pantop d tablet uses in hindi

pantop d tablet uses in hindi -पैनटॉप-डी कैप्सूल के फायदे व् नुकसान

टेबलेट/कैप्सूल का नाम Pantop D
घटकPantoprazole + Domperidone 
निर्माता Aristo pharmaceutical pvt ltd 
UsesAcidity, Heartburn, अमलपित्त, छाती में जलन, Acid peptic disorders

pantop d tablet uses in hindi: Pantop-d दवा का इस्तेमाल मुख्य रूप से गैस्ट्रोएसो फेजियल रिफ्लक्स डिसऑर्डर जिसे डॉक्टरी भाषा में GERD कहते हैं मे किया जाता है

पूरे भारतवर्ष में सबसे ज्यादा प्रिसक्राइब की जाने वाली एसिडिटी की मुख्य दवा Pantop-d है

Pantop-d के अलावा एसिडिटी (Acidity) या छाती में जलन (Heartburn) की तकलीफ ज्यादा होने पर इसकी जगह पर  pantop dsr कैप्सूल का इस्तेमाल भी किया जाता है

  • Pantop-d दवा का इस्तेमाल मुख्य रूप से अन्य दवाइयों के साथ किया जाता है 

इसका मुख्य कारण यह है कि अन्य प्रकार की कोई भी दवा जिसका इस्तेमाल किसी भी मरीज को लंबे समय तक करना होता है ऐसी दवाइयों के इस्तेमाल से पेट में तेजाब बनना, गैस की समस्या, छाती में जलन, पेट दर्द इत्यादि समस्याएं हो सकती है 

ऐसा ना हो इसके लिए डॉक्टरों के द्वारा ऐसे मरीजों को सुबह खाली पेट एक गोली pantop-d की इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है


pantop d के फायदे (pantop d tablet uses in hindi)

GERD- अर्थात गैस्ट्रोएसोफेजीयल रिफ्लक्स डिसऑर्डर्स में किया जाता है 

इस स्थिति का मतलब है किसी भी कारणवश हमारे अमाशय में मौजूद एसिड (Gastric Acid) का खाने वाली नली (Esophagus) में आना

अमाशय में मौजूद यह तेजाब जब हमारे खाने वाली नली में आता है तो यह खाने वाली नली में काफी ज्यादा दिक्कत (Irritation) उत्पन्न करता है

इस प्रकार की इरिटेशन के कारण छाती में दर्द, बहुत ज्यादा जलन, खट्टे डकार, पेटदर्द इत्यादि लक्षण पीड़ित व्यक्ति को महसूस होने लगते हैं 

यह लक्षण बहुत ही कष्ट देने वाले तथा कई बार तो असहनीय हो जाते हैं

पेट में तेजाब बनना, छाती पर दर्द या जलन होना इत्यादि समस्याओं का कारण हमारा गलत आहार-विहार तथा किसी भी प्रकार की अन्य दवाई का सेवन करना हो सकता है

इसके अलावा…

  • Acid Peptic Disorders यानि पेट के अंदर छाले होना 
  • Erosive esophagitis यानि खाने वाली नली मे ज़ख़्म होना 
  • Zollinger-Ellison Syndrome की स्थिति मे इस दवा का प्रयोग मुख्य रूप से किया जाता है

Pantop d के दुष्प्रभाव (Pantop d side effects in hindi) 

ज्यादातर मामलों में pantop-d का इस्तेमाल बिल्कुल सुरक्षित होता है

फिर भी जरूरत से ज्यादा या गलत तरीके से pantop-d का इस्तेमाल करने से नीचे लिखें दुष्प्रभाव हो सकते हैं जैसे कि…

  • पेट खराब होना 
  • दस्त लगना (Diarrhoea)
  • पेट में गैस बनना 
  • सिरदर्द 
  • चक्कर आना 
  • हाजमा खराब होना 
  • पेट फूलना (Flatulence)
  • मुंह सूखना (Dry mouth) इत्यादि

Note- pantop-d टेबलेट का सही मात्रा में इस्तेमाल करने से हमने पाया है कि लगभग सभी मरीजों में यह दवा सुरक्षित है

बाकी अगर किसी व्यक्ति को गंभीर ह्रदय रोग, गुर्दा रोग, या यकृत रोग है तो ऐसी स्थिति में अपने डॉक्टर से मशवरा करने के बाद ही इस दवा का इस्तेमाल करना चाहिए


Pantop d दवा इस्तेमाल के दौरान सावधानियां (pantop d tablet uses in hindi)

  • Pantop-d के इस्तेमाल के दौरान शराब का सेवन नहीं करना चाहिए ऐसा इसलिए है क्योंकि शराब के सेवन से एसिडिटी की समस्या में बढ़ोतरी होती है

गर्भवती स्त्रियां या स्तनपान कराने वाली महिलाओं को pantop-d के इस्तेमाल से पहले अपने डॉक्टर से सलाह मशवरा करना जरूरी है

  • गंभीर गुर्दा रोग, यकृत रोग या हृदय रोग से पीड़ित व्यक्ति बिना डॉक्टरी सलाह pantop-d का इस्तेमाल ना करें

पेनटोप डी टेबलेट में मौजूद घटकों से अगर किसी व्यक्ति को एलर्जी है तो ऐसी स्थिति में इस दवा का प्रयोग बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए

  • Pantop-d टेबलेट की डॉक्टर द्वारा निर्धारित मात्रा का ही इस्तेमाल करना चाहिए अपनी मर्जी से ज्यादा मात्रा का इस्तेमाल ना करें

पेनटोप डी टेबलेट के इस्तेमाल के दौरान ज्यादा मात्रा में अन्य प्रकार की दवाइयां जैसे दर्द निवारक दवाएं (NSAIDs) जैसे Disprin, पेरासिटामोल डिक्लोफेनाक इत्यादि का सेवन नहीं करना चाहिए


कैसे कार्य करती है pantop-d टेबलेट (How Pantop d tablet works in hindi) 

Pantop-d टेबलेट में मुख्य रूप से दो प्रकार के घटक होते हैं…

1. Domperidone- 

यह एक प्रकार की Prokinetic drug है 

जो मुख्य रूप से उल्टी, मितली, घबराहट जैसे लक्षणों को नियंत्रित करती है

2. Pantoprazole- 

यह प्रोटोन पंप इन्हींबिटर (PPI) ग्रुप की दवा है जिसका मुख्य कार्य अमाशय में तेजाब के बनने की स्थिति को नियंत्रित करना है

इसी प्रकार की अन्य दवाएं Rabeprazole, Esomeprazole, Lansoprazole, Omeprazole भी इसी ग्रुप में शामिल है जिनका इस्तेमाल pantop-d की तरह ही किया है

इसे भी पढ़े “कॉन्बिफ्लेम टेबलेट के लाभ दुष्प्रभाव व् अन्य उपयोग”


Pantop d टैबलेट/कैप्सूल की खुराक मात्रा 

Pantop-d टेबलेट का सबसे ज्यादा इस्तेमाल सुबह खाली पेट खाना खाने से कम से कम आधा घंटा पहले किया जाता है

  • छाती में जलन, एसिडिटी, पेट में अल्सर इत्यादि की समस्या ज्यादा होने पर दिन में दो बार भी इस टेबलेट का प्रयोग किया जा सकता है
  • 13 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों को बिना डाक्टरी सलाह pantop-d टेबलेट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए

ज्यादा लंबी अवधि के लिए इस दवा का इस्तेमाल केवल डॉक्टर के द्वारा ही निर्धारित किया जाना चाहिए

also read“एंग्जाइटी जाने कारण, लक्षण, उपचार व सम्पूर्ण जानकारी”


Pantop d टैबलेट के अन्य विकल्प (pantop d tablet uses in hindi)

पेनटोप डी टेबलेट ना मिलने पर नीचे लिखी गई दवाइयों को इसकी जगह इस्तेमाल किया जा सकता है इसमें कोई भी दिक्कत या परेशानी वाली बात नहीं है उदाहरण के लिए…

  • Pansa d टैबलेट 
  • Nupenta d 
  • Pantop dsr 
  • perfekt d 
  • Pancruz d 
  • Ulpan tablet 
  • Forpan Dm 
  • Dompan tablet 
  • Cocid d capsule
  • Domtac टैबलेट 
  • Ppz D tablet 
  • Pan टेबलेट

Pantocid DSR

इसके अलावा PPI ग्रुप की अन्य किसी भी दवा का इस्तेमाल डॉक्टरी सलाह पर किया जा सकता है जैसे… 

  • Rabicon dsr
  • Rabiboon DSR कैप्सूल्स
  • Rabeloc d 
  • Abizole 20
  • Abra 20
  • Acera 
  • Aciraz tablet 
  • Aciless टैबलेट

कृपया इसे भी पढ़ें“low blood pressure कारण-लक्षण-नुक्सान-उपचार के विकल्प”


Pantop d टैबलेट का drug interactions

नीचे लिखी गई दवाइयों का pantop-d के साथ ड्रग इंटरेक्शन हो सकता है इस्तेमाल से पहले डॉक्टरी सलाह जरूर लें

  • Folitrax 10, 15 mg tablet 
  • Nelfin टैबलेट 
  • Gudril tablet 
  • Trabest टैबलेट 
  • Ultracet tablet 

इसके अलावा शराब के साथ pantop-d का इस्तेमाल ना करें

गंभीर गुर्दे के रोगी, यकृत या हृदय रोगी बिना डॉक्टरी सलाह के pantop-d दवा का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें

also read- “Neurobion injection के उपयोग व् विस्तृत जानकारी”


FAQs (pantop d tablet uses in hindi)

1. क्या pantop-d टेबलेट का इस्तेमाल करना बिल्कुल सुरक्षित है?

Ans- छाती में जलन, एसिडिटी, हार्टबर्न इत्यादि समस्याओं के इलाज के लिए यह बिल्कुल सुरक्षित दवाई है


2. pantop-d टेबलेट मुख्य रूप से किस काम आती है?

Ans- इस दवा का मुख्य इस्तेमाल गैस्ट्रोएसोफजेअल REFLUX डिसऑर्डर्स (GERD) जैसे तेजाब बनना, छाती में जलन होना, पेप्टिक अल्सर या अन्य प्रकार की दवाइयों के साथ मुख्य रूप से किया जाता है


3. pantop-d टेबलेट के साइड इफेक्ट्स क्या हो सकते हैं?

Ans- ज्यादा मात्रा में लेने पर पेट में गड़बड़ी, दस्त इत्यादि की समस्या हो सकती है


4. pantop-d टेबलेट का इस्तेमाल किस वक्त करना चाहिए?

Ans- pantop-d टेबलेट का इस्तेमाल मुख्य रूप से सुबह खाली पेट खाना खाने से कम से कम आदेश से एक घंटा पहले करना चाहिए


5. क्या पैंटॉप डी टेबलेट का इस्तेमाल दूध के साथ कर सकते हैं?

Ans- pantop-d टेबलेट का इस्तेमाल दूध या पानी किसी के साथ भी किया जा सकता है


6. pantop-d टेबलेट का असर कितनी देर में दिखता है?

Ans- इस्तेमाल के बाद pantop-d का असर 20 मिनट के बाद शुरू हो जाता है


7. pantop-d को कहां पर स्टोर करना चाहिए?

Ans- pantop-d टेबलेट को सामान्य Room Temperature पर स्टोर किया जा सकता है 

सीधी धूप तथा नमी वाली जगह पर इन टेबलेटस को स्टोर ना करें


8. अगर pantop-d टेबलेट असर ना करे तो क्या करना चाहिए?

Ans- ऐसी स्थिति में अपने डॉक्टर की सलाह अनुसार इस दवा की मात्रा को बढ़ाया जा सकता है या इसकी जगह इसी ग्रुप की किसी ओर दवा का इस्तेमाल किया जा सकता है


9. क्या kidney disease से पीड़ित व्यक्ति pantop-d का इस्तेमाल कर सकते हैं?

Ans- किडनी रोग से पीड़ित मरीजों को अपने डॉक्टर की सलाह अनुसार ही इस दवा का सेवन करना चाहिए


10. क्या pantop-d टेबलेट बिना डॉक्टर की प्रिसक्रिप्शन खरीदी जा सकती है?

Ans- भारत देश में पैंटोप डी टेबलेट को बिना डॉक्टर की पर्ची के भी खरीदा जा सकता है


11. pantop-d टेबलेट किन दवाइयों का संयोजन है?

Ans- इसमें प्रमुख रूप से Domperidone 10 mg तथा Pantoprazole 40 mg होता है


12. क्या pantop-d टेबलेट लेने के बाद ड्राइविंग कर सकते हैं?

Ans- pantop-d टेबलेट खाने के बाद दिन की कोई भी गतिविधि (Routine activities) करने में कोई भी दिक्कत परेशानी नहीं है


13. क्या स्तनपान करवाने वाली महिलाएं pantop-d टेबलेट का इस्तेमाल कर सकती हैं?

Ans- जी हां, pantop-d की बहुत ही कम मात्रा मां के दूध में होती है इसका कोई भी खास दुष्प्रभाव बच्चे पर नहीं पड़ता


14. गर्भावस्था में Pantop d टेबलेट का इस्तेमाल सुरक्षित है या नहीं?

Ans- गर्भावस्था के दौरान pantop-d टेबलेट का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं इसके बारे में अनुसंधान चल रहा है इसलिए गर्भवती महिला को अपने डॉक्टर की सलाह बिना इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए


15. एक दिन में pantop-d टेबलेट की कितनी मात्रा का इस्तेमाल करना चाहिए?

Ans- pantop-d टेबलेट का इस्तेमाल 1 दिन में ज्यादा से ज्यादा 2 गोलियों/कैप्सूल तक करना चाहिए


16. क्या pantop-d टेबलेट का ज्यादा इस्तेमाल करने से इसकी आदत पड़ सकती है?

Ans- जी नहीं, pantop-d का इस्तेमाल करने से इसकी लत नहीं लगती


17. Pantop d टैबलेट की कीमत क्या है?

Ans- 90 से 100 रूपये के लगभग 10 गोलियों/कैप्सूल्स की कीमत है


18. Pantop d टैबलेट का निर्माण किस कंपनी द्वारा किया जाता है? 

Ans- इसका निर्माण Aristo pharmaceutical Pvt Ltd कंपनी द्वारा किया जाता है


निष्कर्ष (pantop d tablet uses in hindi)

Pantop-d टेबलेट तथा पैंटॉप डीएसआर कैप्सूल (Pantop dsr) दोनों ही दवाएं मुख्य रूप से पेट में होने वाली एसिडिटी, छाती में जलन, खाने की नली में जख्म या अन्य दवाइयों के साथ प्रयोग की जाने वाली PPI ग्रुप की दवा है

इसका सेवन कभी कबार या लंबे समय के लिए करने से किसी भी प्रकार का कोई भी साइड इफेक्ट ज्यादातर नहीं होता, सभी लोगों के लिए लगभग सुरक्षित दवा है 

आप इस दवा का इस्तेमाल अपने डॉक्टर की सलाह अनुसार कर सकते हैं ना मिलने पर इसी प्रकार की अन्य दवाइयां जिनका विवरण ऊपर दिया गया है उनका इस्तेमाल भी किया जा सकता है

मैंने यहां पर pantop d tablet uses in hindi के बारे में पूरी तरह से समझा दिया है कृपया इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें तथा इसको आगे शेयर कर इसका लाभ उठाएं


Disclaimer (pantop d tablet uses in hindi)

यहां पर दी गई सारी सूचना Medical literature and data पर आधारित है

  • यह मेरी जातिगत राय नहीं है

इस सूचना को देने का मकसद लोगों में इस दवा (pantop d tablet uses in hindi) के प्रति जागरूकता को बढ़ाना है और कुछ भी नहीं

  • कृपया इस आर्टिकल में दी हुई जानकारी का सही से इस्तेमाल करें तथा अपनी मर्जी से अपने आपको या अपने किसी मित्र को कोई भी दवाई का इस्तेमाल इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद ना दें 

अन्यथा किसी भी प्रकार के नुकसान के लिए आप खुद ही जिम्मेदार होंगे


  • Information compiled by- Dr. Vishal Goyal bachelor in ayurvedic medicine and surgery, m.d.(alternative medicine)
  • mail me at- [email protected]
  • please share this article to maximum people

Thanks


सन्दर्भ-

https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/11773945/- role of pantoprazole in Zollinger-Ellison Syndrome

https://www.statpearls.com/ArticleLibrary/viewarticle/26588PANTOPRAZOLE role in EROSIVE ESOPHAGITIS

https://journals.sagepub.com/doi/full/10.4137/CGast.S9893- Pantoprazole effects in Acid peptic disorders

https://medlineplus.gov/ency/patientinstructions/000381.htmproton pump inhibitor study


 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello