homeopathic medicine for kidney stone in hindi: गुर्दे की पथरी जिसे Urolithiasis/ Nephrolethiasis भी कहते हैं आजकल हजारों व्यक्ति इस समस्या से जूझ रहे हैं
- गुर्दे की पथरी (Renal stone) के कारण मरीज को पेट के निचले हिस्से में बहुत अत्यधिक पीड़ा को सहन करना पड़ता है
- इसको (Renal stone) गुर्दे से निकालने के लिए आधुनिक चिकित्सा विज्ञान में कोई विशेष दवाई उपलब्ध नहीं है
- परंतु अन्य चिकित्सा पद्धतियां जैसे होम्योपैथी तथा आयुर्वेद में गुर्दे की पथरी के उपचार के लिए अनेकों औषधियां उपलब्ध है
जिनका सेवन सही प्रकार से करने से गुर्दे की पथरी के रोगी को बहुत लाभ मिलता है
गुर्दे की पथरी मे प्रयोग होने वाली प्रमुख होम्योपैथिक औषधियां (homeopathic medicine for kidney stone in hindi)…
1. R 27 Renal calculi drops by Dr Reckeweg…
उत्पादक कंपनी- Dr Reckeweg
साल्ट /सामग्री-
- Berberis Vulgaris
- Lycopodium Clavatum
- Acidum Nitricum
- Sarsaparilla
- Calculi Renales
- Rubia Tinctorum
पैकिंग मात्रा- 22 ml (मिलीलीटर)
- खरीद मूल्य- 200 से 250 रुपए लगभग
- कहां से खरीदे- होम्योपैथिक मेडिकल स्टोर्स पर उपलब्ध है
- Storage- सामान्य तापमान पर
Also Read-“थायराइड रोग के कारण, लक्षण, निदान व् उपचार”
R 27 by Dr Reckeweg की मात्रा व इस्तेमाल का तरीका…
यह होम्योपैथिक दवा गुर्दे की पथरी (Renal stone) के लिए सबसे उत्तम मानी जाती है इसका सेवन कुछ दिन करने से गुर्दे की पथरी से छुटकारा मिल जाता है
होम्योपैथिक चिकित्सक (Homeopathic doctors) इस दवा का इस्तेमाल कई वर्षों से गुर्दे की पथरी को निकालने में बहुत ही सफलता पूर्वक कर रहे हैं
R 27 दवा की मात्रा व इस्तेमाल का तरीका नीचे लिखा गया है
वयस्कों व बुजुर्गों के लिए (Adults & Old age people)…
बीमारी (disease) | गुर्दे की पथरी (Renal stone) |
खाना खाने के बाद या पहले | खाने से आधा घंटा पहले |
अधिकतम मात्रा (maximum dose) | 15 से 20 बूंद |
दवा लेने का माध्यम (route) | मुख (oral ) के द्वारा |
कितनी बार लेनी है | दिन में तीन बार |
अवधि (period) | डॉक्टर के निर्देशानुसार |
अन्य निर्देश (other recommendations) | डॉक्टर की सलाह अनुसार |
महिलाओं में- R 27 दवा की मात्रा व इस्तेमाल का तरीका महिलाओं में भी पुरुषों के सामान ही होता है
R 27 के दुष्परिणाम(Side effects)…
- इस दवा के साइड इफेक्ट्स ना के बराबर होते हैं ज्यादातर मामलों में यह बिल्कुल सुरक्षित दवाई है
विशेष ध्यान दे…
- R 27 होम्योपैथिक ड्रॉप्स का इस्तेमाल गुर्दे की पथरी जोकि Calcium Oxalate प्रकार की होती है ऐसे मामलों में ज्यादातर किया जाता है
- बाकी दवा का इस्तेमाल कैसे तथा कब तक करना है यह सब बातें होम्योपैथिक चिकित्सक के दिशा निर्देशों पर निर्भर करती है
- ऐसा इसलिए है क्योंकि प्रत्येक मरीज के लक्षण, उसकी आयु, रोग का इतिहास, उसकी प्रकृति अलग-अलग होती है
इसलिए दवाई का सही इस्तेमाल रोगी के परीक्षण के बाद चिकित्सक के द्वारा ही सही रूप से किया जा सकता है
- 5 MM आकार तक की गुर्दे की पथरी सामान्यता दवाइयों का सही इस्तेमाल करने से निकल जाती हैं परंतु इससे बड़े आकार की पथरी को निकालने के लिए कई बार शल्य चिकित्सा (Surgery) का सहारा लेना पड़ता है
ज्यादा जानकारी के लिए अपने चिकित्सक से सलाह मशवरा जरूर करें
2. Berberis Vulgaris mother tincture…
- गुर्दे की पथरी को निकालने के लिए बर्बेरिस वल्गैरिस (berberis vulgaris) एक सुप्रसिद्ध होम्योपैथिक दवा है
- इस दवा का इस्तेमाल कई वर्षों से होम्योपैथिक चिकित्सकों द्वारा गुर्दे की पथरी के इलाज के लिए सफलतापूर्वक किया जा रहा है
- यह दवा पथरी के आसपास एक परत (layer) बनाकर उसको बाहर निकालने में बहुत कारगर है
इस दवाई के इस्तेमाल से पथरी चकनाचूर हो कर धीरे धीरे गुर्दे से बाहर निकल जाती है
Berberis Vulgaris की मात्रा व इस्तेमाल का तरीका…
- इस दवा को 15 से 20 बूंद एक चौथाई गुनगुने पानी के गिलास में डालकर दिन में दो से तीन बार खाना खाने से कम से कम आधा घंटा पहले लगातार 1 से 2 महीने के लिए इस्तेमाल किया जाता है
सही परिणाम प्राप्त करने के लिए होम्योपैथिक चिकित्सक से मशवरा करना बहुत जरूरी है
Note…
इस दवाई का इस्तेमाल अकेले या R 27 ड्रॉप्स के साथ चिकित्सक के निर्देशानुसार किया जा सकता है
Must Read–“anxiety meaning in hindi- एंग्जाइटी जाने कारण, लक्षण, उपचार व सम्पूर्ण जानकारी”
3. Lycopodium clavatum…
गुर्दे की पथरी के मामले में मरीज को पेट के निचले हिस्से में बहुत अत्यधिक पीड़ा होती है
- कई बार लाल रंग का पेशाब या पेशाब में खून (Hematuria) आता है
ऐसे मामलों में Lycopodium होम्योपैथिक दवा का इस्तेमाल करने से मरीज को बहुत लाभ मिलता है
इस दवा का इस्तेमाल होम्योपैथिक चिकित्सक के निर्देशानुसार करना चाहिए
“homeopathic medicine for kidney stone in hindi” please share it maximum…
4. Rubia Tinctorum…
- यह होम्योपैथिक दवा विशेषकर गुर्दे की पथरी (Renal stone) अगर यूरिनरी ब्लैडर (Urinary bladder) में हो उसको निकालने के लिए बहुत ही कारगर है
इस दवा का इस्तेमाल होम्योपैथिक चिकित्सक की सलाह अनुसार कर इसका सही लाभ प्राप्त करें
5. Sarsaparilla…
- गुर्दे की पथरी के कारण होने वाली अत्यधिक पीड़ा को आराम देने के लिए यह होम्योपैथिक दवा भी बहुत कारगर है
इस दवा का इस्तेमाल चिकित्सक के दिशा निर्देश अनुसार करने से गुर्दे की पथरी के रोगी को बहुत लाभ मिलता है
Note-
- R 27 ड्रॉप्स में ऊपर लिखी सभी प्रमुख होम्योपैथिक औषधियां डाली गई है
- इसलिए यह कंबीनेशन R 27 ड्रॉप्स को गुर्दे की पथरी के इलाज के लिए बहुत ही कारगर औषधि बना देते हैं
मेरी राय(My opinion)-
हमने इन होम्योपैथिक औषधियों की मदद से अनेकों गुर्दे की पथरी के रोगियों का सफलतापूर्वक इलाज किया है
- हमने पाया है कि सही परहेज तथा दवाई का इस्तेमाल करने से गुर्दे की पथरी के रोगी को बहुत लाभ मिलता है
- गुर्दे की पथरी के रोगी को दूध तथा दूध से बने उत्पाद, टमाटर, प्रोटीन वाले खाद्य पदार्थ के सेवन से बचना बहुत जरूरी है
- इसके साथ साथ दिन में 4 से 5 लीटर पानी पीना बहुत जरूरी है
पानी के सेवन से यूरिनरी ब्लैडर में प्रेशर बढ़ने से गुर्दे की पथरी जल्दी निकल जाती है
R 27 ड्रॉप्स के साथ Berberis Vulgaris ड्रॉप्स का इस्तेमाल करने से किडनी स्टोन (Renal stone) में लाभ ओर अधिक मिलता है
Also Read-
“diabetes in hindi-डायबिटीज के कारण, लक्षण, निदान व उपचार”
अस्वीकरण (homeopathic medicine for kidney stone in hindi)…
इस आर्टिकल में बताई गई बातें, उपचार के तरीके व खुराक की जो भी सलाह दी जाती है वह सब हेल्थ स्पेशलिस्टस के अनुभव पर आधारित होती है
किसी भी मशवरे को अपनाने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर कर ले, सेहत से जुड़े हुए आर्टिकल्स आपको अपने आप अपनी मर्जी से दवाइयां लेने की सलाह नहीं देते
सन्दर्भ-
https://www.homeopathicdoctor.co.in/5-best-homeopathic-medicines-for-kidney-stones/–Berberis Vulgaris in Renal stone
https://hpathy.com/cause-symptoms-treatment/treatment-of-kidney-stones/–Lycopodium clavatum role in renal calculi
https://ghareluremedy.in/dr-reckeweg-r27-kidney-stone-drops/–R 27 Renal calculi drops by Dr Reckeweg study
- Information Compiled- by Dr Vishal Goyal
Bachelor in Ayurvedic Medicine and Surgery
- Post Graduate in Alternative Medicine MD(AM)
Email ID- [email protected]
- Owns Goyal Skin and General Hospital, Giddarbaha, Muktsar, Punjab