meftal spas tablet uses in hindi

meftal spas tablet uses in hindi- मेफ्टाल स्पास उपयोग,साइड इफेक्ट्स व पूरी जानकारी

What is Meftal spas in hindi -मेफ्टाल स्पास क्या है ?

जो चाहें वो पढ़ें hide
  • निर्माता- Blue Cross Laboratories Ltd 
  • Composition/ साल्ट – Dicyclomine(10mg) + Mefenamic Acid(250mg)
  • Prescription/OTC – Prescription Not Required Over The Counter मिल जाता है

meftal spas tablet uses in hindi: meftal spas मुख्य रूप से दो प्रकार की दवाओं का कंबीनेशन है जिसमें एक डायसाइक्लोमीन(Dicyclomine) तथा दूसरी मेफिनेमिक एसिड(Mefenamic Acid) है डायसाइक्लोमीन पेट के मसल्स को रिलैक्स करने का कार्य करती है 

जबकि मेफिनेमिक एसिड दर्द निवारक दवा है यह कंबीनेशन मनुष्य के शरीर में होने वाली अनेक प्रकार की समस्याओं में बहुत लाभदायक है

  • meftal spas का सबसे ज्यादा प्रयोग स्त्रियों द्वारा मासिक धर्म के दौरान होने वाली पीड़ा को कम करने के लिए किया जाता है
  • ऐसा इसलिए है क्योंकि मासिक धर्म के दौरान शरीर के उस स्थान की मांसपेशियों में जकड़न आ जाती है जिस कारण स्त्रियों को मासिक धर्म के दौरान बहुत दर्द का सामना करना पड़ता है इस स्थिति के इलाज के लिए मेफटाल स्पास दवा का प्रयोग बहुत लाभप्रद है
  • इसके अलावा पेट दर्द, मूत्र वाहिनी की पीड़ा, आंतों का दर्द, गुर्दे में पथरी के कारण होने वाला Colic pain, पित्ते की पथरी(Gall stone) का दर्द तथा प्रमुख रूप से शरीर में होने वाले Spasmodic Pains से राहत पाने के लिए मेफटाल स्पास का प्रयोग बहुत सफलता से किया जाता है

meftal spas को एसिडिटी के दर्द में इस्तेमाल ना करें…

  • पेट दर्द में अगर दर्द का कारण एसिडिटी है तो ऐसी स्थिति में मेफटाल स्पास का सेवन दर्द को ओर भी बढ़ा सकता है इसलिए इस बात का ध्यान रखें

कुछ एक मरीज जो पहले से किसी भी गंभीर बीमारी जैसे गुर्दे के रोग, दिल के रोग, लीवर की बीमारियां, ग्लूकोमा  उच्च रक्तचाप  स्तनपान कराने वाली महिलाएं, गर्भवती स्त्रियां, थायराइड के रोगी को मेफटाल स्पास का इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श करना अति आवश्यक है अन्यथा लाभ की जगह हानि हो सकती है

  • meftal spas टेबलेट कई व्यक्तियों में कई प्रकार के साइड इफेक्ट्स तथा एडवर्स इफैक्ट्स भी उत्पन्न कर देती है जैसे चक्कर आना, उल्टी आना, घबराहट होना, दृष्टि धुंधली होना, मुख में सूखापन, चेहरे पर सूजन इत्यादि

इसके अतिरिक्त मेफटाल स्पास की ओवरडोज के कारण कई प्रकार के अन्य एडवर्स इफेक्टस जैसे दिल की गति का तेज होना(Tachycardia), उच्च रक्तचाप(High blood pressure), दिमाग में उलझन(Confusion) महसूस होना, भ्रम, डिप्रेशन इत्यादि लक्षण भी हो सकते हैं इसलिए मेफटाल स्पास का सेवन एक निश्चित मात्रा में पूरी जरूरत पड़ने पर अपने चिकित्सक की सलाह से ही करना चाहिए


 meftal spas tablet uses in hindi- मेफटाल स्पास टेबलेट के अन्य उपयोग…

meftal spas tablet uses in hindi
मासिकधर्म का दर्द
  • मासिक धर्म के दौरान होने वाली मांसपेशियों में पीड़ा व ऐठन 
  • पेट या आंतों में होने वाले दर्द मे 
  • पित्ते की पथरी(Gallbladder stone) के दर्द में
  • गुर्दे की पथरी(Renal stone) के कारण होने वाले Colic pain मे 
  • मूत्र वाहिनी की पीड़ा में
  • अत्यधिक मासिक धर्म के के कारण होने वाले दर्द में
  • पेडू या पेट के निचले हिस्से के दर्द में
  • शरीर के अन्य हिस्सों में होने वाले मांसपेशियों के दर्द(Muscle pains) में

ध्यान दें: 

  • पेट के ऊपरी हिस्से(Epigastric Region) में होने वाले तेजाब के दर्द(Acidic Pain) में मेफटाल स्पास टेबलेट का इस्तेमाल कदापि ना करें इससे ये दर्द ओर ज्यादा बढ़ जाएगा जिस कारण परिस्थिति ओर भी गंभीर हो जाएगी

टेबलेट मेफटाल स्पास के अन्य विकल्प (meftal spas uses in hindi)…meftal spas tablet uses in hindi

मेफटाल स्पास की तरह अनेक प्रकार की अन्य दवाइयां जिनकी कंपोजिशन मेफटाल स्पास की तरह ही होती है अनेक परिस्थितियों में विकल्प के रूप में इसकी जगह पर इस्तेमाल की जा सकती हैं इसके कुछ उदाहरण इस प्रकार हैं जैसे कि…

  • Tablet Spasmonil Plus- by Cipla Ltd 
  • Tab Mefkind-Spas- by Mankind pharma 
  • Tablet Intaspas- by Intas Pharma Ltd 
  • Tab Spascrush M 10mg/250mg- by   Montana Remedies

मेफटाल स्पास किस तरह काम करती है- How meftal spas works in hindi ?

  • जैसे कि आप जानते हैं कि मेफटाल स्पास की दवा डायसाइक्लोमीन तथा मेफिनेमिक एसिड नामक तत्वों का कॉन्बिनेशन है ऐसे में यह दवा कई प्रकार की बीमारियों के कारण होने वाली चिकनी मांसपेशियों(Smooth Muscles) की ऐठन को कम करती है 

उदाहरण के तौर पर Irritable Bowel Syndrome(IBS) नामक पेट की समस्या में हमारे गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट की चिकनी मांसपेशियों मे होने वाली ऐठन को कम करके उसका उपचार करती है

  • यह Smooth Muscles पर उपस्थित Acetylcholine Receptors को रोकने का कार्य करती है
  • मेफटाल स्पास दवा पेट के अलावा हमारे शरीर में मौजूद Bronchial, Tracheal तथा ग्रासनली(Esophageal) मे होने वाले अत्यधिक स्त्राव(Secretions) को नियंत्रित करने का कार्य भी करती है 

इन्हीं गुणों के कारण मेफटाल स्पास दवा का प्रयोग मासिक धर्म के दौरान होने वाली सूजन, दर्द व ऐठन के इलाज के लिए किया जाता है


Meftal Spas Tablet के साइड इफेक्ट्स…

हर दवाई की तरह मेफटाल स्पास के सेवन के बाद कुछ साइड इफैक्ट्स मरीज को हो सकते हैं जैसे कि…meftal spas tablet uses in hindi

  • चक्कर आना
  • जी मिचलाना
  • उल्टी आना
  • दृष्टि धुंधली होना
  • मुख में सूखापन
  • कब्जी की शिकायत होना
  • पेट में अल्सर होना
  • घबराहट होना
  • सुस्ती
  • कमजोरी
  • पाचन में गड़बड़ी होना इत्यादि

इसमें एक बात ध्यान देने वाली यह है कि साइड इफेक्ट्स हर व्यक्ति को महसूस नहीं होते बल्कि कुछ एक व्यक्तियों में होने की संभावना रहती है 

ऐसी स्थिति में घबराना नहीं चाहिए, क्योंकि यह साइड इफेक्टस कुछ समय बाद अपने आप ही ठीक हो जाते हैं 

  • अगर साइड इफेक्ट्स ठीक ना हो तो ऐसी स्थिति में तुरंत ही अपने नजदीकी चिकित्सक से संपर्क कर उसका उपचार कराएं 

इसमें विशेष बात ध्यान देने वाली यह है कि यदि किसी व्यक्ति को डायसाइक्लोमीन या मेफिनेमिक एसिड से एलर्जी है तो ऐसी स्थिति में कदापि इस दवा का इस्तेमाल ना करें नहीं तो स्थिति जानलेवा भी हो सकती है


Meftal Spas दवा का अन्य drugs के साथ नकारात्मक प्रभाव- Severe drug interactions of Meftal spas with other drugs…

मेफटाल स्पास को कुछ एक दवाइयां ऐसी है जिनके साथ इसका सेवन करने से बहुत ही गंभीर दुष्परिणाम या साइड इफैक्ट्स हो सकते हैं जैसे कि नीचे वर्णन किया गया है…

  • Metamizole
  • Andep 0.25mg tablet 
  • Andep 0.5mg 
  • Bral 500mg 
  • Sioril tablet
  • Oxyphenbutazone tab.
  • Mucobenz mouth wash
  • Tantum oral rinse
  • Ready rinse mouthwash
  • Uvdyne mouthwash 
  • Benzydamine 

इन दवाइयों के साथ मेफटाल स्पास का सेवन करने से कई बार जानलेवा(Fatal) साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं


गंभीर(Serious) ड्रग interections वाली दवाएं…

  • Fortwin injection(pentazocine)
  • Fortstar 30 Mg injection 
  • Dolowin tablet
  • Freego peg oral solution 
  • Pegclear oral solution
  • Cation eye drops
  • Diucontin k tab.
  • Potassium chloride 
  • Pangraf 1mg capsule
  • Pangraf 0.5 mg cap.
  • Tacvido forte oint.

मेफटाल स्पास को अगर इन दवाइयों के साथ सेवन किया जाए तो कई बार परिणाम गंभीर(Serious) हो सकते हैं


मध्यम(mild to medium)या हल्के ड्रग इंटरेक्शंस वाली दवाएं…

  • Nucoxia p tab(paracetamol)
  • Zerodol p tab
  • Hifenac d tab
  • Ultracet tab
  • Saridon tab(Caffeine)
  • Sumo Cold tab
  • Crocin cold and flu tab
  • Imol plus tab
  • Syrup codistar dx(Codeine)
  • Ascoril c syrup
  • Codistar tab 
  • Ambrolite d plus syrup(Dextromethorphan)
  • Planokuf d syrup
  • Lupihist syrup(Pseudoephedrine)
  • Recofast plus tab.
  • Lecope ad tab.
  • Ambrolite d plus syrup(Phenylephrine)
  • Planokuf d syrup
  • Ambrolite d syrup 
  • Amodep At tab(Atenolol)
  • Tenolol 25,50mg tablet
  • Duolin respule(ipratropium)
  • Iprazest respule
  • Duolin inhaler
  • War 1,2 5 tablet(warfarin)
  • Warfaxin 5 tab 
  • Lithosun sr tab(Lithium)
  • Lithosun 300 mg
  • Intalith 300, cr 450mg tablet
  • Keralin ointment(Hydrocortisone)
  • Cutisoft cream
  • Ruticool cream
  • Dytor plus 5,10,20mg tab(Spironolactone)
  • Tide plus tab.
  • Q press 5,10mg tablet(Quinapril)

मेफटाल स्पास को अगर इन दवाइयों के साथ सेवन किया जाए तो मध्यम(mild to medium)या हल्के  ड्रग इंटरेक्शंस हो सकते हैं परंतु यह हमेशा नहीं होते बल्कि किसी खास व्यक्ति विशेष में होने की संभावना रहती है

mefspas tablet uses in hindi”– पढ़ते रहें…


कौनसी बीमारियों से पीड़ित मरीजों को मेफटाल स्पास नहीं लेनी चाहिए या सावधानीपूर्वक ले- Contraindications of Meftal spas in hindi…

अगर कोई भी व्यक्ति नीचे लिखी बीमारियों में से किसी भी रोग से पीड़ित है तो ऐसी स्थिति में बिना अपने चिकित्सक से सलाह मशवरा किए meftal spas दवा को नहीं लेना चाहिए यह बीमारियां इस प्रकार हैं जैसे कि…

  • Liver के रोग
  • गुर्दे की बीमारियां
  • हृदय रोग
  • पेट में अल्सर होना
  • हाइपरथायराइड के मरीज
  • Coronary artery disease 
  • Cancer
  • अस्थमा 
  • सिरोसिस ऑफ लिवर
  • Myasthenia gravis
  • क्रॉनिक किडनी डिजीज
  • अल्सरेटिव कोलाइटिस इत्यादि

spas tablet uses in hindi” keep reading…


मेफटाल स्पास के संदर्भ में पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न(FAQs)…

Q. 1 क्या मेफटाल स्पास टेबलेट को शराब के साथ सेवन कर सकते हैं ?

उत्तर- आप ऐसा बिल्कुल भी ना करें, मेफटाल स्पास को शराब के साथ या बाद में सेवन करने से कई बार शरीर के अंदर अनेक प्रकार की समस्याएं जैसे यकृत शोथ, आंत में रक्त स्त्राव, मल में खून आना, उल्टी, अत्यधिक मात्रा में तेजाब बनना व पेट में अल्सर होना इत्यादि समस्याएं हो सकती है इसलिए ऐसा करने से बचें

Q. 2 मेफटाल स्पास दवा का लैबोरेट्री टेस्ट की रिपोर्ट पर क्या असर पड़ता है ?

उत्तर- इस दवा का लैबोरेट्री टेस्ट रिपोर्ट पर ज्यादा असर नहीं पड़ता हां कुछ एक परीक्षण जैसे प्रोत्रांबिन टाइम(Prothrombin Time) थोड़ा लंबा खींच सकता है ऐसे में कोई भी लैब टेस्ट करवाने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य करें

Q. 3 क्या मेफटाल स्पास दवा का सेवन खाली पेट किया जा सकता है ?

उत्तर-  मेफटाल स्पास दवा को खाली पेट सेवन ना करें इससे पेट में एसिडिटी की समस्या बढ़ सकती है इस दवा का प्रयोग कुछ खाने के बाद ही करना चाहिए

Q. 4 किन व्यक्तियों को मेफटाल स्पास दवा का सेवन नहीं करना चाहिए ?

उत्तर- जो व्यक्ति यकृत रोग, गुर्दे के रोग, अल्सरेटिव कोलाइटिस, पेट में अल्सर, एसिडिटी, एलर्जी या अस्थमा जैसी समस्याओं से पीड़ित हो ऐसे व्यक्तियों को मेफटाल स्पास दवा का सेवन बड़ी ही सावधानी से करना चाहिए या इस दवा का सेवन करने से बचना चाहिए

Q. 5 दिन में कितनी खुराक मेफटाल स्पास दवा की लेनी चाहिए ?

उत्तर- मेफटाल स्पास टेबलेट 6 से 8 घंटे के अंतराल पर फिर से ली जा सकती है पूरे दिन में ज्यादा से ज्यादा तीन गोली का सेवन मरीज कर सकता है बाकी यह डॉक्टर के निर्देशानुसार ज्यादा या कम भी हो सकती है

Q. 6 मेफटाल स्पास दवा का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किस स्थिति में किया जाता है ?

उत्तर- टेबलेट मेफ्टाल स्पास का इस्तेमाल सबसे ज्यादा स्त्रियों द्वारा मासिक धर्म के दौरान होने वाली पीड़ा को कम करने के लिए किया जाता है, इसके अलावा पेट दर्द व पेडू के दर्द में भी इस दवाई का इस्तेमाल काफी किया जाता है

Q. 7 मेफ्टाल स्पास दवा का निर्माण कौन सी कंपनी करती है ?

उत्तर- मेफटाल स्पास दवा का निर्माण Blue Cross Laboratories Limited द्वारा किया जाता है

Q. 8 क्या मेफटाल स्पास दवा बच्चों के लिए सुरक्षित है ?

उत्तर- बच्चों को इस दवा का सेवन करवाने से पहले बाल रोग विशेषज्ञ से परामर्श करना जरूरी है बिना चिकित्सीय सलाह के बच्चों को इस दवा का सेवन ना करवाएं


अस्वीकरण (disclaimer)… 

  • इस लेख की सामग्री व्यावसायिक चिकित्सा सलाह(professional medical advice), निदान(diagnosis) या उपचार(ट्रीटमेंट) के विकल्प के रूप में नहीं है।
  • चिकित्सीय स्थिति के बारे में किसी भी प्रश्न के लिए हमेशा चिकित्सीय(doctor कंसल्टेशन) सलाह लें।
  • उचित चिकित्सा पर्यवेक्षण(without proper medical supervision) के बिना अपने आप को, अपने बच्चे को, या किसी और का  इलाज करने का प्रयास न करें।

Image-creditधन्यवाद to www.pixabay.com

  • meftal spas tablet uses in hindi- मेफ्टाल स्पास उपयोग,साइड इफेक्ट्स व पूरी जानकारीके लेखक: डॉ. वी .के. गोयल आयुर्वेदाचार्य B.A.M.S. M.D.(AM)
  • [email protected]
  • CONTACT US for consultation
    मुहासों का इलाज़ कारण व लक्षण
    लेखक

     

फॉर मोर updates ज्यादा जानकारी के लिए कृपया hindi.curetoall.com पर जाएं और नीचे दिए गए पोस्ट्स को भी पढ़ें:

 

 

2 thoughts on “meftal spas tablet uses in hindi- मेफ्टाल स्पास उपयोग,साइड इफेक्ट्स व पूरी जानकारी”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello