गिंकगो बिलोबा वृक्ष करीब 25 करोड़ वर्ष पहले उत्पन्न हुआ था तथा यह मान्यता है कि एक वृक्ष की अनुमानित आयु 1000 वर्ष होती है। आधुनिक विज्ञान इस प्राचीन वृक्ष के बहुमुखी गुणों की खोज में लगा है विशेषतः यह कैसे हमारे दिमाग को सक्रिय तथा सतर्क रखता है व उसे बूढ़ा होने से बचाता है।
गिंकगो बिलोबा वृक्ष के कुछ ऐतिहासिक तथ्य :
दूसरे विश्व युद्ध के अन्तिम समय 6 अगस्त 1945 को हिरोशिमा शहर में एटम बम गिरा। सितम्बर 1945 में उस स्थान के आस पास के वनस्पति-जगत का परीक्षण किया गया।
- बची हुई सम्पदा में पाया गया कि छ: गिंकगो बिलोबा वृक्ष अपने स्थान पर सुरक्षित खड़े हुए हैं। ये वृक्ष, जहाँ बम गिरा था, उसके बहुत ही नज़दीक थे तथा उन्हे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ व इतना ही नहीं फिर उनमें अंकुर फूटे तथा ये आज भी जीवीत हैं।
- मानव-जाति को मिला यह सबसे पुराना वृक्ष वनस्पति शिक्षा में एक विशेष सम्मानजनक स्थान रखता है। इस वृक्ष का आश्चर्यचकित लचीलापन तथा इसकी दृढ़ता इसे विशेष स्थान देता है।
इस वृक्ष में कीट-पतंगों, बैक्टेरिया तथा प्रदूषण से लड़ने की अपार क्षमता है जिनके कारण बहुत सी प्राजतियाँ लुप्त हो गई हैं। नश्वर न होने वाला व अद्भुद गुणों से भरे इस वृक्ष को बहुत से लोग “आशा के प्रतीक” के रूप में देखते हैं।
गिंको बिलोबा (Ginkgo Biloba) के फायदे :
गिंको बिलोबा (Ginkgo Biloba) एक पौधा है जिसके पत्तियाँ स्वास्थ्य के लिए उपयोगी हो सकती हैं, और इसके कई स्वास्थ्य लाभ हो सकते हैं। यहां गिंको बिलोबा के कुछ स्वास्थ्य लाभों के बारे में हिंदी में जानकारी दी गई है:
1.सिरदर्द का उपचार (Migraine Treatment):
गिंको बिलोबा में मौजूद गिंकोलाइड और टेरपेनॉयड कंपाउंड्स किसी प्रकार के सिरदर्द को कम करने में मदद कर सकते हैं।
2.स्मृति और मानसिक ताकत को बढ़ावा (Enhanced Memory and Cognitive Function):
गिंको बिलोबा मानसिक ताकत और याददाश्त को सुधारने में मदद कर सकता है, खासकर जब यह बुढ़ापे के साथ साथी होता है।
3.नाड़ी-रोगों की सुरक्षा (Cardiovascular Health):
इसका उपयोग कार्डियोवैस्कुलर स्वास्थ्य की सुधारने के लिए किया जा सकता है, क्योंकि यह रक्त-प्रवाह को बेहतर बना सकता है और हृदय के स्वास्थ्य को सुधार सकता है।
4.एंटीऑक्सीडेंट प्रोपर्टीज (Antioxidant Properties):
गिंको बिलोबा में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट प्रोपर्टीज शरीर को मुक्त कर सकती हैं और कुछ बीमारियों से बचाव कर सकती हैं.
5.सुन्दर त्वचा (Skin Health):
गिंको बिलोबा के एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा को स्वस्थ और युवान दिखने में मदद कर सकते हैं.
कृपया ध्यान दें कि गिंको बिलोबा के सुप्लीमेंट का उपयोग केवल डॉक्टर की सलाह पर करें, खासकर यदि आप किसी और दवा या स्वास्थ्य समस्याओं के इलाज में शामिल हैं। सुरक्षित और उपयोगी होने के लिए हमेशा एक व्यक्तिगत स्वास्थ्य केयर प्रोवाइडर की सलाह लें।
गिंकगो बिलोबा से स्वास्थ्य लाभ (ginkgo biloba uses in hindi):
आज प्रचार माध्यम से गिंकगो के बारे में जानकारी की कोई कमी नहीं है-जैसे कुछ समय पहले इसके कामोत्तेजक गुणों के बारे में सुझाव दिये गए ! आज उत्तर अमेरिका तथा युरोप में यह एक बहुत ही प्रचलित नैसर्गिक उपचार है।
- हमारे शरीर के अन्य भागों के मुकाबले हमारे मस्तिष्क की कोशिकाओं में नाजुक तेलों की मात्रा अधिक होने से यह ज़्यादा संवेदनशील होता है जिससे ये जल्दी बूढ़ा होता है।
- गिंकगो बिलोबा मस्तिष्क तथा कोशिकाओं की दीवारों को स्थिरिकरण करते हुए तथा फ्री-रैडिकल्स, जो नाजुक कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाता हैं, को शरीर से बाहर निकाल फेंकने में सहयोगी है।
- यह हमारे मस्तिष्क को शर्करा तथा ऑक्सिजन की शक्ति देते हुए दुरुस्त रखता है।
इतिहास गवाह है कि यह सबसे प्राचीन वृक्ष है जिसे औषधी के रूप में लगातार इस्तेमाल किया जा रहा है। आज इसके अधिक प्रचलन का कारण है इसका हमारे सोचने की प्रक्रिया में काम करना तथा हमारी यादाश्त सम्बन्धि प्रक्रिया को दुरुस्त करना, विशेषकर उन लोगों के लिये जो किसी सदमे का शिकार हुए हैं।
आज बहुत से अध्ययन यह पुष्टि करते हैं कि गिंकगो से निकले तत्व हमारे पूरे शरीर में तरल पदार्थों को परिचालित करते हैं तथा मस्तिष्क, हृदय, महत्वपूर्ण अंगों तथा शरीर के अन्तिम सिरों में खून तथा ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाते हैं।
फॉरएवर का गिंकगो प्लस:
फॉरएवर के गिंकगो प्लस में गिंकगो बिलोबा के साथ-साथ चीन के जड़ी-बूटी विज्ञान में बहुत ही सम्मानित तथा अपने शक्तिवर्धक गुणों के लिए प्रचलित तीन अन्य जड़ी- बूटियों का मिश्रण है।
ये हैं रेशी मशरुम, शीसान्द्रा बैरीज तथा क्युरड फो-टी। इन चारों अद्भुत नैसर्गिक पदार्थों को समन्वित करते हुए, एफ. एल. पी ने प्राकृतिक गुणों से भरपूर “फूड फॉर थॉट” तैयार किया है जो कोई और नहीं कर सकता।
इन तत्वों की कार्यशैली:
- गिंकगो बिलोबा से निकले तत्व मस्तिष्क में होने वाले प्रहार से बचा सकते हैं। यह एन्टीऑक्सीडेंट होने के नाते मस्तिष्क को स्वस्थ रखता है और ऑक्सिजन की कमी नहीं होने देता।
- रेशी मशरुम अकड़न और ऐंठन को रोकने, रक्तचाप को संतुलित रखने, फ्री रैडिकल्स से लड़ने, कोलेस्ट्रॉल को कम करने तथा जीवन प्रणाली को सुचारु रखने में मददगार होती है।
- शीसान्द्रा के गुण रोग प्रतिकार शक्ति को सुदृढ़ करने, शरीर की कार्यशैली को प्राकृतिक तथा संतुलित करने, यात्रा के समय जी घबराने, वातावरण में फैले रोगों से बचाव तथा शर्करा तथा रक्तचाप में सहायक होते है।
- क्यूरड फो-टी एक मानी हुई चीनी जड़ी-बूटी है जो वृद्धावस्था के चिन्हों से बचाव करती है। यह भी माना जाता है कि यह प्रजनन क्रिया बढ़ाती है, पौरुषता तथा शक्तिवर्धन देती है तथा रक्तचाप तथा खून जमा होने के कारण हुए हृदय रोगों से बचाव कर सकती है।
हमें कभी न कभी थोड़ा “फूड फॉर थॉट” लेने की ज़रूरत पड़ती है और फॉरएवर गिंकगो प्लस एक उत्तम “नाश्ता” है।
अगर थोड़े से शब्दों में कहें तो फॉरएवर गिंकगो प्लस में समाविष्ट तत्व यह सब कर सकते है :
मानसिक थकान तथा कमज़ोर याददाश्त को ज़्यादा रक्त प्रवाह करके सुचारु कर सकते हैं।
- शरीर में रक्त प्रवाह (चिलब्लेन्स-अत्याधिक ठंड के कारण हाथ-पैरों के निर्जीव होने तथा सूजन होने) को प्राकृतिक तरह से प्रवाहित कर सकते हैं।
- एक शक्तिवर्धन काम करते हैं।
- 50:1 पत्तों से सत्व का अनुपात है।
पोषक तत्वों के बाज़ार में फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट्स के फॉरएवर गिकगो प्लस को आज लोग सबसे अधिक पसन्द करते हैं क्योंकि हमने इसके जाने-माने तत्त्वों को सबसे शुद्ध रूप से आपके सामने प्रस्तुत किया है।