V wash uses in hindi

वी वॉश महिलायों के इस्तेमाल के लिए बेहतरीन प्रोडक्ट – V wash uses in hindi

वी वॉश क्या है कैसे इसे उपयोग करें ? (V wash uses in hindi)

जो चाहें वो पढ़ें hide
1 वी वॉश क्या है कैसे इसे उपयोग करें ? (V wash uses in hindi)
1.1 वी वॉश क्या है? (What is V wash in hindi)

नमस्कार दोस्तों, आज इस ब्लॉग पोस्ट में “V wash uses in hindiके बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे तथा V wash को कैसे प्रयोग किया जाता है, क्या इसके दुष्प्रभाव हैं, कितने दिनों तक इसका इस्तेमाल करना चाहिए, कौन-कौन सी समस्याओं में V wash फायदेमंद होता है इत्यादि, सभी प्रश्नों का जवाब इस पोस्ट में नीचे दिया गया है कृपया इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें तथा इसका लाभ उठाएं

ऐसा इसलिए है क्योंकि किसी भी चीज का इस्तेमाल करने से पहले उसके बारे में सही जानकारी होना बहुत ही जरूरी है इसीलिए आज हम “V wash uses in hindi” के बारे में सही व संपूर्ण जानकारी आपको प्रदान करेंगे


वी वॉश क्या है? (What is V wash in hindi)

V wash एक खास किस्म का हाइजीन या स्वच्छता से जुड़ा हुआ बेहतरीन मेडिकेटेड प्रोडक्ट है जिसका इस्तेमाल प्रमुख रूप से महिलाओं के जननांगों की स्वच्छता (Hygiene) को बनाए रखने के लिए किया जाता है

  • इसका निर्माण बकथार्न आयल तथा ट्री ऑयल से किया जाता है
  • यह स्त्रियों के प्रमुख जननांग वजाइना (Vagina) के पीएच लेवल (PH level) को सही बनाए रखता है

जिसकी वजह से वजाइना में होने वाली अनेक प्रकार की समस्याएं जैसे जलन, खुजली, ड्राइनेस (Dryness) इत्यादि नहीं होती है 

विशेषज्ञों का ऐसा मानना है कि V wash का प्रयोग जननांगों पर करना पूरी तरह से सुरक्षित तथा हाइजीन (Hygiene) युक्त है


वी वाश के घटक क्या है? (Ingredients of V wash in hindi)

V wash का प्रमुख घटक (key ingredients)

  • लैक्टिक एसिड 1.2 प्रतिशत डब्लू/वी

वी वॉश मे मौजूद अन्य घटक (Other ingredients)

  • Purified water (शुद्ध पानी)
  • Triethanolamine Lauryl Sulphate (ट्राईथेनलमाइन  लारिल सल्फेट)
  • Cocamidopropyl Betaine (कोकेमिडप्रोपय्ल  बिटैण)
  • PEG-7 Glyceryl Cocoate (PEG-7 ग्लाईसेरिल कोकैट)
  • Phenoxyethanol and Benzoic acid & Dehydroacetic Acid( फेनोक्सीएथेनॉल तथा बेंजोइक एसिड और डीहाइड्रोकैसेटिक एसिड)
  • Sorbitol (सॉर्बिटोल)
  • Hydroxypropyl Cellulose ( हाइड्रॉक्सीप्रोपिल सैलूलोज)
  • Polyquaternium-7
  • Fragrance (खुशबू) 
  • Hippophae Rhamnoides- Sea Buckthorn- Fruit Oil 
  • Sodium Hydroxide (सोडियम हाइड्रोक्साइड)  
  • Tea tree oil (टी ट्री ऑयल- Melaleuca alternifolia)

कृपया इनको भी पढ़े… 


वी वाश का इस्तेमाल क्यों करें? (Why to use V wash in hindi)

V wash का प्रमुख इस्तेमाल Vagina की स्वच्छता तथा इसके पीएच लेवल को सही व संतुलित रखने के लिए किया जाता है

  • Vagina का पीएच स्तर एक स्वस्थ महिला में 3.5 से 4.5 के बीच होता है औरतों के जननांग में एक प्राकृतिक सुरक्षात्मक लेयर होती है जो प्राकृतिक रूप से अम्लीय (Acidic) होती है

यह सुरक्षात्मक परत स्त्रियों के जननांगों को विभिन्न प्रकार के संक्रमण (Infections) से बचाती है तथा योनि में हमेशा कायम रहती है

परंतु कई स्थितियों में नहाने के दौरान ज्यादा साबुन के इस्तेमाल से यह परत टूट जाती है ऐसा साबुन के पीएच स्तर (PH level) के ज्यादा होने के कारण होता है

  • ऐसी स्थिति में V wash का प्रयोग वजाइना (Vagina) के पीएच स्तर को फिर से बहाल कर देता है 

यह वजाइना में गुड बैक्टीरिया यानी लैक्टोबैसिलस के विकास में सहयोग करता है तथा हानिकारक बैक्टीरिया की ग्रोथ को कम कर वजाइना को अनेक प्रकार के संक्रमण से बचाता है


वी वाश कैसे यूज़ करें ? (How to use V wash in hindi)

  • V wash को इस्तेमाल करने के लिए इसकी थोड़ी सी मात्रा को अपनी हथेली में निकाल ले तथा वजाइना के बाहरी क्षेत्र में अच्छी तरह से लगाएं 
  • कुछ मिनटों के बाद वजाइना को पानी से धो लीजिए तथा इसके बाद V wash wipes (V wash wipes in hindi) से उस क्षेत्र को अच्छी प्रकार से पोंछ लेना चाहिए

V wash का प्रयोग करते समय इस बात का ध्यान रखें कि यह जननांगों के ज्यादा अंदर ना जाए

Step by Step use of V wash-

  1. V wash की कुछ बूंदों को सबसे पहले अपनी हथेली पर डाले
  2. उसके बाद V wash को योनी पर हल्के हाथों से अच्छी प्रकार से लगाएं
  3. कुछ समय बाद साधारण पानी से वजाइना तथा उसके आसपास के क्षेत्र को धो लें
  4. ध्यान रखें कि वी वॉश का इस्तेमाल दिन में 1 बार से ज्यादा ना करें
  5. V wash का इस्तेमाल पीरियड्स के दौरान भी किया जा सकता है
  6. इसका प्रयोग केवल जनन अंगों के बाहरी क्षेत्र में ही करना चाहिए
  7. वजाइना को धोने के बाद उस क्षेत्र को V wash wipes से अच्छी प्रकार साफ कर लेना चाहिए

V wash का प्रयोग आप इस तरह से आसानी से कर सकते हैं


वी वाश का मूल्य क्या है? (v wash price use in hindi)

बाजार में उपलब्ध V wash की कीमत मात्रा के हिसाब से नीचे लिखी गई है जैसे कि…

  • 100 ml- V Wash Plus Intimate Hygiene Wash – 180 रुपए लगभग
  • 200 ml- V Wash Plus Intimate Hygiene Wash- 249 रुपए लगभग
  • 350 ml- V Wash Plus Intimate Hygiene Wash- 339 रुपए के लगभग
  • Extra Large (30 Count)- V Wash Wow Ultra-Thin Sanitary Napkins – कीमत 162 रुपए के लगभग

V wash की कीमतों मे थोड़ा परिवर्तन समय के अनुसार हो सकता है आप इन प्रोडक्ट को ऑनलाइन या बाजार से खरीद सकते हैं


वी वाश के फायदे (V wash benefits in hindi)

इसका प्रयोग करने से महिलाओं के गुप्त-अंग मे  निम्नलिखित फायदे होते हैं जैसे कि…

  • इसका इस्तेमाल योनि को साफ तथा स्वच्छ रखता है
  • V wash योनि से आने वाली दुर्गंध को दूर करता है
  • योनि के पीएच स्तर को सही (Between 3.5- 4.5) व् संतुलित रखने में बहुत मददगार है
  • इसके इस्तेमाल से वजाइना (Vagina) में होने वाले अनेक प्रकार के बैक्टीरियल संक्रमण दूर होते हैं
  • V wash का प्रयोग वजाइना में होने वाली ड्राइनेस (Dryness) को दूर करने में बहुत फायदेमंद है
  • वी वॉश का इस्तेमाल योनि में होने वाली जलन तथा खुजली (Itching) को दूर करता है

V wash योनि से होने वाली वाइट डिस्चार्ज की समस्या को दूर करने में भी बहुत फायदेमंद है


व वाश के नुकसान क्या है? (V wash side effects in hindi)

V wash का इस्तेमाल सभी स्त्रियों में लगभग सुरक्षित ही पाया गया है इसको इस्तेमाल करते समय यह बात का ध्यान रखें कि जरूरत से ज्यादा मात्रा मे इसका इस्तेमाल ना करें

  • इसका इस्तेमाल केवल योनि के बाहरी क्षेत्र को साफ करने के लिए होता है इसलिए योनि के अंदर इसे ज्यादा मात्रा में प्रवेश ना करने दें

बाकी प्रत्येक व्यक्ति की त्वचा भिन्न-भिन्न होती है इसलिए अगर किसी औरत को इसके इस्तेमाल से एलर्जी होती है तो ऐसी स्थिति में अपने चिकित्सक से सलाह मशवरा करने के बाद ही V wash का प्रयोग करना चाहिए


V Wash उपयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियां

  • वजाइना को धोने के लिए केवल साधारण जल का ही प्रयोग करें
  • अनेक प्रकार की अन्य सुगंधित साबुन का प्रयोग योनि (vagina) को धोने के लिए ना करें इससे योनि की पीएच लेवल गड़बड़ा सकती है
  • बार-बार योनि को धोना नहीं चाहिए, पूरे दिन में केवल एक से दो बार ही योनि को धोना चाहिए
  • सेक्सुअल समागम के बाद योनि को साफ साधारण पानी से जरूर धोना चाहिए
  • गुप्त-अंगो में होने वाले अनेक प्रकार के रोगों से बचने के लिए सेक्स की क्रिया के दौरान निरोध (Condoms) का इस्तेमाल जरूर करें
  • हर रोज अपने अंडरवियर को अच्छी प्रकार से धोकर धूप में सुखाना चाहिए
  • कोशिश करें कि बहुत ज्यादा तंग अंडरवियर ना पहना जाए
  • जनन-अंगों की स्वच्छता के लिए कॉटन का अंडरवियर इस्तेमाल करना ज्यादा अच्छा है
  • बच्चों में डायपर को समय-समय पर बदल देना चाहिए

जनन-अंगों के आसपास ज्यादा मात्रा में पाउडर का इस्तेमाल ना ही करें तो अच्छा है


घर पर वी वॉश बनाने का तरीका (How to make V Wash at home in hindi)

  1. एलोवेरा जेल का उपयोग योनि के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही बढ़िया है इससे किसी भी प्रकार का दुष्प्रभाव योनि में नहीं होता है
  2. बेकिंग सोडा का प्रयोग योनि की सफाई के लिए करना एक बहुत ही बढ़िया विकल्प है परंतु याद रखें ज्यादा मात्रा में बेकिंग सोडा का उपयोग ना करें
  3. नींबू की पत्तियों को पानी में उबालकर उससे योनि को साफ करना भी अच्छा उपाय है ऐसा इसलिए है क्योंकि नींबू की पत्तियों मे लेमोनेने नामक घटक बहुत सारे गुणों से युक्त होता है
  4. कैमोमईल तेल का प्रयोग योनि की दुर्गंध को दूर करने के लिए करना भी बढ़िया विकल्प है
  5. सेब के सिरके (Apple Cider Vinegar) की कुछ बूंदे नहाने वाले पानी में डालकर उससे भी योनि की सफाई की जा सकती है यह एक बहुत ही बढ़िया प्रकृतिक क्लींजर है
  6. योनि की दुर्गंध को दूर करने के लिए दही से भी योनि को धोने से फायदा होता है
  7. Tea tree oil की कुछ बूंदों को एक मग पानी में डालकर उससे भी योनि का प्रक्षालन करना फायदेमंद है
  8. Yogurt को कुछ देर के लिए वजाइना पर लगाएं तथा इसके 20 से 30 मिनट बाद वजाइना को धो लें इससे वजाइना से आने वाली दुर्गंध दूर हो जाती है

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल वजाइना की सफाई के लिए बहुत ही बढ़िया घरेलू उपाय है


वी वाश को कैसे स्टोर करें? (How to store V wash in hindi)

  • V Wash को कमरे में साधारण तापमान पर रखना चाहिए 
  • इसको फ्रिज में ना रखें तथा सीधी धूप से इसको बचाना चाहिए
  • इसके ऊपर लिखी गई एक्सपायरी तिथि को ध्यान से पढ़ें तथा अगर V wash एक्सपायर हो गया है तो उसका इस्तेमाल ना करें

ज्यादा लंबे समय तक अगर आप V Wash का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उसके लिए स्त्री रोग विशेषज्ञ से सलाह मशवरा जरूर करें


अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

Q वी वाश लगाने से क्या होता है?

A वी वाश स्त्रियों के जननांगों को स्वच्छ करने के लिए बनाया गया विशेष हाइजीन उत्पाद है जो वजाइना के पीएच स्तर को संतुलित कर उसमें होने वाली ड्राइनेस, खुजली तथा जलन को दूर करता है इसके साथ साथ वजाइना को अनेक प्रकार के बैक्टीरियल संक्रमण से भी सुरक्षित रखता है


Q व वाश कैसे यूज़ किया जाता है?

A इसके लिए थोड़ी सी मात्रा में वी वॉश को हथेली पर निकालकर योनि तथा उसके आसपास के क्षेत्र मे अच्छी प्रकार लगाकर कुछ ही मिनटों बाद साधारण स्वच्छ जल से योनि को धोया जाता है इसके बाद V wash wipes से उस क्षेत्र को पोन्छा जाता है


Q is vwash सुरक्षित?

A विशेषज्ञों के अनुसार औरतों में वी वाश का नियमित इस्तेमाल बिल्कुल सुरक्षित पाया गया है जबकि साबुन का ज्यादा इस्तेमाल योनि को नुकसान पहुंचा सकता है इससे वजाइना का पीएच स्तर बिगड़ सकता है


Q वी वॉश को हम दिन में कितनी बार इस्तेमाल कर सकते हैं?

A वी वॉश को 1 दिन में ज्यादा से ज्यादा दो बार इस्तेमाल किया जा सकता है


Q यह वी वॉश क्या है?

A यह ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल लिमिटेड कंपनी द्वारा बनाया गया एक लोशन है जिसका इस्तेमाल आमतौर पर जलन, खुजली तथा सूखापन दूर करने के लिए किया जाता है


Q क्या लड़के वी वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं?

A जी हां, लड़के इसका इस्तेमाल कर तो सकते हैं परंतु इस प्रोडक्ट को खासतौर पर महिलाओं के जननांगों को स्वस्थ रखने के लिए बनाया गया है 

स्त्रियों की अपेक्षा पुरुषों के जनन अंगों के पीएच स्तर में अंतर होता है इसलिए इसका इस्तेमाल महिलाओं को ही करना चाहिए, पुरुषों के लिए इंटिमेट वॉश का इस्तेमाल ठीक है


Q क्या वी वाश रोज इस्तेमाल करना ठीक है?

A जी बिल्कुल इस प्रोडक्ट का निर्माण हर रोज नियमित रूप से प्रयोग करने को ध्यान में रखकर ही किया गया है वी वॉश का नियमित प्रयोग वजाइना के पीएच को सही रखता है जिससे अनेक प्रकार के बैक्टीरियल संक्रमण से योनि की सुरक्षा होती है


Q वी वॉश का पीएच स्तर कितना है?

A वी वॉश का PH स्तर 3.5 है


Q क्या वी वॉश के साइड इफेक्ट्स होते हैं?

A वी वॉश का इस्तेमाल सभी स्त्रियों में लगभग सुरक्षित पाया गया है परंतु कुछ मामलों में वी वॉश प्लस liquid wash 350ml के इस्तेमाल से रैशेज तथा सिरदर्द जैसे सामान्य दुष्प्रभाव हो सकते हैं 

बाकी भिन्न भिन्न प्रकार की त्वचा होने के कारण किसी व्यक्ति विशेष को इससे सामान्य अलर्जी भी हो सकती है


Q कौन सा बेहतर है वी वॉश या क्लीन एंड ड्राई?

A क्लीन एंड ड्राई तथा वी वॉश दोनों ही प्रोडक्ट बहुत अच्छे हैं जो हमारे शरीर के पीएच लेवल को संतुलित करने में फायदेमंद होते हैं


Q इंटीवाश क्या होता है?

A इंटीवाश (Intiwash) Liquid बिना डॉक्टर की प्रिसक्रिप्शन के मिलने वाला आधुनिक मेडिकेटेड प्रोडक्ट है जिसमें मुख्य रूप से टी ट्री ऑयल तथा लैक्टिक एसिड इत्यादि होते हैं तथा जिसका मुख्य इस्तेमाल जननांगों की स्वच्छता के लिए किया जाता है


वी वाश खरीदने के लिए ऑनलाइन एफिलिएट लिंक –

. VWash Plus Expert Intimate Hygiene, With Tea Tree Oil, Liquid Wash Prevents Dryness, Itchiness And Irritation, Balances PH, Paraben Free, 200 ml-२.VWash Plus Expert Intimate Hygiene Wash, 350 ml, Prevents Itching, irritation & dryness, No Paraben & SLS, Suitable For All Skin Types, For Daily Use-३. VWash Plus Intimate Hygiene Wash – 100 ml (Pack of 2)-


निष्कर्ष (V wash uses in hindi) 

आजकल की भागदौड़ वाली व्यस्त जिंदगी में बहुत सी महिलाएं अनेक प्रकार के जनन अंगों से संबंधित रोगों से पीड़ित है इसमें प्रमुख रूप से सफेद पानी की शिकायत, जलन, खुजली तथा योनि का ड्राई होना शामिल है 

ऐसी स्थिति में कम समय में योनि की स्वच्छता को कायम रखने तथा अनेक प्रकार के रोगों से गुप्त अंगो को बचाने के लिए V Wash का इस्तेमाल बहुत बढ़िया (V wash uses in hindi) विकल्प है इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है इसको रोजाना नहाते समय इसे प्रयोग किया जा सकता है

“V wash uses in hindi” आर्टिकल के माध्यम से इस प्रोडक्ट के सभी फायदों को विस्तार से बताया गया है कृपया इसे ध्यान से पढ़ें तथा आगे शेयर करें


अस्वीकरण (V wash use in hindi)

इस लेख की सामग्री व्यावसायिक चिकित्सा सलाह(professional medical advice), निदान(diagnosis) या उपचार(ट्रीटमेंट) के विकल्प के रूप में नहीं है।

  • चिकित्सीय स्थिति के बारे में किसी भी प्रश्न के लिए हमेशा चिकित्सीय(doctor कंसल्टेशन) सलाह लें।

उचित चिकित्सा पर्यवेक्षण(without proper medical supervision) के बिना अपने आप को, अपने बच्चे को, या किसी और का  इलाज करने का प्रयास न करें।

इसे भी पढ़ें– “टाइफाइड की जांच in हिंदी”

Information Compiled- by Dr. Vishal Goyal

Bachelor in Ayurvedic Medicine and Surgery

Post Graduate in Alternative Medicine MD (AM)

Email ID- [email protected]

Owns Goyal Skin and General Hospital, Giddarbaha, Muktsar, Punjabwriter-

V wash uses in hindi पढने के लिए धन्यवाद…

कृपया इन आर्टिकल्स को भी पढ़े-

१.”कमरदर्द का रामबाण इलाज़ हिन्दी में

२.”कब्ज़ के कारण, लक्षण व् इलाज़ हिन्दी में

३.”लिव 52 टेबलेट के सभी फायदे

४.”बढे हुए sgot तथा sgpt को कम करने के उपाए


 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello