अनचाहे गर्भ या अवांछित (unwanted) गर्भावस्था आजकल की जिंदगी की आम समस्या बन चुकी है कई लोग कई प्रकार के परिवार नियोजन के तरीकों को अपनाने के बावजूद भी अनचाहे गर्भ से निजात नहीं पा रहे हैं, ऐसे में अनचाहे गर्भ लोगों में अत्यधिक मानसिक तनाव का प्रमुख कारण भी बन गए है तथा इस प्रकार की stage में आने के बाद कई महिलाएं गैर कानूनी तरीके से गर्भपात करवाती हैं जिसमें उनकी जान जाने का खतरा कई गुणा बढ़ जाता है, ऐसे में अनचाहे गर्भ से बचने के लिए अनवांटेड 72 टेबलेट का यूज़ करना बहुत बढ़िया उपाय है इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से मै आपको Unwanted 72 tablet uses in hindi के बारे में विस्तार से बताऊंगा, कृपया इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें
अनवांटेड 72 टेबलेट एक प्रकार की मुख द्वारा सेवन की जाने वाली आपातकालीन गर्भनिरोधक दवा (Emergency Oral Contraceptive Pill) है
- इस हार्मोनल गोली का मुख्य घटक लिवोनारजेस्टृल- 0.75 mg (Levonorgestrel) होता है
अनचाहे गर्भ की स्थिति जो कि अनसेफ सेक्स के कारण उत्पन्न होती है ऐसी अवस्था से बचने के लिए आमतौर पर स्त्रियों द्वारा अनवांटेड 72 टेबलेट का इस्तेमाल प्रमुख रूप से किया जाता है
अनवांटेड 72 अनचाहे गर्भ को रोकने का बहुत ही प्रभावी तरीका है तथा इसका इस्तेमाल रेगुलर यूज़ के लिए Recommended नहीं है
उत्पादक कम्पनी | मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड (Mankind Pharma Ltd) |
प्रमुख घटक (ingredients) | लिवोनारगेस्ट्रल (Levonorgestrel- 1.5 मिलीग्राम) |
OTC / Prescription | चिकित्सक द्वारा परामर्श जरूरी है |
लेने का तरीका (Consume type) | मुख के द्वारा (Oral use) |
असुरक्षित यौन संबंध बनाने के 72 घंटों के भीतर अनवांटेड 72 टेबलेट का सेवन करने से ही सही फायदा होता है ज्यादा समय बीत जाने पर यह दवा कोई फायदा नहीं करती है
- अनवांटेड 72 टेबलेट (Unwanted 72 tablet uses in hindi)टेबलेट अनचाही गर्भावस्था को रोकने में पूर्ण रूप से असरदार है परंतु अगर कोई महिला पहले से ही प्रेग्नेंट है तो ऐसी स्थिति में इस दवा को लेने का कोई लाभ नहीं है
अनवांटेड 72 टेबलेट का उपयोग यौन संक्रमण से फैलने वाली बीमारियों जैसे एड्स आदि की रोकथाम के लिए प्रभावी नहीं है
- अगर किसी महिला को ओरल गर्भनिरोधक गोली से किसी भी प्रकार की एलर्जी है तो ऐसी स्थिति में अनवांटेड 72 टेबलेट को लेने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह मशवरा करना बहुत जरूरी है
यदि किसी महिला की कोई भी दवा लम्बे समय से चल रही है तो ऐसी स्थिति में भी अनवांटेड 72 टेबलेट लेने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श करना जरूरी है अन्यथा ऐसी स्थिति में किसी भी प्रकार का गंभीर साइड इफ़ेक्ट होने की संभावना काफी बढ़ जाती है
- अनवांटेड 72 टेबलेट गर्भाशय (Uterus) में अंडे तथा शुक्राणु (Sperm) के मिलन को रोककर अनचाही प्रेगनेंसी को टाल देती है अगर महिला कुछ दिन पहले से ही प्रेग्नेंट हो गई है तो ऐसी स्टेज में यह दवा कुछ भी फायदा नहीं करती है
अनवांटेड 72 टेबलेट गर्भाशय से attach हुए उर्वृत अंडे (Fertilized Egg) को गर्भाशय (uterus) की दीवार से separate नहीं कर सकती, ऐसी स्थिति होने पर प्रेगनेंसी जारी रहती है
इसमें याद रखने वाली मुख्य बात यह है कि अनसेफ सेक्स करने के 24 घंटों के भीतर अगर इस दवा को ले लिया जाए तो ऐसी स्थिति में अनवांटेड 72 टेबलेट 95 प्रतिशत तक असरदार होती है
अगर अनवांटेड 72 टेबलेट का सेवन अनसेफ सेक्स करने के 24 से 48 घंटों के अंदर करते हैं तो ऐसी स्थिति में यह दवा लगभग 85 प्रतिशत तक ही असरदार होती है इसलिए ज्यादा लाभ लेने के लिए अनसेफ सेक्स करने के 24 घंटों के भीतर ही इसका इस्तेमाल कर लेना चाहिए
अनवांटेड 72 टेबलेट के सेवन के बाद अगर किसी महिला को 3 weeks तक पीरियड्स ना आए तो ऐसी अवस्था में प्रेगनेंसी टेस्ट जरूर ही कर लेना चाहिए तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ से consult भी जरूर करना चाहिए
भारत देश में अनवांटेड 72 या इमरजेंसी कॉन्ट्रासेप्टिव टेबलेट्स के अन्य विकल्प इस प्रकार हैं जैसे कि…
- Nowill Tablet
- i pill टैबलेट by PIRAMAL ENTERPRISES LIMITED
- पिल 72 टैबलेट by Cipla
- Free Lady टैबलेट
- Niel 72 टैबलेट
- Nordette tablet
- ECee2 tablet
- Sirf EK tablet
अनवांटेड 72 टेबलेट उपलब्ध ना होने की स्थिति में ऊपर लिखी गई किसी भी दवा का उपयोग इसके विकल्प के तौर पर किया जा सकता है यह अनवांटेड 72 की तरह पूर्ण रूप से असरदार आपातकालीन (emergency) गर्भनिरोधक दवाएं हैं
“Unwanted 72 tablet uses in hindi” पढ़ते रहें
- इस एक टेबलेट का मूल्य 90 से लेकर 100 रुपए लगभग होता है
- अनसेफ सेक्स एक या उससे अधिक बार करने के 72 घंटों के भीतर इस दवा का सेवन थोड़े पानी के साथ कर लेना चाहिए
इसमें सबसे ख़ास याद रखने वाली बात यह है कि 72 घंटों में भी जितनी जल्दी इस दवा का सेवन करेंगे उतने ही असरदार रूप से यह अपना काम करेगी
कई बार अनसेफ सेक्स करने के दौरान भी कंडोम के फट (rupture) जाने के कारण प्रेगनेंसी का डर हो जाता है ऐसी अवस्था में भी अनवांटेड 72 टेबलेट का इस्तेमाल सेक्स करने के बाद जितना जल्दी हो सके कर लेना फायदेमंद होता है
अगर कोई महिला रेगुलर रूप से सामान्य गर्भनिरोधक गोलियों का उपयोग daily कर रही है तो ऐसी stage में अगर वह 2 या उससे अधिक बार इन गोलियों को लेना भूल गई है तो ऐसी स्थिति में भी अनसेफ सेक्स करने के बाद अनवांटेड 72 टेबलेट का प्रयोग करना पूर्ण रूप से असरदार है
- कई दिनों से चली आ रही प्रेगनेंसी को खत्म करने के लिए अनवांटेड 72 टेबलेट का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए, ऐसी स्थिति में यह कोई लाभ नहीं करती है
- अगर किसी लेडीज को Levonorgestrel से एलर्जी है तो ऐसी स्थिति में अनवांटेड 72 टेबलेट का प्रयोग नहीं करना चाहिए
- अनवांटेड 72 को रेगुलर गर्भनिरोधक गोली के तौर पर प्रयोग नहीं करना चाहिए, ऐसी stage में 21 दिन वाली रेगुलर मौखिक गर्भनिरोधक गोलियों का उपयोग करना ही ज्यादा सही विकल्प है
- अगर किसी महिला को योनि से होने वाले असामान्य रक्तस्त्राव (Abnormal Vaginal Bleeding) की कोई प्रॉब्लम है तो ऐसे cases में भी अनवांटेड 72 टेबलेट का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए
- अगर कोई महिला ट्यूबल प्रेगनेंसी की समस्या से पीडित है तो ऐसे मामलों में भी अनवांटेड 72 टेबलेट का उपयोग नहीं करना चाहिए
- Porphyria (लिंफेटिक सिस्टम तथा रक्त का अनुवांशिक विकार) से पीड़ित महिलाओं को भी अनवांटेड 72 टेबलेट का प्रयोग करना मना है
- Breast Cancer से पीड़ित महिलाओं को भी अनवांटेड 72 टेबलेट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए
- दिल या ब्रेन के Stroke से पीड़ित महिलाओं को भी अनवांटेड 72 टेबलेट के इस्तेमाल से दूर रहना चाहिए
- Clotting Disorder से पीड़ित महिलाओं को भी अनवांटेड 72 टेबलेट का प्रयोग नहीं करना चाहिए
विशेष ध्यान दे (unwanted 72 age limit)
- 16 साल से कम age की लड़कियों को अनवांटेड 72 टेबलेट का प्रयोग नहीं करना चाहिए
- अनसेफ सेक्स करने के बाद यौन संक्रमण (Sexual transmitted diseases) से फैलने वाले रोगों से बचने के लिए भी अनवांटेड 72 टेबलेट का प्रयोग नहीं करना चाहिए
- लीवर ट्यूमर वाले मरीजों को इस टेबलेट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए
- अगर कोई महिला थायराइड रोग से ग्रसित है तो ऐसे में थायराइड फंक्शन टेस्ट करवाने से पहले अनवांटेड 72 टेबलेट का प्रयोग थायराइड टेस्ट की रिपोर्ट को affect कर सकता है इसलिए ऐसी स्थिति में अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करें
- मधुमेह या उच्च रक्तशर्करा से पीड़ित महिलाओं को भी अनवांटेड 72 गोली के इस्तेमाल से बचना चाहिए
“Unwanted 72 tablet uses in hindi” आगे ओर पढ़े…
इस दवा के सेवन के बाद नीचे लिखे साइड इफैक्ट्स कुछ लेडीज को हो सकते हैं जैसे कि…
- चक्कर आना
- मितली (nausea)
- सिरदर्द (headache)
- पेट दर्द (pain abdomen)
- उल्टी (vomiting)
- कुछ लेडीज में मासिक पीरियड (menstruation) जल्दी या देर से होना
- मासिक पीरियड का Heavy या कम मात्रा में होना
- स्तनों में कोमलता
- अनवांटेड 72 टेबलेट लेने के कुछ दिन बाद bleeding होना जिसे डॉक्टर Rebound Bleeding कहते हैं जोकि menstrual cycle के दौरान होने वाली Bleeding से बिल्कुल different है
- मासिक धर्म चक्र में परिवर्तन
Allergy जो कि बहुत ही कम मामलों में पाया जाने वाला साइड इफ़ेक्ट है जिसमें skin पर खुजली, रैशेज व् जीभ, गला, चेहरे, होंठ इतियादी पर सूजन या सांस लेने में दिक्कत आना जैसी समस्या हो सकती है
अगर ऐसी कोई प्रॉब्लम किसी लेडीज में होती है तो तुरंत ही अपने डॉक्टर से consult करना चाहिए
- Unwanted 72 टेबलेट को 40 डिग्री से कम temperature वाली जगह पर रखना चाहिए
- इसे direct धूप, नमी वाले स्थान तथा बच्चों की पहुंच से दूर रखना जरूरी है
- unwanted 72 टेबलेट का सबसे main उपयोग आपातकालीन यानी इमरजेंसी गर्भनिरोधक दवा के रूप में अनचाही प्रेगनेंसी से बचने के लिए किया जाता है
इसके अलावा कुछ अन्य स्थितियों में भी डॉक्टर से दवा का उपयोग करते हैं जैसे कि…
- एंडोमेट्रियोसिस
- ओवरी में सिस्ट (Cyst) होना
- पीसीओएस (PCOS) की समस्या आदि
अनवांटेड 72 टेबलेट का सेवन नीचे लिखी गई दवाइयों के साथ करने से कई प्रकार के गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं जैसे कि…
Phenytoin ग्रुप –
- Tablet Epsolin 100 mg
- टैबलेट Epsolin ER 300 mg
- Capsule Dilantin 100 mg
- टैबलेट Eptoin 300 ER
Bosentan ग्रुप –
- Tablet Lupibose 62,5 mg
- टैबलेट Bosentas 62,5 mg, 125 mg
- Tablet Bozetan 125 mg
Carbamazepine ग्रुप –
- Tablet Mazetol 100, 200, 400 mg
- टैबलेट Mazetol SR 200
Griseofulvin ग्रुप –
- Tablet Fluvin 125 mg
- टैबलेट Fluvin Forte 250 mg
- Tablet Dermovent 500 mg
- टैबलेट Ecovin
Primidone ग्रुप –
- Tablet Prolet 25, 50, 100 mg
- टैबलेट Mysoline
“Unwanted 72 tablet uses in hindi” पढ़ते रहें…
नीचे लिखे गए रोगों से अगर कोई महिला ग्रसित है तो ऐसी स्थिति में अनवांटेड 72 टेबलेट का प्रयोग समस्या को ओर भी ज्यादा बढ़ा सकता है
इसलिए अगर आपके डाक्टर को ठीक लगे तभी अनवांटेड 72 टेबलेट का प्रयोग करें अन्यथा रिस्क ना लें, यह रोग इस प्रकार हैं जैसे कि…
- यकृत (liver) रोग
- Heart Failure
- खून के थक्के( Clotting disorders) जमने से संबंधित रोग
- हाई blood प्रेशर
- HIGH लिपॉप्रोटीन
- गंभीर डिप्रेशन
- दिल का दौरा या हार्ट अटैक इत्यादि
शराब के साथ ?
- अनवांटेड 72 टेबलेट का इस्तेमाल शराब पीने के दौरान करने से होने वाले साइड इफेक्ट्स के बारे में अभी तक पूरी तरह से रिसर्च उपलब्ध नहीं है इसके बारे में अपने डॉक्टर से परामर्श करना ही उचित है
खाद्य पदार्थों के साथ ?
- सामान्य खाद्य पदार्थों के साथ अनवांटेड 72 टेबलेट का इस्तेमाल करने से किसी भी प्रकार का साइड इफ़ेक्ट नहीं होता है
Unwanted-72 1.5 Mg – Strip of 1 Tablet-नोट – इस इमेज में मैंने अपना अमेज़न एफिलिएट लिंक लगाया है आप इससे इस दवा को अपनी मर्ज़ी से ऑनलाइन भी खरीद सकते है
बिना बच्चे की प्लानिंग के जब कोई महिला असुरक्षित यौन संबंध बना लेती है तो ऐसी स्थिति में उसे भविष्य में होने वाली प्रेगनेंसी का डर सताने लगता है ऐसे वक्त इमरजेंसी के तौर पर अनवांटेड 72 टेबलेट का इस्तेमाल बहुत-सी महिलाओं के द्वारा किया जाता है परंतु इस टेबलेट को लेने के कितने दिन बाद ब्लीडिंग होगी, यह सवाल उनके मन में हमेशा बना रहता है
- अनवांटेड 72 टेबलेट लेने के ज्यादा से ज्यादा 3 हफ्तों के भीतर ब्लीडिंग होनी चाहिए ऐसा डॉक्टर मानते हैं अगर तीन हफ्तों के भीतर ब्लीडिंग नहीं होती तो ऐसी स्थिति में अपने डॉक्टर की सलाह से प्रेगनेंसी टेस्ट जरूर करके देखना चाहिए
अनवांटेड 72 टेबलेट प्रोजेस्ट्रोन नामक हार्मोन से बनी होने के कारण महिलाओं के मासिक धर्म चक्र के समय में बदलाव कर सकती है मासिक धर्म के दौरान होने वाली ब्लीडिंग कम या ज्यादा मात्रा में भी हो सकती है इस बात का ध्यान अनवांटेड 72 टेबलेट के सेवन करने के बाद जरूर रखना चाहिए
Q अनवांटेड 72 कब लेनी चाहिए?
A अनवांटेड 72 टेबलेट अनसेफ सेक्स संबंध बनाने के 72 घंटों के भीतर इस्तेमाल की जानी चाहिए, इस टेबलेट को रेगुलर गर्भनिरोधक उपाय के रूप में उपयोग नहीं करना चाहिए
Q अनवांटेड 72 टेबलेट का उपयोग कैसे करें?
A अनवांटेड 72 टेबलेट असुरक्षित यौन संबंध स्थापित करने के बाद जितनी जल्दी हो सके पानी के साथ इस्तेमाल कर लेनी चाहिए, अनसेफ सेक्स के 24 घंटे के भीतर इस दवा का इस्तेमाल 95 प्रतिशत तक फायदेमंद साबित होता है
Q अनवांटेड 72 कितने घंटे तक काम करती है?
A अनवांटेड 72 टेबलेट अनसेफ सेक्स संबंध स्थापित करने के 72 घंटों तक ही सही कार्य करती है 72 घंटों के बाद अनवांटेड 72 टेबलेट लेने का कोई ज्यादा फायदा नहीं होता है
Q अनवांटेड खाने से क्या नुकसान होता है?
A गर्भनिरोधक टेबलेट लेने से कई प्रकार के साइड इफेक्ट्स शरीर में हो सकते हैं जैसे कि…
- उल्टी, घबराहट या जी मिचलाना
- वजन बढ़ने की समस्या होना
- सेक्स की इच्छा कम हो जाना
- मासिक पीरियड्स का मिस हो जाना
- माइग्रेन या सिरदर्द होना
मेंस्ट्रूअल स्पोटिंग होना इत्यादि
Q 72 घंटे वाली गोली महीने में कितनी बार खानी चाहिए?
A प्रत्येक मासिक धर्म के लिए डॉक्टरों के द्वारा एक से ज्यादा गोली लेने से मना किया जाता है असुरक्षित यौन संबंध स्थापित करने के 3 दिनों के भीतर 72 घंटे वाली गोली का इस्तेमाल किया जाना चाहिए
Q अनवांटेड 72 लेने के बाद क्या प्रेगनेंसी की संभावना है?
A अनवांटेड 72 जैसी इमरजेंसी गर्भनिरोधक गोलियों का इस्तेमाल अनसेफ सेक्स करने के 72 घंटों के भीतर करने के बावजूद भी 100 में से एक या दो महिलाओं के गर्भवती होने का रिस्क बना रहता है
Unwanted 72 kit use hindi
Q अनवांटेड किट खाने के कितने दिन बाद प्रेगनेंसी टेस्ट करना चाहिए?
A किसी भी महिला में प्रेगनेंसी का टेस्ट तभी पॉजिटिव आता है जब उसके खून में HCG नाम का हार्मोन उत्पन्न होने लगता है ज्यादातर मामलों में इस प्रक्रिया को पूरा होने में कम से कम 1 हफ्ते का समय लगता है
निष्कर्ष (Final words)
अगर कोई महिला या लड़की अनसेफ सेक्स करने के बाद प्रेग्नेंट नहीं होना चाहती तो ऐसी स्थिति में अनवांटेड 72 टेबलेट का इस्तेमाल 72 घंटों के अंदर अंदर करना अनचाही प्रेगनेंसी को रोकने का बहुत बढ़िया उपाय है
असल में अनवांटेड 72 प्रोजेस्ट्रोन नामक हार्मोन से बनी हुई दवा है जिसके इस्तेमाल से ओवरी से निकलने वाला अंडा रिलीज ही नहीं हो पाता है
जिस वजह से यूट्रस (Uterus) में अंडे तथा शुक्राणु का मिलन नहीं हो पाता है इसी वजह से अनचाही प्रेगनेंसी से बचाव हो जाता है
कई बार सेफ सेक्स के दौरान भी कंडोम के फट जाने से अनचाही प्रेगनेंसी का खतरा बढ़ जाता है ऐसी स्थिति में भी जितनी जल्दी हो सके अनवांटेड 72 टेबलेट का यूज़ करके ऐसी स्थिति से बचा जा सकता है
कई स्त्रियों मे अनवांटेड 72 टेबलेट का उपयोग कई प्रकार के साइड इफेक्ट्स भी उत्पन्न कर सकता है इसलिए ज्यादा जरूरी है कि आप इस दवा का इस्तेमाल अपने डॉक्टर की निगरानी में ही करें
- अनवांटेड 72 टेबलेट इमरजेंसी गर्भनिरोधक गोली है जिसका इस्तेमाल रेगुलर गर्भनिरोधक दवा के रूप में करना सही नहीं है
इस ब्लॉग पोस्ट में मैंने Unwanted 72 tablet के Uses in hindi मे अच्छी प्रकार से बता दिए हैं कृपया इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़कर आगे शेयर करें
अस्वीकरण
इस लेख की सामग्री व्यावसायिक चिकित्सा सलाह(professional medical advice), निदान(diagnosis) या उपचार(ट्रीटमेंट) के विकल्प के रूप में नहीं है।
- चिकित्सीय स्थिति के बारे में किसी भी प्रश्न के लिए हमेशा चिकित्सीय(doctor कंसल्टेशन) सलाह लें।
उचित चिकित्सा पर्यवेक्षण(without proper medical supervision) के बिना अपने आप को, अपने बच्चे को, या किसी और का इलाज करने का प्रयास न करें।
इसे भी पढ़ें– “टाइफाइड की जांच in हिंदी”
Information Compiled- by Dr. Vishal Goyal
Bachelor in Ayurvedic Medicine and Surgery
Post Graduate in Alternative Medicine MD (AM)
Email ID- [email protected]
Owns Goyal Skin and General Hospital, Giddarbaha, Muktsar, Punjab
“Unwanted 72 tablet uses in hindi” पढने के लिए धन्यवाद…
कृपया इन आर्टिकल्स को भी पढ़े–
१.”कमरदर्द का रामबाण इलाज़ हिन्दी में”
२.”कब्ज़ के कारण, लक्षण व् इलाज़ हिन्दी में”
३.”लिव 52 टेबलेट के सभी फायदे”
४.”बढे हुए sgot तथा sgpt को कम करने के उपाए”