Sinarest Tablet Uses in Hindi

सर्दी ज़ुकाम की बेस्ट दवा सिनारेस्ट टैबलेट | Sinarest Tablet Uses in Hindi

सिनारेस्ट न्यू टेबलेट (Sinarest New Tablet ) परिचेय:

निर्माता (Manufacturer)Centaur फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड
मुख्य घटक (Composition)पेरासिटामोल (Paracetamol-500 mg), क्लोरफेनिरामिन (Chlorpheniramine Maleate-2 mg) तथा फिनाइल-अफरीन (Phenylephrine Hydrochloride-10 mg)
OTC/Prescription डॉक्टर की पर्ची जरूरी नहीं है
लेने का तरीका (Consume Type)मोखिक (Oral)
बिक्री मूल्य 92 रुपए के लगभग (15 टेबलेट/Strip)
प्रमुख Useसर्दी जुकाम ,एलर्जी (Common cold, Allergies)

सिनारेस्ट टेबलेट New (Sinarest Tablet Uses in Hindi)

जो चाहें वो पढ़ें hide
1 सिनारेस्ट टेबलेट New (Sinarest Tablet Uses in Hindi)
1.1 सिनारेस्ट टेबलेट चेतावनी (sinarest related warnings in hindi)

सिनारेस्ट टेबलेट का मुख्य प्रयोग सर्दी या फ्लू जैसे लक्षणों के उपचार के लिए किया जाता है 

इसको यूज करने से सर्दी, जुकाम के लक्षण जैसे नाक बहना, गले में खराश होना, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द होना जैसे लक्षणों में बहुत सुधार होता है

यह टेबलेट मुख्य रूप से एंटीपायरेटिक यानी बुखार को कम करने वाली तथा एंटीहिस्टामिनिक यानी एलर्जी के लक्षणों को नियंत्रित करने वाली होती है

सिनारेस्ट टेबलेट के उपयोग से एलर्जी के कारण होने वाले लक्षण जैसे आंखों में पानी आना, नाक का बहना, साइनस कंजेशन तथा साइनस प्रेशर के लक्षणों में बहुत फायदा होता है

इस टेबलेट में मौजूद कैफीन नामक घटक मस्तिष्क को उत्तेजना प्रदान करता है तथा Phenylephrine से बंद हुआ नाक या Nasal Congestion जैसे लक्षण ठीक होते हैं

गले में होने वाले बैक्टीरियल जा वायरल संक्रमण में सिनारेस्ट टेबलेट बहुत उपयोगी है ऐसे संक्रमण के कारण हुए बुखार, सिरदर्द तथा बदनदर्द के लक्षण कुछ ही मिनटों में इस टेबलेट को यूज करने से दूर हो जाते हैं

सिनारेस्ट टेबलेट को एंटी कोल्ड या कोल्ड की दवा के रूप में भी जाना जाता है

सिनारेस्ट टेबलेट चेतावनी (sinarest related warnings in hindi) 

जरूरत से ज्यादा मात्रा में सिनारेस्ट टेबलेट का प्रयोग स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकता है यह नशे की लत को भी बढ़ावा देता है महिलाओं में प्रजनन शक्ति को प्रभावित कर सकता है दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकता है इसलिए उपयुक्त मात्रा ही इस टेबलेट की प्रयोग की जानी चाहिए

  • सिनारेस्ट टेबलेट के अन्य दुष्प्रभाव जैसे रक्तचाप में वृद्धि होना, बेचैनी, शरीर में कंपन होना, कैल्शियम के अवशोषण में रुकावट, चिंता, हृदय गति में परिवर्तन, चक्कर आना, डिहाइड्रेशन तथा इनसोम्निया जैसी समस्याएं हो सकती है 

इस टेबलेट का प्रयोग डॉक्टर के कहे अनुसार ज्यादा जरूरत पड़ने पर ही करना चाहिए


Sinarest टेबलेट का मुख्य उपयोग (sinarest tablet uses in hindi)

सिनारेस्ट टेबलेट प्रमुख रूप से निम्नलिखित समस्याओं में उपयोग की जाती है जैसे कि…

  • गले के संक्रमण
  • सर्दी खांसी के लक्षणों में (Cold & Flu)
  • जुकाम तथा नाक बहना (Nasal Congestion, Sneezing)
  • सिरदर्द (Headache)
  • बुखार (Fever)
  • बदन-दर्द (Body-ache)
  • एलर्जी (Allergy)
  • गले तथा नाक की खुजली

सिनारेस्ट टेबलेट के विपरीत लक्षण (sinarest tablet in hindi)

इस टेबलेट के इस्तेमाल से नीचे लिखी समस्याएं हो सकती हैं जैसे कि…
  • हाई ब्लड प्रेशर (Hypertension)
  • अस्थमा (Asthma)
  • हाइपरसेंसटिविटी (Hypersensitivity)
  • कंपन (Tremors)
  • दिल की धड़कन तेज होना (Tachycardia) 

Sinarest टेबलेट के साइड इफेक्टस (side effects of sinarest in hindi)

इस दवा के सेवन से नीचे लिखे गए दुष्प्रभाव हो सकते हैं जैसे कि…

  • उल्टी (Vomiting)
  • जी घबराना (Anxiety)
  • मतली (Nausea)
  • एलर्जिक रिएक्शन (Allergic Reaction) 
  • बेचैनी (Restlessness)
  • अनिंद्रा (Insomnia)
  • कमजोरी (Weakness)

सिनारेस्ट टेबलेट की अन्य विशेषताएं

 शराब के साथ

  • शराब के साथ सिनारेस्ट का प्रयोग करने से गैस, तेजाब, एसिडिटी तथा चक्कर आने जैसी समस्याएं होने का खतरा बढ़ जाता है इसलिए ऐसा करने से बचना चाहिए

गर्भावस्था के दौरान Sinarest गोली

  • सिनारेस्ट टेबलेट गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए हानिकारक हो सकती है इसलिए ऐसे मामलों में डॉक्टर से परामर्श करना बहुत जरूरी है

स्तनपान मे 

  • स्तनपान करवाने वाली महिलाओं में ज्यादा मात्रा में सिनारेस्ट टेबलेट का यूज़ हानिकारक हो सकता है इसलिए डॉक्टर की सलाह जरूरी है

वाहन चलाने से संबंधित 

  • सिनारेस्ट टेबलेट का यूज़ करने से चक्कर या नींद की समस्या हो सकती है इसलिए ऐसी स्थिति में ड्राइविंग से परहेज करना चाहिए

किडनी फंक्शन पर प्रभाव

  • अगर कोई व्यक्ति गंभीर किडनी की बीमारी से पीड़ित है तो ऐसी स्थिति में बिना डॉक्टर की सलाह के सिनारेस्ट टेबलेट का यूज़ बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए

लिवर फंक्शन पर प्रभाव

  • यकृत या लिवर से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति के लिए सिनारेस्ट टेबलेट काफी हानिकारक हो सकती है इसलिए लिवर रोगों से पीड़ित व्यक्ति इस टेबलेट का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें

सिनारेस्ट टेबलेट का प्रभाव कितनी देर तक रहता है?

  • इस टेबलेट का प्रभाव सामान्य स्थितियों में 4 से 6 घंटे तक बना रहता है

Sinarest टेबलेट का असर कब शुरू होता है?

  • सिनारेस्ट टेबलेट को सेवन करने के आधे घंटे बाद इसका असर शुरू हो जाता है

क्या सिनारेस्ट टेबलेट की आदत पड़ती है?

  • Sinarest टेबलेट हैबिट फॉर्मिंग ड्रग नहीं है अर्थात इसके सेवन से इसकी आदत नहीं पड़ती है

सिनारेस्ट टेबलेट के विकल्प

इस टेबलेट के उपलब्ध ना होने की स्थिति में नीचे लिखी गई दवाओं का इस्तेमाल भी किया जा सकता है क्योंकि यह दवाएं संरचना में सिनारेस्ट टेबलेट के बिल्कुल सामान होती है नाम इस प्रकार हैं जैसे कि…

  • Nasoryl Tablet by ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल लिमिटेड
  • Cozytab plus टेबलेट by स्विस फार्मा प्राइवेट लिमिटेड
  • Decongin टेबलेट by Pasteur लैबोरेट्रीज प्राइवेट लिमिटेड
  • New instaryl cold टेबलेट by Aglowmed ड्रग्स प्राइवेट लिमिटेड
  • Coldarest टेबलेट by Centaur फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड
  • Agicold टेबलेट by Agio फार्मास्यूटिकल लिमिटेड
  • Cozitus टेबलेट by Unimarck हेल्थकेयर लिमिटेड 
  • Colgin plus टेबलेट by Medo फार्मा
  • Sino plus टेबलेट by Entod फार्मास्यूटिकल लिमिटेड
  • Mast cc टेबलेट by Iatros फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड
  • Kaisryl टेबलेट by Kaiser ड्रग्स प्राइवेट लिमिटेड
  • Alex cold टेबलेट by Glenmark फार्मास्यूटिकल लिमिटेड

Sinarest टेबलेट की डोज से संबंधित जरूरी दिशा निर्देश

अगर दवा की डोज Miss हो जाए तो क्या करें?

  • ऐसी स्थिति में अगर जल्दी याद आ जाए तो तभी उस Missing Dose को ले लेना चाहिए, अगर अगली खुराक का समय हो गया है तो ऐसी स्थिति में पिछली भूली हुई Dose मिस कर देनी चाहिए

इसके लिए डॉक्टर के कहे अनुसार एक नियमित Dose Pattern को अपनाना चाहिए

दवा कि अगर ओवरडोज हो जाए तो क्या करें?

  • इस तरह की स्थिति में तुरंत अपने चिकित्सक से परामर्श करना जरूरी है कोशिश करें कि निर्धारित मात्रा में ही इस टेबलेट का उपयोग करें

ओवरडोज के कारण उल्टी, घबराहट, पेटदर्द, भूख की कमी, यकृत शोथ इत्यादि समस्याएं उत्पन्न हो सकती है इस बात का हमेशा ध्यान रखें

स्थिति गंभीर होने पर तुरंत नजदीकी अस्पताल से संपर्क करें


सिनारेस्ट टेबलेट के काम करने का तरीका

  • सिनारेस्ट टेबलेट में मौजूद पेरासिटामोल नामक साल्ट एक दर्द निवारक दवा (Analgesic) है जिसके सेवन से मांसपेशियों में होने वाले दर्द या अन्य प्रकार के दर्द कम हो जाते हैं
  • दर्दों के साथ-साथ यह शरीर में आई हुई सूजन को भी कम करता है क्योंकि इसमें anti-inflammatory प्रॉपर्टीज होती है
  • एंटीपायरेटिक (Antipyretic) गुणों से युक्त होने के कारण बुखार (Fever) उतारने में भी पेरासिटामोल पूरी तरह से सक्षम है
  • पेरासिटामोल मस्तिष्क में मौजूद कुछ विशेष रिसेप्टर्स को सक्रिय कर देता है जो दर्दों के संकेतों को रोकते हैं यह दवा NSAIDs ग्रुप की है
  • Phenylephrine अल्फा- 1 एड्रिनर्जिक रिसेप्टर् Agonist दवा है जिसका प्रयोग नाक तथा कान की रक्त वाहिकाओं में आई हुई सूजन को कम करके बेचैनी से राहत दिलाता है
  • Chlorpheniramine प्रमुख रूप से एंटीहिस्टामिनिक दवा है जो शरीर में एलर्जी के दौरान उत्पन्न होने वाले केमिकल हिस्टामिन को नियंत्रित कर एलर्जी के लक्षण जैसे नाक का बहना, गले में खराश, आंखों से पानी आना को नियंत्रित करता है इस दवा के सेवन से एडिनोसिन रिसेप्टर्स निष्क्रिय हो जाते हैं जिससे शरीर में उर्जा की वृद्धि होती है

Sinarest टेबलेट के इंटरेक्शंस (Sinarest Severe Interaction with other drugs in Hindi)

सिनारेस्ट टेबलेट का उपयोग निम्नलिखित दवा या रोगों के साथ गंभीर इंटरेक्शंस पैदा कर सकता है इसलिए इस बात का ध्यान रखें 

यह स्थितियां इस प्रकार है जैसे कि…

अन्य दवाइयों के साथ इंटरेक्शन

  • इबुप्रोफेन
  • एसिटामिनोफेन
  • एस्प्रिन
  • सिमेटेडायन
  • बैक्ट्रिम-डीएस
  • टाएलेनाल
  • रेनिटिडिन
  • Doxepin
  • Selegiline
  • Amitriptyline
  • Amoxapine
  • Leflunomide
  • Pilocarpine
  • Isoniazid
  • Lamotrigine
  • Phenytoin
  • Cholestyramine
  • Rifampicin
  • Ethinyl Estradiol
  • Alprazolam
  • Clonazepam
  • Clonidine
  • Codeine
  • Hyoscyamine
  • Oxyphenbutazone
  • Metamizole

शराब के साथ इंटरेक्शन

  • सिनारेस्ट टेबलेट शराब के साथ उपयोग करने से मोटर कोऑर्डिनेशन प्रभावित हो सकती है

सिनारेस्ट टेबलेट इस्तेमाल करते समय सावधानियां (Sinarest Contraindications in Hindi)

Sinarest टेबलेट का इस्तेमाल नीचे लिखी गई बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को नहीं करना चाहिए, ज्यादा जरूरत पड़े तो डॉक्टर की सलाह से बहुत ही सावधानी पूर्वक यूज करना चाहिए

अन्य रोगों के साथ इंटरेक्शन

  • ग्लूकोमा
  • अस्थमा  
  • गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ब्लॉकेज
  • ड्रग एलर्जी
  • यकृत के रोग
  • हृदय रोग
  • सीओपीडी
  • गुर्दे के रोग
  • न्यूट्रोपेनिया
  • थायराइड की समस्या
  • कोरोनरी आर्टरी डिजीज
  • एंजाइना
  • काला मोतियाबिंद
  • शराब की लत
  • शुगर रोग
  • हाइपरथायराइड
  • फिनायलकेटोन्यूरिया

सिनारेस्ट टेबलेट से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

Q मुझे सिनारेस्ट टैबलेट कब लेनी चाहिए?

A सर्दी, खांसी, जुकाम, नाक बहना तथा सिरदर्द होना इत्यादि समस्याओं से पीड़ित होने पर सिनारेस्ट टेबलेट का प्रयोग किया जाना चाहिए 

  • यह कोल्ड एंड फ्लू के लक्षणों को दूर करने में बहुत ही उपयोगी दवा है
  • इस टेबलेट का इस्तेमाल 6 से 8 घंटे के अंतराल पर किया जाता है

Q क्या मैं सर्दी के लिए सिनारेस्ट ले सकता हूं?

A जी हां, सिनारेस्ट वास्तव में सर्दी के लक्षणों के उपचार में प्रयोग की जाने वाली मुख्य दवा है 

इस दवा के सेवन से सर्दी के लक्षण जैसे नाक बहना, आंखों से पानी आना, सिरदर्द होना, एलर्जी, नाक बंद होना, छींक आना आदि बहुत जल्दी ठीक हो जाते हैं


Q क्या सिनारेस्ट गले के संक्रमण के लिए अच्छा है?

A जी हां, सिनारेस्ट टेबलेट का प्रयोग गले के बैक्टीरियल जा वायरल संक्रमण में अकेले या सहायक दवा के रूप में करना बहुत ही फायदेमंद है इससे गले के ऊपरी संक्रमण बहुत जल्दी ठीक हो जाते हैं


Q सिनारेस्ट एक एंटीबायोटिक दवा है?

A जी नहीं, सिनारेस्ट एंटीबायोटिक दवा नहीं है बल्कि यह एक एंटी कोल्ड, एंटी एलर्जी व डीकन्जेस्टेंट (Anti-Cold, Decongestant, Anti-Allergic) मेडिसन है जिसका इस्तेमाल सर्दी जुकाम के लक्षणों के उपचार में मुख्य रूप से किया जाता है इसे सर्दी की दवा भी कहते हैं


Q सिनारेस्ट सिरप क्या काम करती है?

A सिनारेस्ट टेबलेट की तरह ही सिनारेस्ट सिरप (Sinarest syrup) एंटी एलर्जिक, एंटीपायरेटिक दवा है जिसका इस्तेमाल मुख्य तौर पर बच्चों में सर्दी, खांसी तथा बुखार के इलाज के लिए किया जाता है


Q is sinarest af खांसी के लिए अच्छा है?

A जी हां, सिनारेस्ट एएफ सिरप खांसी तथा सर्दी के लक्षणों जैसे आंखों से पानी आना, नाक बहना, नाक बंद होना तथा गले में जलन इत्यादि की समस्याओं को दूर करने में बहुत फायदेमंद है


Q क्या सिनारेस्ट और कफ सिरप एक साथ लिए जा सकते हैं?

A जी हां, खांसी की समस्या ज्यादा होने पर आमतौर पर बच्चों में डॉक्टरों के द्वारा सिनारेस्ट सिरप के साथ-साथ कफ सिरप का भी प्रयोग अक्सर ही किया जाता है


Q क्या सिनारेस्ट और पेरासिटामोल को एक साथ लिया जा सकता है?

A सिनारेस्ट तथा पेरासिटामोल को एक साथ लेने से पेरासिटामोल की ओवरडोज होने का खतरा बढ़ जाता है क्योंकि सिनारेस्ट टेबलेट में पहले से ही पेरासिटामोल मौजूद होता है


Q सिनारेस्ट टेबलेट्स की 2 खुराकों के बीच कितना अंतराल होना चाहिए?

A इस दवा की 2 खुराकों के बीच में कम से कम 6 से 8 घंटे का अंतराल होना जरूरी है


सन्दर्भ:

https://www.nhs.uk/conditions/nsaids/- paracetamol nsaids study

https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3005322/- Chlorpheniramine Maleate antihistamine study

https://medlineplus.gov/druginfo/meds/a606008.html- phenylephrine hydrochloride uses study

https://www.webmd.com/drugs/2/drug-5636-1131/sinarest-oral/decongestant-acetaminophen-oral/details-

Sinarest Tablet Uses, side effects study


 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello