजनन अंगों में रक्त संचार को बढ़ाकर सेक्स पावर को बढ़ाता है

टेंटेक्स फोर्ट टेबलेट के सेवन के दौरान संतुलित आहार का सेवन करना बहुत जरूरी है

टेंटेक्स फोर्ट टेबलेट को खाना खाने से आधा घंटा पहले या बाद में कभी भी लिया जा सकता है ज्यादा जानकारी के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सक से सलाह मशवरा करना जरूरी है

जी नहीं, यह शुद्ध प्राकृतिक आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से बनी हुई हर्बल मेडिसिन है इसमें किसी भी प्रकार का स्टेरॉयड नहीं होता है

जी हां, टेंटेक्स फोर्ट टेबलेट का इस्तेमाल बूढ़े तथा जवान सभी कर सकते हैं यह दिमाग तथा शरीर को पुनर्जीवित करता है शरीर में उर्जा का संचार करता है

जी नहीं, टेंटेक्स फोर्ट का इस्तेमाल बच्चों के लिए बिल्कुल मना है

टेंटेक्स फोर्ट टेबलेट का सेवन हल्के गर्म दूध या गुनगुने पानी के साथ आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह अनुसार करना चाहिए

निर्धारित मात्रा में टेंटेक्स फोर्ट टेबलेट का इस्तेमाल चिकित्सक की देखरेख में करना बिल्कुल सुरक्षित है इसमें किसी भी तरह की अंग्रेजी दवाई का इस्तेमाल नहीं किया गया है

ऐसी अवस्था में जितनी जल्दी हो सके उस भूली हुई खुराक को ले लेना चाहिए, अगर अगली खुराक का समय हो गया है तो पिछले खुराक को छोड़ देना ही सही निर्णय हैं कोशिश करें कि इस दवा का प्रयोग नियमित रूप से बिना भूले ही करें

टेंटेक्स फोर्ट टेबलेट का रिजल्ट आने में कम से कम 4 से 6 सप्ताह का समय लगता है बाकी अलग-अलग स्थितियों में परिणाम आने का समय अलग अलग हो सकता है


अस्वीकरण 

इस लेख की सामग्री व्यावसायिक चिकित्सा सलाह (professional medical advice), निदान (diagnosis) या उपचार (ट्रीटमेंट) के विकल्प के रूप में नहीं है।

  • चिकित्सीय स्थिति के बारे में किसी भी प्रश्न के लिए हमेशा चिकित्सीय (doctor कंसल्टेशन) सलाह लें।

उचित चिकित्सा पर्यवेक्षण (without proper medical supervision) के बिना अपने आप को, अपने बच्चे को, या किसी और का  इलाज करने का प्रयास न करें।

इसे भी पढ़ें– “टाइफाइड की जांच in हिंदी”

Information Compiled- by Dr. Vishal Goyal

Bachelor in Ayurvedic Medicine and Surgery

Post Graduate in Alternative Medicine MD (AM)

Email ID- [email protected]

Owns Goyal Skin and General Hospital, Giddarbaha, Muktsar, Punjabwriter-

“tentex forte tablet uses in hindi पढने के लिए धन्यवाद…

कृपया इन आर्टिकल्स को भी पढ़े–

१.”कमरदर्द का रामबाण इलाज़ हिन्दी में

२.”कब्ज़ के कारण, लक्षण व् इलाज़ हिन्दी में

३.”लिव 52 टेबलेट के सभी फायदे

४.”बढे हुए sgot तथा sgpt को कम करने के उपाए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello