naxdom 500 tablet uses in hindi

naxdom 500 tablet uses in hindi-जाने नेक्स्डोम टेबलेट के सभी लाभ व सम्पूर्ण जानकारी

naxdom 500 tablet के निर्माता सन (Sun Pharmaceutical industries ltd) फार्मास्यूटिकल लिमिटेड
दवाई के घटक (Composition)नेपरोक्सन (Naproxen 500/250 mg) तथा डोमपेरीडोन (Domperidone 10 mg)

 

OTC/Prescriptionओवर द काउंटर मिल जाती है
कैटेगरीनॉनस्टेरॉयडल anti-inflammatory ड्रग (NSA IDs), Pro kinetic agent
ScheduleSchedule H 

naxdom 500 tablet के बारे में जानकारी…

जो चाहें वो पढ़ें hide

naxdom 500 tablet uses in hindi: Naxdom 500 टेबलेट दो तरह की दवाइयों का संयोजन है जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से माइग्रेन के अटैक के इलाज तथा रोकथाम के लिए किया जाता हैnaxdom 500 tablet uses in hindi

  • इसमें एक दवा नेपरोक्सन (Naproxen) है जो नॉनस्टेरॉयडल anti-inflammatory ग्रुप (NSA IDs) की दवा है जिसका प्रयोग मुख्य रूप से दर्द निवारक (Pain killer) के तौर पर किया जाता है

दूसरी दवा डोमपेरीडोन (Domperidone) डोपामिन विरोधी वर्ग से संबंधित है जिसका मुख्य कार्य उल्टी तथा घबराहट को रोकना है

Naxdom 500 tablet के इस्तेमाल से कुछ एक व्यक्तियों में घबराहट, पेट में दर्द, पेट में जलन, सिरदर्द आदि दुष्परिणाम हो सकते हैं परंतु ज्यादातर लोगों में यह बिल्कुल सुरक्षित दवाई है

  • Naxdom 500 tablet का इस्तेमाल करने से पहले यह बात भी सुनिश्चित की जानी जरूरी है कि इस दवा को इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति को अस्थमा, रक्त के विकार, ह्रदय रोग, गुर्दे के रोग, यकृत रोग, स्ट्रोक, आंतों की समस्याएं या उच्च रक्तचाप आदि अन्य बीमारियां तो नहीं है 

अगर ऐसा है तो इस दवा (Naxdom 500) के सेवन से पहले अपने चिकित्सक से सलाह मशवरा अवश्य करें

  • Naxdom 500 tablet का इस्तेमाल करने से पहले सुनिश्चित करें कि कहीं आप इस दवा (Naxdom 500) के प्रति अति संवेदनशील (Allergic) तो नहीं है 

यदि हैं तो कृपया इस दवा (Naxdom 500) का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें

  • Naxdom 500 tablet माइग्रेन के उपचार तथा रोकथाम के लिए बहुत ही प्रभावी (effective) औषधि है 
  • इस औषधि (Naxdom 500) का इस्तेमाल आजकल डॉक्टरों द्वारा बहुत ही सफलता पूर्वक किया जा रहा है

Naxdom 500 tablet का मुख्य उपयोग व लाभ (naxdom 500 uses in hindi)… 

इस दवा का मुख्य उपयोग निम्नलिखित स्थितियों में किया जाता है जैसे कि…naxdom 500 tablet uses in hindi

  • माइग्रेन के दौरान होने वाले तीव्र सिरदर्द में (Severe headache during Migraine attack)
  • माइग्रेन के अटैक की रोकथाम के लिए (Prevention of migraine attacks)
  • उल्टी तथा मतली के इलाज में (Vomiting/Nausea)
  • गाउट रोग (Gout) में
  • स्पोंडिलाइटिस (Ankylosing Spondylitis) में
  • ओस्टियोआर्थराइटिस (Osteoarthritis) में
  • रूमेटाइड अर्थराइटिस (Rheumatoid Arthritis) मे 
  • जोड़ों के दर्द (Joint pains) में
  • अन्य प्रकार के सिरदर्द मे (Headache due to depression, anxiety)
  • मांसपेशियों के दर्द में (Muscle pains)

“naxdom 500 tablet uses in hindi-जाने नेक्स्डोम टेबलेट के सभी लाभ व सम्पूर्ण जानकारी” पढ़ते रहे…


Naxdom 500 tablet की खुराक (Dose) व इस्तेमाल का तरीका…

यह टेबलेट Naxdom 250/500 mg की Strength मे मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध है

प्रत्येक व्यक्ति में उसके रोग की हिस्ट्री, उसकी आयु, चिकित्सा हिस्ट्री, दवाई के प्रति संवेदनशीलता ऐसे अन्य कारणों के कारण Naxdom tablet की मात्रा अलग अलग हो सकती है

यहां पर Naxdom 500 tablet की सामान्य मात्रा (Normal dose) का उल्लेख किया गया है…

किशोरावस्था (13 to 18 years)-

व्यस्क (Adults)-

बुजुर्ग (Elder people) के लिए- 

बीमारी- गाउट, माइग्रेन का अटैक, तीव्र सिरदर्द, जोड़ों के दर्द इत्यादि में

गोली की मात्रा- एक गोली (Naxdom 500 mg)

माध्यम(Route)- मुख के द्वारा (Oral)

दवा की अवधि (Period)- डॉक्टर के दिशा निर्देश अनुसार

खाने के पहले या बाद में- कभी भी ले सकते हैं

दिन में कितनी बार ले- 1 से 2 बार डॉक्टरी सलाह अनुसार

अन्य निर्देश- डॉक्टर के कहे अनुसार

Naxdom 500 tablet का अन्य दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव (Drug interactions)…

ऐसी कई प्रकार की दवाइयां है जिनका इस्तेमाल Naxdom tablet के साथ करने से हल्के से लेकर गंभीर दुष्परिणाम हो सकते हैं इसका विवरण नीचे दिया गया है

गंभीर दुष्परिणाम (Serious) वाली दवाइयां…

Warfarin  साल्ट की दवाएं जैसे – Tablet Warf 5, tab Warf 1, tablet Warf 2
Ketorolac साल्ट की दवाएं जैसे –Tablet Ketoflam SR 

Tab Ketorol DT 

Tablet Ketanov 

Eye drop Moxicip KT 

मध्यम (Medium) दुष्प्रभाव वाली दवाइयां…

Ramipril साल्ट Tablet Ramistar  

Tab Cardace AM 5

Capsules Ramitorva 

Tablet Ramistar 10

Prednisolone साल्ट Tablet Omnacortil 5/10/20
Amikacin साल्ट की दवाएं जैसे कि-Injection Mikacin 100, 250, 500

Alfakim 250 MG injection 

Atorvastatin/Amlodipine/Chloroquine साल्ट Tablet Lariago DS 

Suspension Lariago 

Injection Lariago 40 mg

Quinidine साल्टTablet Quinidine 

Tab Natcardine 100 mg

Citalopram साल्ट Tablet Cipam S 5,10, 20 MG  

Tab Feliz 40

Fluoxetine साल्ट Capsule Fludac 10, 20 MG 

Cap Prodep 60

Capsule Flunil 10, 20 MG

Haloperidol साल्ट Tablet Serenace 

Tab Relinase 

Injection Trancodol LA 

Tablet Trancodol 5

Naxdom 500 tablet के साइड व adverse effects…

इस दवा के साइड तथा एडवर्स इफैक्ट्स किसी व्यक्ति विशेष में हो सकते हैं सामान्यता यह दवा(Naxdom 500) लगभग सभी लोगों के लिए सुरक्षित होती है

नेक्सडोम 500 tablet के किसी व्यक्ति विशेष में होने वाले Major तथा Minor साइड तथा एडवर्स (Adverse effects) इफैक्ट्स नीचे दिए गए हैं जैसे कि…

  • अपचन (Indigestion)
  • मुंह में सूखापन (Dryness in mouth)
  • फ्लू जैसे लक्षण होना (Flu like symptoms)
  • पेट दर्द (Abdominal pain)
  • कब्जियत (Constipation)
  • अफारा (Flatulence)
  • दस्त (Diarrhoea)
  • सुस्ती (Drowsiness)
  • जिहवा की सूजन (Glossitis)
  • Vision problems 
  • Hearing problems 
  • छाती में जलन (Heartburn)
  • त्वचा पर दाने (Rash)
  • सिरदर्द (Headache)
  • एलर्जी (Urticaria)
  • Pruritus 
  • भूख के लक्षणों में बदलाव (Change in appetite)
  • अनियमित दिल की धड़कन (Irregular heartbeat)- Rare
  • मासिक धर्म में गड़बड़ी (Irregular menstrual periods)- Rare 

सांस लेने में दिक्कत (Difficulty in breathing)- Rare

“naxdom 500 tablet uses in hindi-जाने नेक्स्डोम टेबलेट के सभी लाभ व सम्पूर्ण जानकारी”- please share it maximum…


Naxdom 500 tablet के प्रयोग के समय सावधानियां (Precautions and Contraindications)…

वैसे तो Naxdom 250/500 tablet सामान्यता लगभग सभी लोगों के लिए एक सुरक्षित दवा है फिर भी इसका प्रयोग करने से पहले नीचे लिखी गई बातों का ख्याल सभी लोगों को अवश्य रखना चाहिए

  • अगर किसी व्यक्ति के लिवर एंजाइम्स Sgot, Sgpt पहले से बढ़े हुए हैं तो ऐसी स्थिति में इस दवा का प्रयोग इन लिवर एंजाइम्स को ओर अत्यधिक बढ़ा सकता है इसलिए सावधानी के साथ इस्तेमाल करें
  • अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की यकृत (Liver disorders like Hepatitis B or C, Chronic Liver disease आदि) से संबंधित किसी भी विकार से पीड़ित है तो ऐसी स्थिति में Naxdom 500 tablet का इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक से सलाह मशवरा जरूर करें
  • गुर्दे के रोग (Kidney diseases like CKD) से पीड़ित व्यक्ति को Naxdom 500 tablet का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए
  • जिन व्यक्तियों को NSA-IDs ग्रुप (Like Aspirin, Ibuprofen etc) की अन्य दवाइयों से एलर्जी है तो ऐसी अवस्था में भी Naxdom tablet का इस्तेमाल करते समय पूरी सावधानी बरतनी चाहिए
  • पेट में अल्सर (Gastric ulcer) या आंतों में रक्त स्त्राव (Bleeding disorders) जैसी समस्याओं से ग्रसित व्यक्ति को Naxdom tablet का इस्तेमाल बिना अपने चिकित्सक से पूछे नहीं करना चाहिए
  • स्ट्रोक (Heart stroke) या अन्य प्रकार के हृदय रोग (Heart diseases) से पीड़ित व्यक्ति को Naxdom tablet का इस्तेमाल चिकित्सक की सलाह से ही करना चाहिए
  • उच्च रक्तचाप (Hypertension) से पीड़ित तथा बुजुर्ग व्यक्तियों को भी Naxdom 500 tablet का इस्तेमाल सावधानीपूर्वक करना चाहिए
  • 12 साल से कम उम्र के बच्चों में बिना डॉक्टर से पूछे Naxdom tablet का इस्तेमाल ना करें

गर्भवती स्त्रियां (Pregnant women), स्तनपान कराने वाली महिलाएं Naxdom tablet का इस्तेमाल डॉक्टर के दिशा निर्देशों अनुसार की करें अपनी मर्जी से कभी भी इस दवा का इस्तेमाल ना करें


Naxdom 500 tablet के इस्तेमाल के सामान्य नियम (naxdom 500 uses in hindi)…

  • Naxdom 500 tablet का इस्तेमाल डॉक्टर के दिशा निर्देश अनुसार की करें
  • इस दवा के साथ पानी या दूध इत्यादि पदार्थ जरूर लें इससे पेट में होने वाली अन्य प्रकार के समस्याओं (Stomach irritation) से बचा जा सकता है
  • Naxdom 500 tablet को चबाकर, तोड़कर या चुरा (Crush) करके इस्तेमाल ना करें
  • Tablet Naxdom की निर्धारित मात्रा (Recommended dose) का ही इस्तेमाल करें अपनी मर्जी से Dose को कम या ज्यादा ना करें
  • Naxdom 500 tablet को बच्चों की पहुंच से दूर रखें तथा इस्तेमाल से पहले इसकी Expiry तारीख जरूर चेक करें

Tablet Naxdom 500 के इस्तेमाल के दौरान होने वाले किसी भी प्रकार के दुष्परिणाम (Side effects) के बारे में तुरंत ही अपने चिकित्सक से परामर्श करें

Naxdom 500 tablets को नमी वाली जगह तथा सीधी धूप से बचाकर सामान्य तापमान पर स्टोर करें

Also Read- “thyroid symptoms in hindi -थायराइड रोग के कारण, लक्षण, निदान व् उपचार”


Naxdom 500 tablet कैसे कार्य करती है ?

Tablet Naxdom 500/250 दो प्रकार की दवाइयों Naproxen तथा Domperidone के संयोजन से बनी है

Naproxen शरीर में कई प्रकार के केमिकल रसायन जो शरीर में दर्द (Pain) तथा सूजन (Inflammation) उत्पन्न करते हैं उनको बनने से रोकता है

Domperidone मस्तिष्क में बनने वाले कुछ विशेष प्रकार के केमिकल रसायन जिन से उल्टी (Vomiting) तथा घबराहट (Nausea) जैसे लक्षण होते हैं उनको बनने से रोकता है

Must Read- “anxiety meaning in hindi- एंग्जाइटी जाने कारण, लक्षण, उपचार व सम्पूर्ण जानकारी”


Naxdom 500 tablet के संदर्भ में पूछे जाने वाले जरूरी प्रश्न (FAQs)…

Q.1- Naxdom 500 tablet के सेवन के दौरान शराब पीना सुरक्षित है या नहीं ?

Ans- शराब का सेवन Naxdom 500 tablet के साथ बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है इससे पेट में अल्सर तथा रक्त स्त्राव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है


Q.2 क्या Naxdom 500 tablet की आदत पड़ सकती है ?

Ans- जी नहीं, Tablet Naxdom 500 का इस्तेमाल करने से इसकी आदत नहीं पड़ती


Q.3 क्या Naxdom 500 tablet का इस्तेमाल गर्भवती स्त्रियों के लिए सही है ?

Ans- जी नहीं, गर्भवती स्त्रियों के लिए Naxdom 500 tablet recommended नहीं है इस दवा के इस्तेमाल से गर्भ में पल रहे बच्चे पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है 

खासकर गर्भावस्था के पहले 3 महीनों (First trimester) में इस दवा का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें


Q.4 क्या Naxdom 500 tablet का इस्तेमाल स्तनपान कराने वाली महिलाएं कर सकती हैं ?

Ans- Naxdom दवा की कुछ मात्रा दूध के जरिए बच्चे में भी पहुंचती है ऐसा वैज्ञानिक अनुसंधान में पाया गया है इसलिए स्तनपान कराने वाली महिलाएं Naxdom दवा का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें


Q.5 किन किन बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति को Naxdom 500 tablet का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए ?

Ansयकृत के रोग, गुर्दा रोग, ह्रदय रोग, विभिन्न प्रकार की एलर्जी, पेट में अल्सर, ब्लीडिंग डिसऑर्डर्स तथा अस्थमा जैसे रोगों से पीड़ित व्यक्ति को Naxdom 500 tablet का इस्तेमाल बिना अपने डॉक्टर से पूछे कभी भी नहीं करना चाहिए


Q.6 Naxdom 500 tablet को लेना भूल जाने पर क्या करना चाहिए ?

Ans- याद आने पर तुरंत ही इस दवा को ले लेना चाहिए, अगर दवा की अगली खुराक का समय हो गया है तो पिछली खुराक को मिस (Miss) कर देना चाहिए

किसी भी स्थिति में Naxdom 500 tablet की  Double dose का इस्तेमाल ना करें


Q.7 गलती से Naxdom 500 tablet की Overdose होने पर क्या करें ?

Ans- ऐसी स्थिति में तुरंत ही अपने डॉक्टर से परामर्श कर आपातकालीन मेडिकल सेवा का इस्तेमाल करना चाहिए


Q.8 किन किन दवाइयों के साथ Naxdom 500 tablet का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए ?

Ans- नीचे लिखी गई दवाइयों का इस्तेमाल Naxdom 500 tablet के सेवन के दौरान नहीं करना चाहिए जैसे कि… 

  • Erythromycin
  • Ketoconazole
  • Cisapride
  • Tramadol
  • Ramipril
  • Warfarin
  • Ketorolac
  • Prednisolone
  • Bromocriptine
  • Amiodarone इत्यादि

Q.9 Naxdom 500 tablet का खरीद मूल्य क्या है ?

Ans- मेडिकल स्टोर से Naxdom 500 tablet (15 tablets) का Strip लगभग 135 से 150 रुपए के बीच मिल जाता है


Q.10 क्या बच्चों में Naxdom tablet का इस्तेमाल सही है ?

Ans- बच्चों के लिए Tablet Naxdom का इस्तेमाल करने से पहले बच्चों के डॉक्टर से परामर्श करना आवश्यक है बिना डॉक्टरी सलाह बच्चों में इस दवा का प्रयोग ना करें

Also Read- “migraine meaning in hindi-माइग्रेन का अर्थ व उपचार”


Q.11 Naxdom tablet के क्या-क्या प्रकार है ?

Ans- मेडिकल स्टोर्स पर Naxdom 250 mgNaxdom 500 mg मुख्य दो रूप से उपलब्ध है


Q.12 Naxdom tablet का इस्तेमाल दिन में कितनी बार करना चाहिए ?

Ans- Tablet Naxdom 500 का इस्तेमाल दिन में ज्यादा से ज्यादा दो बार किया जा सकता है


Naxdom 500 tablet के अन्य विकल्प (Alternatives of naxdom in hindi)…

Tablet Naxdom 500 की उपलब्धता ना होने पर नीचे लिखी गई दवाइयों को भी इसकी जगह इस्तेमाल किया जा सकता है इनका केमिकल कंपोजीशन Naxdom tablet के सामान होता है जैसे कि…

  • Tablet Xenadom 250 by Icon 
  • Tab NAPRA D 500 by INTAS 
  • Tablet NAPRODOM 500
  • Tab comig 250
  • Tablet Macprox DP 250 by macleods

Must Read- “homeopathic medicine for kidney stone in hindi-गुर्दे की पथरी की प्रमुख होम्योपैथिक दवाएं”


Final Words (naxdom 500 tablet uses in hindi)…

naxdom 500 tablet माइग्रेन के अटैक के दौरान होने वाले सिरदर्द, उल्टी तथा घबराहट के लिए बहुत ही बढ़िया तथा कारगर औषधि है

  • हमने अनेकों माइग्रेन के मरीजों में इस दवा का प्रयोग करके बहुत ही बढ़िया परिणाम प्राप्त किए हैं
  • माइग्रेन के अलावा अन्य प्रकार के सिरदर्द कारण कुछ भी हो naxdom 500 tablet मे भी बहुत उपयोगी है
  • लंबे समय से चले आ रहे सिरदर्द से पीड़ित मरीजों को अपने चिकित्सक की सलाह के अनुसार naxdom टेबलेट को शुरू कर इससे लाभ प्राप्त करना चाहिए
  • इस दवा का इस्तेमाल कितने दिनों के लिए करना है इस बात का निर्णय आपका डॉक्टर ही ले सकता है आप खुद नहीं 
  • इसलिए इस दवा को शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह मशवरा जरूर करें

बाकी लगभग लोगों में इस दवा के इस्तेमाल को सुरक्षित पाया गया है कुछ एक लोगों को इस दवा से एलर्जी या दुष्परिणाम हो सकते हैं ऐसे लोग naxdom 500 tablet का सेवन करते समय पूरी सावधानी बरतें


अस्वीकरण (naxdom 500 tablet uses in hindi)… 

इस आर्टिकल में बताई गई बातें, उपचार के तरीके व खुराक की जो भी सलाह दी जाती है वह सब हेल्थ स्पेशलिस्टस के अनुभव पर आधारित होती है 

किसी भी मशवरे को अपनाने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर कर ले, सेहत से जुड़े हुए आर्टिकल्स आपको अपने आप अपनी मर्जी से दवाइयां लेने की सलाह नहीं देते


सन्दर्भ:

https://www.medicoverhospitals.in/medicine/naxdom- naxdom drug interactions study

https://www.practo.com/medicine-info/naxdom-500-tablet-51638naxdom side effects study

https://www.lybrate.com/medicine/naxdom-500-tabletnaxdom use in migraine


Information Compiled- by Dr Vishal Goyal

naxdom 500 tablet uses in hindi
writer

Bachelor in Ayurvedic Medicine and Surgery

  • Post Graduate in Alternative Medicine MD(AM)

Email ID- [email protected]

Owns Goyal Skin and General Hospital, Giddarbaha, Muktsar, Punjab


 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello