orofer xt tablet uses in hindi

orofer xt tablet uses in hindi: ओरोफर एक्सटी टैबलेट के फायदे, कीमत, खुराक व् साइड इफेक्ट्स

ओरोफर एक्सटी टेबलेट विटामिन फोलिक एसिड तथा आयरन फेररस एस्कोर्बेट से बनी हुई खून में आयरन की मात्रा को बढ़ाने वाली बहुत ही बढ़िया आधुनिक दवा रूपी सप्लीमेंट है जिन लोगों में हिमोग्लोबिन की कमी होती है ऐसे व्यक्तियों के लिए ओरोफर एक्सटी टेबलेट का सेवन मात्र कुछ दिन करने से ही उनमें हीमोग्लोबिन का स्तर सामान्य हो जाता है अन्य खून बढ़ाने वाली दवाइयों की अपेक्षा ओरोफर एक्सटी बहुत ज्यादा असरदार दवा है आजकल ज्यादातर डॉक्टर एनीमिया रोग की रोकथाम तथा इलाज के लिए ओरोफर एक्सटी टेबलेट का इस्तेमाल बहुत ही सफलता पूर्वक कर रहे हैं मैंने इस ब्लॉग पोस्ट में Orofer XT Tablet के सभी Uses (in hindi) के बारे में विस्तार से आगे वर्णन किया है कृपया इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें तथा इसका पूर्ण रूप से फायदा उठाएं

ओरोफर एक्सटी टेबलेट के घटक (orofer xt tablet uses in hindi)

Orofer एक्सटी के निर्माता EMCURE PHARMACEUTICALS LTD.
प्रमुख घटक 

FERROUS ASCORBATE-100MG + FOLIC ACID-1.5MG

पैकिंग (Pack Size)10 तथा 30 गोलियों की पैकिंग में उपब्ध 

सेवन का तरीका (Consume Type)

मुख द्वारा (Oral)

इस टेबलेट में प्रमुख रूप से नीचे लिखे हुए दो प्रकार के इंग्रेडिएंट्स होते हैं जैसे कि…

१. फोलिक एसिड- इसे विटामिन b-9 के नाम से भी जाना जाता है इसकी मात्रा एक ओरोफर एक्सटी टेबलेट में 1.5 मिलीग्राम होती है सेवन करने के पश्चात यह हमारे शरीर में फोलेट के रूप में परिवर्तित हो जाता है जो शरीर को खून बनाने के साथ-साथ कई प्रकार के अन्य फायदे भी पहुंचाता है

२. फेररस एस्कोर्बेट (Ferrous Ascorbate)- यह सप्लीमेंट के रूप में सेवन किया जाने वाला रक्त की मात्रा को बढ़ाने में सहायक आयरन है जिसका अवशोषण अन्य प्रकार के आयरन की तुलना में हमारे शरीर में ज्यादा मात्रा में होता है साथ ही साथ इसके दुष्प्रभाव भी ना के बराबर होते हैं एक टेबलेट ओरोफर एक्सटी में फेररस एस्कोर्बेट की मात्रा लगभग 100 मिलीग्राम होती है

इसके अलावा Orofer XT Total गोली में नीचे लिखे अन्य दो घटक भी साथ में मोजूद होते है

मिथाइलकोबालामिन- इसे विटामिन B12 कहते हैं यह रक्त के निर्माण में बहुत जरूरी होता है

जिंक- यह खनिज शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए बहुत जरूरी है


ओरोफर एक्सटी के उपयोग (orofer xt uses in hindi)

Orofer एक्सटी का मुख्य प्रयोग आहार पूरक के रूप में या दवा या सप्लीमेंट के रूप में शरीर में आयरन तथा फोलिक एसिड की कमी को पूरा करने के लिए तथा मेगालोब्लास्टिक एनीमिया के उपचार में किया जाता है

  • टेबलेट ओरोफर एक्सटी रक्त में आयरन की कमी को पूरा करने में बहुत मददगार है
  • Megaloblastic एनीमिया में फोलिक एसिड की कमी को पूरा करने में सहायक है
  • कुपोषण के कारण शरीर में होने वाली खून की कमी को दूर करता है
  • मालनूट्रिशन (Malnutrition) की वजह से शरीर में हुई फोलिक एसिड की कमी को पूरा करता है
  • सभी प्रकार के एनीमिया रोग के उपचार के लिए ओरोफर एक्सटी खास सप्लीमेंट है

खाए हुए आहार का सही से अवशोषण (Absorption) ना होने की वजह से शरीर में हुई खनिजों की कमी को पूरा करने में बहुत मददगार है


ओरोफर एक्सटी टेबलेट कैसे प्रयोग करें? (how to use Orofer XT in hindi)

ओरोफर एक्सटी टेबलेट की खुराक किसी भी व्यक्ति की उम्र, लिंग, मेडिकल हिस्ट्री तथा उसकी बीमारी पर निर्भर करती है प्रत्येक व्यक्ति में इसकी खुराक डॉक्टर के कहे अनुसार अलग अलग हो सकती है

  • सामान्य स्थितियों में ओरोफर एक्सटी की एक टेबलेट दिन में एक से दो बार खाना खाने के बाद पानी के साथ लेनी चाहिए
  • ओरोफर एक्सटी टेबलेट को बिना कुचले बिना तोड़े या चबाए पूरा साबुत ही निगलना चाहिए

खून की कमी ज्यादा होने की स्थिति में अपने डॉक्टर के परामर्श अनुसार ही इस दवा का सेवन करना चाहिए


ओरोफर एक्सटी के नुकसान (Orofer XT Side effects in Hindi)

किसी भी दवा का इस्तेमाल किसी भी रूप में करना फायदेमंद होने के साथ साथ कुछ अवांछित दुष्प्रभाव लिए भी होता है ओरोफर एक्सटी टेबलेट का सेवन करने के दौरान कुछ हल्के दुष्प्रभाव किसी भी व्यक्ति विशेष में हो सकते हैं

यह दुष्प्रभाव इस प्रकार है जैसे कि…

ओरोफर एक्सटी टेबलेट के सेवन के दौरान लैट्रिन (Stool) का रंग डार्क ब्राउन हो सकता है ऐसा इस दवा में मौजूद आयरन के कारण होता है

इस टेबलेट के सेवन के दौरान कुछ व्यक्तियों को कब्ज की शिकायत हो सकती है इसके अलावा…

  • नींद के पैटर्न में बदलाव
  • हल्की घबराहट
  • सिरदर्द
  • जी मिचलाना
  • एलर्जी
  • पेट में गड़बड़ी होना इत्यादि

सामान्य स्थितियों में यह दुष्प्रभाव भी सामान्य ही होते हैं अगर किसी व्यक्ति को ओरोफर एक्सटी टेबलेट के सेवन के बाद ऊपर लिखे गए दुष्प्रभाव ज्यादा हो रहे हैं तो ऐसी स्थिति में अपने डॉक्टर से सलाह मशवरा अवश्य करना चाहिए


ओरोफर एक्सटी टेबलेट सेवन से संबंधित चेतावनी (orofer xt precautions in hindi)

गर्भावस्था में? (Orofer XT Tablet Uses in pregnancy in Hindi)

  • प्रेगनेंसी की अवस्था में शरीर में आयरन तथा फोलिक एसिड की अत्यधिक मात्रा की जरूरत होती है ऐसी स्थिति में डॉक्टर की सलाह अनुसार ही ओरोफर एक्सटी टेबलेट का सेवन करना बहुत फायदेमंद होता है 

स्तनपान?

  • दूध पिलाने वाली महिलाओं के लिए ओरोफर एक्सटी का सेवन केवल डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिए, बाकी ज्यादातर मामलों में यह बिल्कुल सुरक्षित पाई गई है

ड्राइविंग?

  • ओरोफर एक्सटी टेबलेट के सेवन के दौरान ड्राइविंग करना पूरी तरह से सुरक्षित है इस दवा में किसी भी प्रकार का नशा या नींद लाने वाले इंग्रेडिएंट्स नहीं होते है

शराब के साथ?

  • Orofer एक्सटी टेबलेट के सेवन के दौरान शराब का ज्यादा इस्तेमाल करना ठीक है या नहीं इसके बारे में पूरी तरह जानकारी उपलब्ध नहीं है

मधुमेह रोगी?

  • डायबिटीज से पीड़ित व्यक्तियों में अगर खून की कमी है तो ऐसी स्थिति में अपने डॉक्टर की सलाह अनुसार ओरोफर एक्सटी टेबलेट का सेवन किया जा सकता है

यकृत रोगों में?

  • लीवर की बीमारियों से पीड़ित मरीजों को अपनी मर्जी से ओरोफर एक्सटी टेबलेट का सेवन नुकसान पहुंचा सकता है इसलिए अपने चिकित्सक से परामर्श करने के बाद ही इसका सेवन करें

गुर्दे के रोगों में?

  • अगर कोई व्यक्ति गंभीर प्रकार के गुर्दे के रोग से पीड़ित है तो ऐसी स्थिति में उसे ओरोफर एक्सटी टेबलेट का सेवन बिना डाक्टरी सलाह नहीं करना चाहिए 

दिल के रोगों में?

  • हृदय रोगों से पीड़ित व्यक्ति अपने डॉक्टर की सलाह पर ओरोफर एक्सटी टेबलेट का इस्तेमाल सीमित मात्रा में कर सकते हैं

ओरोफर एक्सटी टैबलेट का मूल्य (Orofer XT tablet price)

Orofer एक्सटी की 10 टैबलेट के strip का बिक्री मूल्य 164 रुपए के लगभग है ये दवा आमतोर पर सभी मेडिकल स्टोर्स पर उपलब्ध होती हैorofer xt tablet uses in hindiइसकी 30 टैबलेट का मूल्य 419 रुपए के लगभग हैorofer xt tablet uses in hindi ओरोफर एक्सटी टोटल 10 गोलियां 175 रुपए के लगभग मूल्य की होती हैorofer xt tablet uses in hindiOrofer XT सिरप 150 मिलीलीटर का मूल्य लगभग 142 रुपए है तथा 300 मिलीलीटर की पैकिंग 225 रुपए लगभग में खरीद सकते है

नोट – उपर दी गई IMAGES में मैंने अपना अमेज़न एफिलिएट लिंक लगाया है इससे आप इस आयरन SUPPLEMENT को ऑनलाइन भी खरीद सकते है बाकी इसके ऑनलाइन तथा मार्किट मूल्य में थोडा difference हो सकता है


Orofer XT Tablet के अन्य विकल्प(Substitutes for Orofer XT Tablet in Hindi)

ओरोफ़र XT tablet के विकल्प के रूप में आप इनमे से कोई भी दवा अपने डाक्टर की सलाह अनुसार इस्तेमाल कर सकते है


ओरोफर एक्सटी इंजेक्शन (Orofer S 200 Injection)

ओरोफर एस 100 इंजेक्शन शरीर में आई हुई आयरन की कमी को पूरा करने के लिए आयरन रिप्लेसमेंट दवा है जिसका मुख्य उपयोग एनीमिया के इलाज के लिए गंभीर स्थिति में डॉक्टरों के द्वारा किया जाता है

  • सामान्य स्थितियों में ओरोफर एक्सटी इंजेक्शन का इस्तेमाल नहीं किया जाता है इस इंजेक्शन के इस्तेमाल से खून में मौजूद लाल रक्त कोशिकाओं की संख्या में वृद्धि होती है जिससे शरीर में ऑक्सीजन के परिवहन में बहुत बढ़ोतरी होती है यह इंजेक्शन केवल डॉक्टर के दिशा निर्देशों के अनुसार ही इस्तेमाल किया जाता है

इस इंजेक्शन के कई प्रकार के साइड इफेक्ट्स जैसे…

  • हाई ब्लड प्रेशर,
  • उल्टी,
  • घबराहट,
  • जी मिचलाना,
  • चक्कर आना,
  • सांस लेने में दिक्कत होना,
  • अत्यधिक बेचैनी महसूस करना,
  • जीभ, गले तथा चेहरे पर सूजन आना,
  • स्वाद में बदलाव,

इंजेक्शन वाली जगह पर दर्द, सूजन, लालिमा तथा गंभीर एलर्जी की शिकायत भी हो सकती है

  • 1 शीशी में 5 मिली की मात्रा में होता है तथा इसका बिक्री मूल्य 335 रुपए के लगभग है

ओरोफर एक्सटी के संदर्भ में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q ओरोफर एक्सटी टेबलेट के क्या फायदे हैं?

A कुपोषण या अन्य किसी कारण की वजह से शरीर में हुई खून की कमी को पूरा करने में बहुत फायदेमंद है शरीर के अंदर ऑक्सीजन के परिवहन में सहायता करता है सभी अंगों तक रक्त की आपूर्ति को बढ़ाता है मस्तिष्क को सक्रिय रखने में बहुत फायदेमंद है


Q ओरोफर एक्सटी का सेवन कब करना चाहिए?

A इस टेबलेट का सेवन डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करना चाहिए, सामान्य स्थितियों में टेबलेट ओरोफर एक्सटी दिन में एक से दो बार खाना खाने के बाद साधारण पानी से ली जा सकती है


Q ओरोफर एक्सटी टेबलेट के साइड इफेक्ट क्या है?

A ओरोफर एक्सटी टेबलेट कुछ व्यक्तियों में कब्ज, पेट में गड़बड़ी, मुंह का स्वाद खराब होना, पेट दर्द तथा  लैट्रिन का रंग डार्क ब्राउन हो जाना इत्यादि साइड इफेक्ट्स कर सकती है


Q आप ओरोफर कैप्सूल कैसे लेते हैं?

A शरीर में आयरन की कमी अर्थात एनीमिया के उपचार के लिए ओरोफर कैप्सूल दिन में एक से दो बार खाना खाने के बाद मौखिक रूप से लिया जाना चाहिए हीमोग्लोबिन का स्तर सामान्य होने में लगभग 1 से 3 महीने का समय लग सकता है


Q क्या ओरोफर एक्सटी टेबलेट की आदत या लत बन सकती है?

A जी नहीं, ओरोफर एक्सटी टेबलेट लेने से इसकी आदत बिल्कुल भी नहीं पड़ती है परंतु फिर भी डॉक्टर की सलाह अनुसार ही इसे इस्तेमाल करना चाहिए


Q ओरोफर एक्सटी प्लस दवा क्या है?

A ओरोफर एक्सटी प्लस दवा डॉक्टर की पर्ची पर मिलने वाली आधुनिक एलोपैथिक मेडिसन है जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से एनीमिया के उपचार के लिए किया जाता है इसमें मुख्य रूप से फेररस एस्कोर्बेट, फोलिक एसिड, मिथाइलकोबालामिन तथा जिंक इत्यादि खनिज प्रमुख रूप से मौजूद होते हैं


अस्वीकरण

  • इस आर्टिकल में बताई गई बातें, उपचार के तरीके व खुराक की जो भी सलाह दी जाती है वह सब हेल्थ स्पेशलिस्टस के अनुभव पर आधारित होती है 

किसी भी मशवरे को अपनाने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर कर ले, सेहत से जुड़े हुए आर्टिकल्स आपको अपने आप अपनी मर्जी से दवाइयां लेने की सलाह नहीं देते


Information Compiled- by Dr Vishal Goyal

Bachelor in Ayurvedic Medicine and Surgery

Post Graduate in Alternative Medicine MD(AM)

Email ID- [email protected]

Owns Goyal Skin and General Hospital, Giddarbaha, Muktsar, Punjabwriter-

सन्दर्भ:

https://www.nhs.uk/conditions/vitamin-b12-or-folate-deficiency-anaemia/- vitamin b-9 study

https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/24047671/- Mecobalamin improved pernicious anemia study

https://www.medicoverhospitals.in/medicine/ferrous-ascorbate- Ferrous-ascorbate role in RBC formation study

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello