बीकासूल कैप्सूल खाने से क्या फायदे होते हैं

जानिये बीकासूल कैप्सूल खाने से क्या फायदे होते हैं

बीकोस्यूल्स (BECOSULES) कैसे काम करता है?

बीकोस्यूल्स का इस्तेमाल शरीर में मल्टीविटामिन की कमी को पूरा करने के लिए किया जाता है। इसका सेवन कई प्रकार की समस्या या बीमारी जैसे एक्ने, हेयर लॉस, एनीमिया, मसल्स क्रैंप और डायरिया जैसी बीमारी से निजात पाने के लिए किया जाता है।

कई बार डॉक्टर शरीर में विटामिन बी12 की कमी होने पर, हाई कोलेस्ट्रोल होने की स्थिति में बीकोस्यूल्स देते हैं।

  • खाद्य पदार्थों के सेवन से यदि किसी को संपूर्ण मात्रा में पोषक तत्व नहीं मिलते हैं तो उस स्थिति में व्यक्ति को यह दवा दी जाती है।

बीकोस्यूल्स की गोली को विटामिन बी 12, बी 1, बी2, बी6, बी3 व फॉलिक एसिड के साथ विटामिन सी (C) और कैल्शियम पेंटोथिनेट के मिश्रण से तैयार किया जाता है।


इन विटामिन के हमारे शरीर पर प्रभाव –

बी 12- यह विटामिन शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं और डीएनए बनाने के लिए जिम्मेदार होता है। इसके अलावा, यह मस्तिष्क और तंत्रिका कोशिकाओं को मजबूत करने का भी काम करता है। 

बी 1 –यह विटामिन नसों के बचाव में सहायक होता है।शारीरिक शक्ति को बढ़ाता है।हृदय रोगों से सुरक्षा करता है।इस विटामिन से हमारी पाचन क्रिया मज़बूत होती हैं।लाल रक्त कोशिकाओं को बढ़ाने में सहायक होता है।

बी 2- इस विटामिन की मदद से सिर दर्द और माइग्रेन जैसी बीमारी को दूर कर सकते हैं।आंखों को स्वस्थ बनाने में मददगार होता है । एनीमिया होने से रोकता है।

कैंसर से बचाव में प्रभावी है। बालों और त्वचा के लिए फायदेमंद है 

बी 3-  “नियासिन” (Niacin) के नाम से भी जाना जाता है. इस विटामिन के स्वास्थ्य लाभों की एक लंबी लिस्ट है. यह आपके तंत्रिका तंत्र, पाचन तंत्र (Digestion System) और त्वचा को हेल्दी रखने में मदद करता है. ये भोजन को ऊर्जा में बदलने और इसे स्टोर करने में भी मददगार है.

बी 6- बॉडी को फिट और हेल्दी बनाए रखने में बहुत ही लाभकारी है. विटामिन बी-6 की मदद से आपका मूड, भूख, नींद और सोच काफी बेहतर होती है.

इतना ही नहीं, विटामिन बी-6 आपको संक्रमण से लड़ने, भोजन को ऊर्जा में बदलने और रक्त को आपके शरीर के सभी कोनों तक ऑक्सीजन ले जाने में मदद करता है.

विटामिन सी- हमारे शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए बहुत से विटामिन्स और मिनरल्स की जरूरत पड़ती है

  • पुराने रोग के जोखिम को कम करता है 
  • उच्च रक्तचाप को कंट्रोल करने में मदद करता है 
  • हृदय रोग के जोखिम को कम कर सकता है 
  • यूरिक एसिड के स्तर को कम करता है 
  • आयरन की कमी को रोकने में मदद करता है

आइए जानते हैं विटामिंस की कितनी मात्रा से यह सब मिश्रण मिलाकर बीकासूल तैयार किया जाता है ?बीकासूल कैप्सूल खाने से क्या फायदे होते हैं

बीकोस्यूल्स में विटामिन बी1 (थायमीन) 10 एमजी,

  • विटामिन बी2 (रिबोफ्लेविन) 10 एमजी,
  • विटामिन बी 3 (नियासिनामाइड) 100 एमजी,
  • विटामिन बी 6 (फाइरिडॉक्सीन) 3 एमजी,
  • विटामिन बी7 बायोटीन 100 एमसीजी,
  • विटामिन बी 9 (फॉलिक एसिड) 1.5 एमजी,
  • विटामिन बी 1 (साइनोकोब्लेमिन),
  • विटामिन ए,
  • विटामिन सी (एसकोर्बिक एसिड) 150 एमजी,
  • कैल्शियम पेंथोथिनेट (50 एमजी) का इस्तेमाल कर इस दवा को तैयार किया जाता है।

“बीकासूल कैप्सूल खाने से क्या फायदे होते हैं” आगे पढ़े


बीकोस्यूल्स (Becosules) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

बीकोस्यूल्स का इस्तेमाल कुछ खास प्रकार की बीमारी के साथ समस्याओं के उपचार के लिए किया जाता है।

जैसे कि;

  • ओरल अल्सर,
  • हिपेटोबिलेरी ट्रैक्ट डिजीज (Hepatobiliary tract disease),
  • ग्लॉस्सिटिस,
  • स्सटोमैटेटिस,
  • हिलिओसिस (Cheilosis),
  • एलोपीसिया (alopecia),
  • एक्ने,
  • खराब खानपान के कारण उत्पन्न समस्याएं जैसे शराब पीने के कारण,
  • डायबिटीज और ओबेसिटी के साथ उम्र बढ़ने में इसका इस्तेमाल होता है।

बीमारी के कारण शरीर में होने वाले बदलाव जैसे फेब्रिल इलनेस (febrile illness), बुखार, क्रॉनिक इंफेक्शन, सर्जरी के बाद, फ्रैक्चर की स्थिति में इसका उपयोग किया जाता है।

इसके अलावा डायरिया, मालन्यूट्रिशन और लगातार वजन गिरने के कारण शरीर को न्यूट्रिएंट्स न मिल पाने के कारण इस दवा का इस्तेमाल किया जाता हैं।

इस दवाई के कुछ पॉजिटिव और नेगेटिव इफेक्ट भी हमारे हमारे शरीर पर पढ़ते हैं

जो की नीचे दिए गए है।

पॉजिटिव इफेक्ट-

मुख्य लाभ:

  • 1. शरीर में कोलेजन के उत्पादन को बढ़ावा देता है.
  • 2. चयापचय प्रक्रिया को बढ़ाता है.
  • 3. ऊतकों की मरम्मत की सुविधा देता है.
  • 4. गले में खराश, मुंह के छाले, समय से पहले बालों के पकने के मामले में उपयोगी.
  • 5. मधुमेह मेलेटस, शराबी, सर्जरी से उबरने वाले लोगों के लिए फायदेमंद है।

अन्य लाभ-

  • विटामिन बी की कमी को पूरा करने में 
  • विटामिन बी 1 की कमी को पूरा करने में
  • विटामिन बी 12 की कमी को पूरा करने में
  • विटामिन सी की कमी को पूरा करने में

विटामिन बी 3 की कमी को पूरा करने में


नेगेटिव इफेक्ट 

  • 1. मतली या उलटी
  • 2. दस्त
  • 3. सिरदर्द
  • 4. फ्लशिंग
  • 5. त्वचा का लाल होना
  • 6. पेट में ऐंठन
  • 7. पेट खराब
  • 8. सीने में जलन इतियादी

बिकासुल कैप्सूल का उपयोग बच्चे कर सकते हैं?

हाँ, यह डॉक्टर के कहने पर बच्चों को दी जा सकती है पर इसे छोटे बच्चों को देने की सलाह नहीं दी जाती है क्यूंकि ये मुँह से ली जाने वाली कैप्सूल है। इसलिए यह छोटे बच्चे के लिए खतरनाक हो सकती है। यह बच्चों में विटामिन B और विटामिन C की कमी को पूरा करती है।बीकासूल कैप्सूल खाने से क्या फायदे होते हैं


अस्वीकरण (बीकासूल कैप्सूल खाने से क्या फायदे होते हैं)

  • इस आर्टिकल में बताई गई बातें, उपचार के तरीके व खुराक की जो भी सलाह दी जाती है वह सब हेल्थ स्पेशलिस्टस के अनुभव पर आधारित होती है 

किसी भी मशवरे को अपनाने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर कर ले, सेहत से जुड़े हुए आर्टिकल्स आपको अपने आप अपनी मर्जी से दवाइयां लेने की सलाह नहीं देते


Information Compiled- by Dr Vishal Goyal

shilajit ke fayde- shilajit benefits in hindi

Bachelor in Ayurvedic Medicine and Surgery

Post Graduate in Alternative Medicine MD(AM)

Email ID- [email protected]

Owns Goyal Skin and General Hospital, Giddarbaha, Muktsar, Punjab

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello