zincovit tablet uses in hindi

zincovit tablet uses in hindi – ज़िन्कोविट टैबलेट के फायदे, नुकसान व सारी जानकारी

निर्माता- APEX LABORATORIES PVT. LTD. 

आकार- TABLET 

Prescription- Not Required(Over The Counter मिलती है) 

एक्सपायरी- निर्माण की तारीख से 24 महीने के बाद

दवा का प्रकार- मल्टीमिनरल व मल्टीविटामिन


हमारे आहार में दो तरह के पोषक तत्व होते हैं जिनमें से एक मैक्रोन्यूट्रिएंट्स होते हैं जैसे कार्बोहाइड्रेट्स, प्रोटीन तथा फैट्स, ठीक इसी प्रकार दूसरे पोषक तत्व माइक्रोन्यूट्रिएंट्स कहलाते हैं जिनमें अनेक प्रकार के विटामिंस तथा मिनरल्स होते हैं जिनको हिंदी में खनिज लवण भी बोलते हैं 

  • हमारे शरीर को सही से स्वस्थ रखने के लिए यह दोनों प्रकार के पोषक तत्व अति आवश्यक होते हैं कार्बोहाइड्रेट्स, प्रोटींस तथा चर्बी हम आहार से लेते हैं तथा विटामिन तथा मिनरल्स हमें फल, सब्जियों इत्यादि से प्राप्त होते हैं 
  • शरीर को अपना कार्य सही ढंग से करने के लिए प्रत्येक पोषक तत्व की निर्धारित मात्रा की रोजाना आवश्यकता होती है 

अगर आहार से पोषक तत्वों की यह निर्धारित मात्रा हमारे शरीर में नहीं पहुंचती तो ऐसी स्थिति में जरूरी पोषक तत्वों(Vitamins and Minerals) की कमी के कारण अनेक प्रकार के रोग हमारे शरीर में होने की संभावना बढ़ जाती है तथा साथ ही साथ हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी धीरे धीरे कम होने लगती है


What is Zincovit in Hindi- जिंकोविट वास्तव में है क्या ?

जो चाहें वो पढ़ें hide
  • Tablet Zincovit पोषक तत्वों से भरपूर एक सप्लीमेंट की गोली है 

जिसमें अनेक प्रकार के विटामिंस जैसे विटामिन b1, B2, B3, B5, B 6,B12, D3 विटामिन ई, विटामिन ए तथा अनेक प्रकार के मिनरल्स जैसे जिंक, सेलेनियम  कॉपर, क्रोमियम, मैग्नीशियम व मैग्नीज इत्यादि होते हैं इन सभी पोषक तत्वों की एक निर्धारित मात्रा इस दवा में डाली जाती है तथा इसमें Grape Seeds का Extract भी डाला जाता है 

  • जिन व्यक्तियों में पोषक तत्वों की कमी होती है तथा जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है ऐसे व्यक्तियों को हर दिन एक से दो गोली जिंकोवित टेबलेट लेने से यह कमी दूर हो जाती है तथा शरीर निरोग होने लगता है
  • Surgeons इस दवा को ऑपरेशन के बाद भी मरीज को अन्य दवाइयों के साथ देते हैं जिससे मरीज के घाव को भरने में मदद मिलती है गर्भावस्था में भी इस दवा को लेने से बहुत फायदा होता है
  • Zincovit दवा में जिंक तत्व होने के कारण यह उन व्यक्तियों में खासकर जो जल्दी बीमार पड़ते हैं उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में बहुत कारगर है 

इस दवा का इस्तेमाल पूरे भारतवर्ष में लाखों डॉक्टरों के द्वारा सफलतापूर्वक किया जा रहा है इस दवा का कोई भी दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिलता तथा यह दवा एक सप्लीमेंट के रूप में इस्तेमाल की जाती है


Zincovit tablet मे मौजूद सभी घटक(Composition)…

इस सप्लीमेंट में नीचे लिखे जरूरी पोषक तत्व विटामिन तथा मिनरल्स होते हैं जैसे कि…

  • Zinc- 22 mg  
  • Chromium- 25 mcg 
  • Selenium- 50 mcg 
  • Copper- 0.5 mg  
  • Folic Acid- 1mg 
  • Iodine- 150 mcg  
  • Magnesium- 18 mg  
  • Thiamine 1.4mg 
  • Riboflavin 1.6mg 
  • Pyridoxine 1mg 
  • Vit A- 5000 IU 
  • Vitamin B 1- 10 mg 
  • Vit B 2- 10 mg  
  • Vitamin B 5- 10 mg 
  • Vit B 6- 2 mg 
  • Vitamin B 12- 7.5 mcg 
  • Vit C- 75 mg 
  • Vitamin D 3- 400 IU  
  • Vit E- 15 mg 
  • Grape Seed Extract- 25 mcg 
  • Molybdenum- 25 mcg  
  • Niacinamide- 50 mg 
  • Manganese- 0.9 mg
  • Biotin- 150 mcg
  • Carbohydrate- 0.2 gm   

यह सभी पोषक तत्व हमारे तंत्रिका तंत्र(Nervous System) तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता(Immunity) को ठीक रखने के लिए बहुत ही जरूरी हैं


zincovit uses in hindi- Health benefits of Zincovit Tablet in Hindi- जिंकोविट टेबलेट के स्वास्थ्य लाभ…

हमारे शरीर को स्वस्थ तथा निरोग रखने में जिंकोवित टेबलेट के स्वास्थ्य लाभ इस प्रकार हैं जैसे कि…

  • रोग प्रतिरोधक क्षमता जिसे इम्यूनिटी भी कहते हैं उसकी बढ़ोतरी करना
  • हमारे शरीर में चयापचय क्रिया(Metabolism) को सुचारू रूप से चलाना
  • तंत्रिका तंत्र(Nervous System) को मजबूत करना
  • आंखों में देखने की शक्ति(Vision Improvement) को बढ़ाना
  • शरीर में भिन्न भिन्न प्रकार की कोशिकाओं को उनका कार्य करने में मदद करना
  • मांसपेशियों तथा हड्डियों को स्वस्थ रखना
  • शरीर में रक्त के प्रवाह को सुचारु रुप से चलाना
  • किसी भी बाहरी कार्य को करने के लिए शरीर में शक्ति का संचार करना
  • घावों को भरने में मदद करना
  • Damage हुई कोशिकाओं की Repair करना
  • Act as Antioxidant
  • Zincovit tablet हमारे शरीर में आंतों में आयरन के अवशोषण को बढ़ाती है जिससे नई रक्त कोशिकाएं(RBC) बनने में मदद मिलती है

अनेक प्रकार के वायरल तथा बैक्टीरियल इनफेक्शन को ठीक करने में सहायता करना इतियादी


zincovit tablet uses hindi-Tablet Zincovit के खास प्रयोग…

Fatigue and Weakness के रोगियों में…

  • जो व्यक्ति शारीरिक रूप से कमजोरी महसूस करते हैं या किसी भी प्रकार की बीमारी के बाद शरीर में आने वाली कमजोरी को दूर करने के लिए जिंकोविट टेबलेट का प्रयोग करना अति लाभकारी है
  • आजकल कोविड-19 के मरीजों में उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए जिंकोविट टेबलेट का इस्तेमाल हजारों डॉक्टरों के द्वारा पूरे भारतवर्ष में सफलतापूर्वक किया जा रहा है

त्वचा रोगों में सुधार…

  • अनेक प्रकार के त्वचा रोगों को ठीक करने में प्रमुख दवाई के साथ-साथ जिंकोविट टेबलेट का प्रयोग करने से यह लाभ ओर भी बढ़ जाता है इस टेबलेट में मौजूद पोषक तत्व त्वचा के रक्त प्रवाह में काफी सुधार करते हैं

Improve Mental Concentration… 

  • जिन व्यक्तियों की मानसिक एकाग्रता कम होती है ऐसे व्यक्तियों में जिंकोविट टेबलेट का प्रयोग अति लाभकारी है इसमें मौजूद पोषक तत्व हमारे नर्वस सिस्टम को सुचारू रूप से कार्य करने के लिए बहुत मदद करते हैं

भूख बढ़ाने में मददगार…

  • ऐसे व्यक्ति जिन को भूख कम लगती है उनमें जिंकोवित टेबलेट का प्रयोग करने से बहुत लाभ मिलता है

पाचन तंत्र को करें मजबूत…

  • Zincovit टेबलेट का निरंतर सेवन करने से पाचन तंत्र को अपना कार्य करने में बहुत मदद मिलती है जिन व्यक्तियों का पाचन तंत्र बिगड़ा हुआ रहता है उन व्यक्तियों को निरंतर इस गोली का प्रयोग करना चाहिए

Vitamin deficiency के रोगियों में…

  • जिन व्यक्तियों के शरीर में अनेकों प्रकार के या किसी खास प्रकार के विटामिंस की कमी के कारण कोई रोग हो गया हो तो ऐसे व्यक्तियों को प्रतिदिन एक से दो गोली Zincovit टेबलेट की लेने से यह कमी कुछ ही दिनों में दूर हो जाती है तथा व्यक्ति स्वास्थ्य लाभ अनुभव करता है

AIDS के मरीजों में…

  • Zincovit Tablet का प्रयोग एड्स जैसी बीमारियों के मरीजों में भी किया जाता है ऐसा इसलिए है क्योंकि एड्स के मरीजों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बिल्कुल ही कम हो जाती है तथा उसको बढ़ाने के लिए इस दवा का प्रयोग ऐसे मरीजों में किया जाता है

शुगर, इन्फ्लेमेटरी बॉवेल डिजीज(IBS) तथा किडनी की बीमारियों में…

  • इन बीमारियों में शरीर में पोषक तत्वों की काफी कमी हो जाती है इसलिए जिंकोविट टेबलेट का इस्तेमाल ऐसे रोगियों में करने से उनका स्वास्थ्य सुधार करने में बहुत मदद मिलती है
  • बालों को झड़ने से रोकने के लिए भी Zincovit  टेबलेट का इस्तेमाल किया जाता है
  • बच्चों में विकास की अवधि के दौरान ग्रोथ बूस्टर(Growth booster) के तौर पर जिंकोविट टेबलेट का प्रयोग किया जाता है

न्यूरोपैथिक समस्याओं में…


How does Zincovit Work in Hindi- जिंकोविट कार्य कैसे करता है?

  • जिंकोविट कार्बोहाइड्रेट्स के मेटाबॉलिज्म के साथ-साथ प्रोटीन के टूटने में भी बहुत मदद करता है
  • इस टेबलेट में विटामिन D3 होने के कारण यह आंतों में कैल्शियम के अवशोषण में बहुत मदद करता है जिस कारण हड्डियों में कैल्शियम पहुंचता रहता है तथा हड्डियां मजबूत होती रहती है
  • जिंकोविट में जिंक के साथ-साथ अनेक प्रकार के अन्य खनिज, लवण व  विटामिन होने के कारण यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को विकसित करता है

टेबलेट जिंकोविट में मौजूद बायोटीन(Biotin) हमारे बालों की समस्याओं को अंदर से ठीक करता है जिससे बाल झड़ना, बालों का सफेद होना रुक जाता है


How to take Zincovit in Hindi – Zincovit Tablet का इस्तेमाल कैसे करें ?

  • इस गोली का इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक से सलाह मशवरा जरूर करें ऐसा इसलिए है क्योंकि कई लोगों को इसमें मौजूद किसी भी घटक से अगर एलर्जी है तो ऐसी स्थिति में आपको यह दवा का सेवन करना ठीक रहेगा या नहीं यह बात आपका चिकित्सक ही सही प्रकार से निर्धारित कर सकता है
  • Zincovit Tablet की एक गोली प्रतिदिन खाना खाने के बाद या पहले भी ली जा सकती है या 1 दिन छोड़कर भी ली जा सकती है या जैसा चिकित्सक कहे उस प्रकार लेनी चाहिए
  • गोलियों को बिना चबाये पूरा ही निगल्ना चाहिए
  • गर्भवती स्त्रियां इस गोली का सेवन करने से पहले अपने स्त्री रोग चिकित्सक से परामर्श जरूर करें
  • जो स्त्रियां भविष्य में गर्भवती होने की योजना कर रही है ऐसी स्त्रियों को भी बिना चिकित्सक सलाह इस गोली का सेवन नहीं करना चाहिए

मरीज को दवाई को बेहतर समझने के लिए पैकेज के अंदर मौजूद लीफलेट को ध्यान से पढ़ना चाहिए


Side effects of Zincovit in Hindi – Zincovit के दुष्प्रभाव(Side effects)…

सामान्यता यह दवा किसी भी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं करती परंतु फिर भी कुछ व्यक्तियों में नीचे लिखी हेल्थ समस्याएं देखने को मिल सकती हैं जैसे कि…

Allergic Reactions…

  • एलर्जिक रिएक्शन किसी भी व्यक्ति को किसी भी दवा या सप्लीमेंट या आहार में मौजूद घटक से हो सकता है इसलिए इसका सेवन करने से पहले इस बात को सुनिश्चित करना जरूरी है कि कहीं आपको इस सप्लीमेंट में मौजूद पोषक तत्वों से एलर्जी तो नहीं है

अन्यथा इसका सेवन करने से ऐसे व्यक्ति को शरीर में खुजली, गले में दाह(Sore Throat) मांसपेशियों में खिंचाव इत्यादि समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है इसलिए इस बात का विशेष ध्यान दें

Dryness of Mouth… 

  • Zincovit Tablet के एलर्जी रिएक्शन के कारण कई व्यक्तियों के मुंह में सूखापन, स्वाद की कमी(Tastelessness) आदि लक्षण हो सकते हैं इसके साथ साथ खांसी, नाक का बहना(Sneezing) तथा खुजली इत्यादि लक्षण भी प्रकट हो सकते हैं

Vomiting and Nausea… 

  • Zincovit Tablet खाने के बाद कई व्यक्तियों को उल्टी या उल्टी की इच्छा, घबराहट इत्यादि लक्षण भी देखने को मिल सकते हैं

मांसपेशियों में दर्द(Muscle pains)… 

  • Zincovit Tablet खाने के बाद कई व्यक्तियों में मांसपेशियों में खिंचाव तथा दर्द जैसे लक्षण भी प्रकट हो सकते हैं इसलिए इसका सेवन करने से पहले अपने चिकित्सक से सलाह मशवरा जरूर करें
  • थकान व कमजोरी
  • ज्यादा मात्रा में पेशाब आना
  • दिल की धड़कन में तेजी
  • जोड़ों में दर्द होना
  • कन्फ्यूजन 
  • इन दुष्प्रभावों के साथ साथ मुंह का स्वाद कड़वा(Bitter taste in mouth) होना

नींद में गड़बड़ी होना(Sleeplessness) इत्यादि लक्षण देखने को मिल सकता है


While taking Zincovit in Hindi – Warnings and Precautions…

  • अगर आप किसी भी प्रकार की त्वचा की एलर्जी या शारीरिक अलर्जी से पीड़ित है तो ऐसी अवस्था में इस दवा का प्रयोग ना करें
  • कोई भी सर्जरी या ऑपरेशन करवाने से 15 दिन पहले इस दवा का सेवन अपने चिकित्सक की सलाह से ही करें
  • अपने दैनिक आहार में Zincovit टेबलेट को शामिल करने से पहले न्यूट्रीशनिस्ट से Consult जरूर करें

किसी भी प्रकार के आहार या Dietary सप्लीमेंट्स के साथ Zincovit Tablet का प्रयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से सलाह जरूर करें अन्यथा निर्धारित मात्रा से ज्यादा विटामिन तथा खनिजों का सेवन करने से आपके शारीरिक स्वास्थ्य को काफी हानि पहुंच सकती है


Zincovit Tablet के संदर्भ में पूछे जाने वाले प्रश्न(FAQ)…

Q. 1- क्या Zincovit Tablet का इस्तेमाल रात को किया जा सकता है ?

  • उत्तर- जिंकोविट टेबलेट का इस्तेमाल दिन के किसी भी वक्त किया जा सकता है ज्यादातर चिकित्सक सुबह खाना खाने के बाद इस गोली को खाने की सलाह देते हैं परंतु यह कोई हार्ड एंड फास्ट नियम नहीं है आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी वक्त इस गोली का सेवन कर सकते हैं

Q. 2- क्या Zincovit Tablet वजन बढ़ाने में मदद करती है ?

  • उत्तर- यह बात सही नहीं है इस सप्लीमेंट का प्रयोग शरीर में जरूरी पोषक तत्वों जैसे जिंक, कॉपर, सेलेनियम, क्रोमियम, फोलिक एसिड इत्यादि की कमी को पूरा करने के लिए किया जाता है इससे शरीर के वजन पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है और ना ही Zincovit Tablet के सेवन करने से शरीर का वजन बढ़ता है

Q. 3- क्या गर्भवती स्त्रियां Zincovit Tablet को अपने आहार के साथ प्रतिदिन सेवन कर सकती हैं ?

  • उत्तर- Zincovit Tablet मे अनेक प्रकार के पोषक तत्व हैं जिनमें Retinyl, Retinol, Beta- Carotene आदि तत्व होते हैं जो गर्भ में पल रहे बच्चे की कोशिकाओं के लिए बहुत लाभकारी हैं

परंतु इनकी जरूरत से ज्यादा मात्रा बच्चे को गंभीर नुकसान भी पहुंचा सकती है इसलिए इसका सेवन करने से पहले गर्भवती स्त्री को अपने स्त्री रोग विशेषज्ञ से सलाह मशवरा जरूर करना चाहिए

Q. 4- क्या Zincovit Tablet को दूध के साथ लेना चाहिए ?

  • उत्तर- Zincovit Tablet का प्रयोग किसी भी तरल पदार्थ के साथ किया जा सकता है आप इसे दूध के साथ या पानी के साथ यह किसी भी जूस के साथ ले सकते हैं अगर किसी व्यक्ति को दूध से एलर्जी है तो ऐसी स्थिति में है इस टेबलेट का सेवन पानी के साथ करना चाहिए

Q. 5- क्या Zincovit Tablet बालों को बढ़ाने(Hair Growth) में भी  कारगर है ?

  • उत्तर- Dermatologists द्वारा कई प्रकार के अनुसंधान करने के पश्चात यह बात प्रमाणित हो गई है कि Zincovit Tablet बालों के स्वास्थ्य को बढ़ाने में कारगर है इसका इस्तेमाल Hair Loss के मरीजों में त्वचा विशेषज्ञों द्वारा काफी सालों से किया जा रहा है

Q. 6- क्या Zincovit Tablet बिना डॉक्टरी सलाह के भी ली जा सकती है ?

  • उत्तर- Zincovit Tablet को बिना डॉक्टरी सलाह लेना समझदारी नहीं है ऐसा इसलिए है क्योंकि अगर आपके शरीर में पहले से ही वह सभी पोषक तत्व विटामिन तथा खनिज जो इस टेबलेट में होते हैं सही रूप से मौजूद हैं तो ऐसी स्थिति में अगर आप अपनी मर्जी से इसका सेवन करेंगे तो भविष्य में आपके शरीर में इन  पोषक तत्वों की मात्रा जरूरत से ज्यादा बढ़ जाएगी जिसके कारण इस टेबलेट का प्रतिकूल या हानिकर प्रभाव आपके शरीर पर पड़ने लगेगा 

इसलिए आपका  चिकित्सक आपकी सारी मेडिकल हिस्ट्री, आपकी Physical Examination करने के बाद ही अगर जरूरत होगी तो ही इस टेबलेट को खाने की सलाह देगा अन्यथा नहीं

Q. 7- Zincovit Tablet बाजार में कितने रुपए में मिलती है ?

  • उत्तर- Zincovit Tablets का 15 गोलियों का पत्ता(strip) मेडिकल स्टोर्स में उपलब्ध है तथा इसका मार्केट रेट 80 से ₹90 के बीच है यह टेबलेट लगभग सभी मेडिकल स्टोर्स पर उपलब्ध है आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं

Q. 8- Covid-19 के मरीजों में Zincovit Tablet का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया गया ऐसा क्यों ?

  • उत्तर- Covid-19 का संक्रमण एक वायरल संक्रमण है जो ज्यादातर उन्हीं लोगों को प्रभावित करता है जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता जिसे इम्यूनिटी भी कहते हैं कम होती है इसीलिए ऐसे मरीजों में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए Zincovit Tablet का इस्तेमाल डॉक्टरों द्वारा बहुत किया गया तथा अब भी किया जा रहा है इस टेबलेट का प्रयोग करने से ऐसे रोगियों में काफी लाभ भी देखने को मिला है

Q. 9- डॉक्टर ज्यादातर किन मरीजों को Zincovit Tablet  प्रिसक्राइब करते हैं ?

उत्तर- नीचे लिखी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे मरीजों में डॉक्टर ज्यादातर Zincovit Tablet को प्रिसक्राइब करते हैं जैसे कि…

  • रोग प्रतिरोधक क्षमता की कमी वाले मरीज
  • ऐसे लोग जिन्हें भूख नहीं लगती
  • अत्यधिक थकावट तथा कमजोरी महसूस करने वाले मरीजों में
  • जिंक की कमी वाले मरीजों को इत्यादि

Q. 10- यदि कोई व्यक्ति गलती से जिंकोविट टेबलेट ज्यादा मात्रा में खा जाए तो क्या होगा ?

  • उत्तर- जिंकोविट टेबलेट की ओवरडोज के कारण शरीर में गंभीर परिणाम हो सकते हैं मरीज को उल्टी, घबराहट, बेचैनी इत्यादि लक्षण हो सकते हैं ऐसी स्थिति में तुरंत ही प्रशिक्षित चिकित्सक से संपर्क करें

Q. 11- यदि जिंकोविट की खुराक खाना कोई व्यक्ति भूल जाए तो क्या होगा ?

  • उत्तर- वैसे तो प्रत्येक व्यक्ति को एक निश्चित समय पर ही जिंकोविट की खुराक लेनी चाहिए परंतु अगर कोई खुराक गलती से मिस हो जाए या कोई व्यक्ति भूल जाए तो इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं है अगले दिन तय समय पर फिर से जिंकोविट की टेबलेट ले

Q. 12- यदि कोई गलती से एक्सपायरी जिंकोविट  टेबलेट खा ले तो क्या होगा ?

  • उत्तर- एक्सपायरी तारीख के बाद किसी भी दवा का जो प्रभाव होता है वह काफी हद तक कम हो जाता है इसलिए सामान्यतः ऐसे केस में कोई भी दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिलते हां यदि किसी व्यक्ति को घबराहट, बेचैनी या मितली जैसे लक्षण हो तो तुरंत ही अपने चिकित्सक से संपर्क करें

Q. 13- कैसे पता करें कि किसी व्यक्ति को जिंकोविट  टेबलेट माफ़क है या नहीं ?

  • उत्तर- जिंकोवित टेबलेट लेने के पश्चात अगर किसी व्यक्ति को शरीर पर खुजली, चकत्ते, सांस लेने में कठिनाई, गले में सूजन या होठों पर सूजन आदि लक्षण हो तो इसका मतलब है कि वह व्यक्ति जिंकोविट टेबलेट के प्रति बहुत ही संवेदनशील है उसे इसकी एलर्जी है इसलिए ऐसे व्यक्ति को दोबारा अपने जीवन में इस दवा का प्रयोग नहीं करना चाहिए

Q. 14- किस बीमारी में खासकर जिंकोविट टेबलेट का प्रयोग नहीं करना चाहिए ?

  • उत्तर- यदि कोई व्यक्ति जिगर की गंभीर बीमारी से पीड़ित है तो ऐसे व्यक्ति को जिंकोविट टेबलेट का प्रयोग नहीं करना चाहिए ऐसा करने से लाभ की जगह हानि हो सकती है

Q. 15- क्या जिंकोविट टेबलेट का किसी व्यक्ति के रक्त की लैब रिपोर्ट पर असर पड़ता है ?

  • उत्तर- जिंकोविट टेबलेट का किसी भी लैब परीक्षण की रिपोर्ट पर कोई असर नहीं पड़ता

Q. 16- क्या जिंकोविट टेबलेट का सेवन शराब के साथ किया जा सकता है ?

  • उत्तर- शराब का सेवन लीवर के लिए बहुत हानिकारक है इसलिए शराब के साथ जिंकोवित टेबलेट को लेना किसी भी प्रकार से ठीक नहीं है ऐसा करने से पहले  अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य कर ले

Q. 17- क्या स्तनपान करवाने वाली महिलाएं जिंकोविट टेबलेट का इस्तेमाल कर सकती हैं ?

  • उत्तर- ऐसी स्थिति में अगर स्तनपान करवाने वाली महिला के शरीर में पोषक तत्वों की कमी है तो जिंकोविट टेबलेट का इस्तेमाल किया जा सकता है बाकी इसके लिए अपने चिकित्सक से परामर्श करना आवश्यक है

Q. 18- क्या जिंकोविट का इस्तेमाल करने के बाद ड्राइविंग की जा सकती है ?

  • उत्तर- जिंकोविट टेबलेट में किसी भी प्रकार की नींद को उत्पन्न करने वाली कोई दवा मौजूद नहीं है इसलिए इसको लेने के पश्चात कोई भी व्यक्ति ड्राइव कर सकता है यह किसी भी प्रकार से ड्राइव करने की क्षमता को प्रभावित नहीं करती हां किसी व्यक्ति विशेष में इस टेबलेट को लेने के पश्चात थोड़े बहुत चक्कर आने की स्थिति उत्पन्न हो सकती है ऐसे व्यक्ति ड्राइव करने या भारी-भरकम मशीनरी पर कार्य करने से बचें

Q. 19- जिंकोविट टेबलेट का भंडारण(Storage) कैसे करें ?

  • उत्तर- जिंकोविट टेबलेट को कमरे में सीधी धूप से बचाकर तथा नमी मुक्त जगह पर स्टोर करें तथा इस दवा को बच्चों की पहुंच से भी दूर रखें

Q. 20- जिंकोविट टेबलेट की खुराक के बीच समय का अंतराल क्या होना चाहिए ?

  • उत्तर- जिंकोविट टेबलेट की दो खुराक के बीच में कम से कम 6 से 8 घंटे का अंतराल होना चाहिए

Q. 21- क्या जिंकोविट टेबलेट के सेवन से मासिक धर्म प्रभावित होता है ?

  • उत्तर- जिंकोविट टेबलेट का सेवन मासिक धर्म को किसी भी रूप में प्रभावित नहीं करता परंतु फिर भी मासिक धर्म से जुड़ी समस्याओं के बारे में अपने चिकित्सक को इस दवा के सेवन से पहले बता देना चाहिए

Q. 22- क्या जिंकोविट का सेवन बच्चों में सुरक्षित है ?

  • उत्तर- जिंकोविट ड्रॉप्स तथा जिंकोविट सिरप बच्चों के लिए ही बनाए गए हैं इसलिए यह बच्चों के लिए पूर्णता सुरक्षित हैं परंतु फिर भी इनका सेवन बच्चों को करवाने से पहले बाल रोग विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य कर लें

Q. 23- जिंकोविट टेबलेट का सेवन कितने दिनों तक करना चाहिए ?

  • उत्तर- इस बात का निर्धारण आपका चिकित्सक ही कर सकता है किसी भी बीमारी के लक्षणों के आधार पर जिंकोविट टेबलेट कुछ दिनों से कुछ महीनों तक सेवन करवाई जा सकती है जैसे जैसे लक्षण कम होंगे दवा की मात्रा भी कम हो जाएगी

Drug Interactions of Zincovit Tablet in Hindi- जिंकोविट के साथ अन्य दवाइयों का इंटरेक्शन…

जिंकोविट के साथ अन्य दवाइयां…

  • जिंकोविट टेबलेट का इस्तेमाल करने से पहले रोगी को अपने चिकित्सक को अपने द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली अंग्रेजी व हर्बल सभी प्रकार की दवायों की जानकारी भली प्रकार से दे देनी चाहिए
  • जिससे चिकित्सक को यह समझने में आसानी हो सके कि  जिंकोविट टेबलेट किस दवाई के साथ सही प्रकार से दी जा सकती है किस दवाई के साथ इसका सेवन नहीं करवाना चाहिए

नीचे लिखी कुछ दवाइयों के साथ थोड़े हल्के प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिल सकते हैं जिन्हें गंभीर या हल्के रूप में जाना जा सकता है जैसे कि…

  • Aspirin 
  • Amiodarone
  • Actinomycin 
  • Allopurinol 
  • Arsenic trioxide 
  • Ascorbic Acid  
  • Atorvastatin 
  • Anti-Diabetic दवाइयां

इन दवाइयों के साथ कभी कबार थोड़े बहुत मध्यम या हल्के ड्रग इंटरेक्शंस देखने को मिल सकते हैं इसलिए जिंकोविट टेबलेट का इन दवाइयों के साथ इस्तेमाल करते समय सावधानी रखें


जिंकोविट के अन्य प्रकार…

बाजार में जिंकोविट मुख्य रूप से गोली, सिरप तथा ड्रॉप्स के रूप में उपलब्ध है इसकी संरचना में थोड़ा सा अंतर होता है छोटे बच्चों के लिए जिंकोविट ड्रॉप्स तथा जिंकोविट सिरप डॉक्टरों द्वारा रिकमेंड किया जाता है

1. Zincovit Drops 15 ml… 

इसमें मुख्य रूप से… 

  • फ्लैक्सीड ऑयल- 3 mg 
  • एल लिसिन- 10 mg 
  • विटामिन A- 1000 IU 
  • VITAMIN B 1- 0.8 mg 
  • विटामिन B 2- 0.6 mg 
  • VITAMIN B 3- 3 mg 
  • विटामिन B 5- 1 mg 
  • VITAMIN C- 40 mg 
  • विटामिन D 3- 200 IU 
  • VITAMIN E- 2.5 IU 
  • होलाइन – 25 mcg 

मूल्य: एक पैक लगभग 50 रुपए मे मिलता है

2. Syrup Zincovit 200 ml Health supplement… 

इसकी Composition… 

  • Potassium Iodide- 50 mcg 
  • Niacinamide- 7,5 mg 
  • विटामिन ए- 1250 mg 
  • Vitamin B 1- 0,75 mg 
  • विटामिन B12- 0,5 mcg 
  • Vitamin B 2- 0,75 mg 
  • विटामिन बी 6- 0,5 mg 
  • Vitamin D 3- 100 mg 

मूल्य: लगभग 135 रुपए की बोतल मिलती है


zincovit drops uses in hindi- ज़िन्कोविट ड्रॉप्स के फायदे…

  • जिंकोवित ड्रॉप्स बच्चों की Growth के लिए बहुत कारगर है
  • छोटे बच्चों का दिमाग विकसित करने के लिए जिंकोवित ड्रॉप्स बहुत मदद करते हैं
  • बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास करने के लिए भी जिंकोविट ड्रॉप्स का इस्तेमाल किया जाता है
  • बच्चों को अलग-अलग प्रकार के वायरल तथा बैक्टीरियल इंफेक्शनस से बचाने के लिए भी जिंकोविट ड्रॉप्स का इस्तेमाल किया जाता है
  • जिन बच्चों का वजन सामान्य से कम है ऐसे बच्चों के वजन को बढ़ाने मे जिंकोविट ड्रॉप्स काफी लाभप्रद है
  • छोटे बच्चों में पोषक तत्वों की पूर्ति के लिए भी जिंकोविट ड्रॉप्स का इस्तेमाल किया जाता है
  • बच्चों मे किसी भी प्रकार के संक्रमण जैसे गला खराब होना, पेट खराब होना इत्यादि में एंटीबायोटिक्स दवाइयों के साथ जिंकोविट ड्रॉप्स का इस्तेमाल अनेकों डॉक्टरों द्वारा किया जाता है

Dose of Zincovit Drops in hindi- जिंकोविट ड्रॉप्स की मात्रा:

6 महीने से छोटे बच्चों के लिए

  • 5 से 10 बूंद दिन में एक बार

6 महीने से 1 साल तक के बच्चों के लिए

  • 10 से 20 बूंद दिन में एक बार

1 साल से ऊपर के बच्चों के लिए

  • 1 ml से 2 ml दिन में एक बार

जिंकोविट ड्रॉप्स देने का सही समय-

  • छोटे बच्चों को जिंकोविट ड्रॉप्स दूध पीने के 20 से 25 मिनट के बाद देने चाहिए खाली पेट जिंकोविट ड्रॉप्स बच्चों को ना दें ज्यादा जानकारी के लिए अपने चिकित्सक से संपर्क करें

नोट- बच्चों को जिंकोविट ड्रॉप्स देने से पहले बाल रोग विशेषज्ञ से सलाह मशवरा जरूर करें

Warning- जिंकोविट ड्रॉप्स का प्रयोग करने के दौरान अगर बच्चे के शरीर पर लाल रंग के रेशेज़, चकत्ते इत्यादि दिखाई दे तो तुरंत ही ड्रॉप्स का सेवन बंद कर देना चाहिए

विशेष नोट-

  • जिंकोविट ड्रॉप्स के साथ अगर विटामिन D3 तथा कैल्शियम सप्लीमेंट का इस्तेमाल किया जाए तो यह बच्चे के विकास के लिए अति उत्तम उपाय है

zincovit syrup uses in hindi- 

  • जिंकोविट सिरप 200 मिलीलीटर की बोतल पैकिंग में आता है जिसका मूल्य लगभग 135 रुपए है 
  • यह सिरप जिंकोविट टेबलेट की तरह अनेक प्रकार के विटामिन तथा खनिजों का भंडार है इसका सेवन करने से भूख बढ़ना, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ना, हड्डियां मजबूत होना, आंखों की शक्ति बढ़ना, दिमाग की एकाग्रता बढ़ना, शरीर की कमजोरी दूर होना इत्यादि लाभ होते हैं

Zincovit syrup dose in hindi-

  • 5 से 10 साल के बच्चो के लिए- एक चमच्च लगभग 5 ml दिन में 2 से 3 बार खाना खाने के बाद
  • 10 से 15 साल तक की उम्र के लिए- 5 ml दिन में दो बार खाना खाने के बाद

Precautions-

  • अगर कोई व्यक्ति शुगर रोग, ब्लड प्रेशर, लिवर की बीमारी, दिल की बीमारी या गुर्दे के रोग से पीड़ित है तो ऐसी स्थिति में अपने चिकित्सक से बिना पूछे इस सिरप का इस्तेमाल ना करें 
  • जिंकोविट सिरप को इस्तेमाल करने से पहले इसकी निर्माण तथा एक्सपायरी तिथि अच्छी प्रकार से देख ले

मेरी राय (Personal Opinion)…

आजकल की भागदौड़ वाली जिंदगी में ज्यादातर लोगों के दैनिक आहार में पोषक तत्वों की कमी जरूरत से ज्यादा पाई जाती है तथा साथ ही साथ ज्यादा मानसिक अस्थिरता के कारण उनकी एकाग्रता में भी कमी देखने को मिलती है 

  • ऐसी स्थिति में कोई भी बढ़िया न्यूट्रीशनल सप्लीमेंट का इस्तेमाल अपनी रोजाना लाइफ में करना कोई बुरी बात नहीं है

यह सप्लीमेंट्स ज्यादातर लोगों में किसी भी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव नहीं डालते, हां अगर आप पहले से ही किसी खास प्रकार की शारीरिक या मानसिक बीमारी से पीड़ित है तो ऐसी स्थिति में अपने चिकित्सक से सलाह मशवरा कर आपको Zincovit Tablet का प्रयोग अपनी रोजाना जिंदगी में जरूर करना चाहिए

मैंने अनेकों प्रकार के चिकित्सा विशेषज्ञ जैसे नेत्र रोग विशेषज्ञ, त्वचा रोग विशेषज्ञ, तंत्रिका रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ तथा बच्चों के डॉक्टरों को भी Zincovit Tablet व Syrup का सफलतापूर्वक प्रयोग करते हजारों मरीजों में देखा है

  • मैने खुद भी हजारों मरीजों में Zincovit tablet का सफलतापूर्वक इस्तेमाल किया है और आज भी कर रहा हूं मुझे कभी भी किसी भी रोगी में इस टेबलेट का दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिला

यह मेरा जातिगत राय है आप इस टेबलेट को शुरू करने से पहले अपने चिकित्सक से या मुझसे फ्री ऑनलाइन कंसल्ट कर सकते हैं


अस्वीकरण (disclaimer)… 

  • इस लेख की सामग्री व्यावसायिक चिकित्सा सलाह(professional medical advice), निदान(diagnosis) या उपचार(ट्रीटमेंट) के विकल्प के रूप में नहीं है।
  • चिकित्सीय स्थिति के बारे में किसी भी प्रश्न के लिए हमेशा चिकित्सीय(doctor कंसल्टेशन) सलाह लें।
  • उचित चिकित्सा पर्यवेक्षण(without proper medical supervision) के बिना अपने आप को, अपने बच्चे को, या किसी और का  इलाज करने का प्रयास न करें।

Image-creditधन्यवाद to www.pixabay.com

  • zincovit tablet uses in hindi – ज़िन्कोविट टैबलेट के फायदे, नुकसान व सारी जानकारीके लेखक: DR V. K. Goyal आयुर्वेदाचार्य B.A.M.S. M.D.(AM)
  • [email protected]
  • CONTACT US for consultation
    मुहासों का इलाज़ कारण व लक्षण
    लेखक

     

ज्यादा जानकारी के लिए कृपया hindi.curetoall.com पर जाएं और नीचे दिए गए पोस्ट्स को भी पढ़ें:

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello