Clavam 625 Tablet Uses in Hindi

Clavam 625 Tablet Uses in Hindi- क्लैवम 625 टैबलेट के उपयोग, खुराक, साइड इफेक्ट्स, संरचना व् प्रश्न

Clavam 625 Tablet की सामान्य जानकारी:

१.संरचना (क्लैवम 625 टैबलेट)एमोक्सिसिलिन 500 MG. + क्लावुलानिक एसिड 125 MG.
२.डॉक्टर प्रिस्क्रिप्शनआवश्क है
३.उत्पादक कंपनी अल्केम लेबोरेटरीज लिमिटेड
४.बिक्री मूल्य189 रुपये में 10 टैबलेट (लगभग)
५.प्रपत्रगोलियाँ, इंजेक्शन तथा सिरप
६.एक्सपायरी अवधिनिर्माण की तारीख से 24 महीने बाद
७.दवाई का प्रकारएंटी-बायोटिक ग्रुप

Clavam 625 दवा टेबलेट के रूप में उपलब्ध है जो डॉक्टर की पर्ची पर मिलने वाली मुख्य जीवाणु-रोधक (Antibiotic) दवा है इसका इस्तेमाल प्रमुख रूप से बैक्टीरियल संक्रमण (Bacterial Infections) के कारण होने वाले शारीरिक रोगों में किया जाता है

  • यह एंटीबायोटिक ग्रुप की दवा है जो प्रमुख रुप से अमाक्सीसिलिन (Amoxicillin-500 mg) तथा क्लावूलेनिक एसिड (Clavulanic Acid-125mg) का संयोजन है

प्रत्येक रोगी की आयु, पिछली स्वास्थ्य जानकारी तथा लिंग के आधार पर चिकित्सकों के द्वारा Clavam 625 टेबलेट की खुराक का निर्धारण किया जाता है

  • Clavam 625 टेबलेट के सेवन से कई प्रकार के दुष्प्रभाव (Side-Effects) भी होते हैं जो कुछ ही दिनों में अपने आप ठीक हो जाते हैं

स्तनपान कराने वाली महिलाएं तथा गर्भवती स्त्रियों को बिना डॉक्टरी सलाह Clavam 625 टेबलेट का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए

इसके अतिरिक्त गंभीर गुर्दे या लीवर की बीमारी जैसे काला पीलिया, हेपेटाइटिस, सिरोसिस ऑफ लिवर या  क्रॉनिक किडनी फेलियर इत्यादि से पीड़ित मरीजों को इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए

Clavam 625 टेबलेट का सेवन कुछ अन्य प्रकार की दवाइयों के साथ करने से भी इसके नुकसान हो सकते हैं इसके लिए ज्यादा जानकारी नीचे दी गई है

बाकी असर की बात करें तो Clavam 625 एक बहुत ही बढ़िया तथा असरदार एंटीबायोटिक ब्रांड है जिसका इस्तेमाल दुनिया भर के हजारों डॉक्टर बड़ी ही सफलता पूर्वक कर रहे हैं


Clavam 625 Tablet के फायदे (clavam 625 uses in hindi)

Clavam 625 Tablet का इस्तेमाल प्रमुख रूप से नीचे लिखे गए रोगों में किया जाता है जैसे कि…
  • टॉन्सिलाइटिस (Tonsillitis)
  • निमोनिया (Pneumonia)
  • कान के संक्रमण (Ear Infections)
  • त्वचा के संक्रमण (Skin Infections)
  • ब्रोंकाइटिस (Bronchitis)
  • पेशाब के रास्ते में होने वाले इनफेक्शंस (Urinary Tract Infections)
  • गले के संक्रमण (Pharyngitis)
  • साइनोसाइटिस (Sinusitis)
  • बैक्टीरियल वेजाइनोसिस (Bacterial Vaginosis)
  • इम्पेटीगो (Impetigo)
  • रक्त में होने वाले अनेक प्रकार के बैक्टीरियल संक्रमण (Blood Infections)
  • श्वसन तंत्र के ऊपरी तथा निचले हिस्से में होने वाले संक्रमण (Upper and Lower Respiratory Infections)
  • एक्यूट रूमेटिक फीवर (Acute Rheumatic Fever)
  • सेल्यूलाइटिस (Cellulitis)
  • फोड़े, फुंसी (Boil) के उपचार हेतु
  • बाल-तोड़ (Folliculitis)
  • ऑपरेशन के बाद जख्मों को संक्रमण से बचाने के लिए

Note-

Clavam 625 mg दवा का इस्तेमाल प्रमुख रूप से Gram Positive बैक्टीरिया के कारण होने वाले मानव शरीर में अनेक प्रकार के संक्रमण (Infections) के इलाज के लिए किया जाता है 

इसलिए ऊपर लिखी गई बीमारियों के अलावा भी अन्य प्रकार की ऐसी चिकित्सीय परिस्थितियां है जिनमें इस दवा का इस्तेमाल अपनी समझ से चिकित्सकों द्वारा निर्धारित किया जाता है


Clavam 625 टेबलेट का कार्य करने का तरीका

क्लेवम 625 एमजी टेबलेट बैक्टीरिया के सेल की Cell Wall के प्रोटीन को डैमेज कर देता है जिससे बैक्टीरिया सेल नष्ट हो जाता है

कई बार बैक्टीरिया cell के द्वारा स्रावित Beta-lactamase एंजाइम एंटीबायोटिक के प्रभाव को कम कर देता है इसीलिए क्लावूलेनिक एसिड (Clavulanic Acid) को मिलाने से एंटीबायोटिक की ताकत कई गुना बढ़ जाती है 

क्लेवम 625 एमजी टेबलेट में मौजूद क्लावूलेनिक एसिड बैक्टीरिया की कोशिकाओं के द्वारा स्रावित एंजाइम Beta-lactamase के प्रभाव को कम कर एंटीबायोटिक की शक्ति को बढ़ा देता है


Clavam 625 mg Tablet प्रयोग करने का तरीका (Clavam 625 dose)

  • क्लेवम 625 टेबलेट का इस्तेमाल डॉक्टर के कहे अनुसार दिन में 1 से लेकर तीन बार तक किया जा सकता है 
  • इस टेबलेट को पानी के साथ लेना चाहिए तथा  संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए इसकी मात्रा में बदलाव किया जा सकता है
  • क्लेवम 625 टेबलेट को खाना खाने के बाद लेना चाहिए क्योंकि खाली पेट सेवन करने से पेट खराब होने की संभावना बढ़ जाती है
  • इन टेबलेट का इस्तेमाल 6 से 12 घंटे के अंतराल पर सही समय पर करना चाहिए
  • इस टेबलेट को बिना कुचले साबुत ही निगलना चाहिए ज्यादा जरूरत हो तो दो टुकड़ों में तोड़ सकते हैं

ज्यादा जानकारी के लिए दवा के साथ आए लीफलेट को ध्यान से पढ़ना चाहिए


Clavam 625 Tablet के अन्य दवाइयों के साथ होने वाले नकारात्मक प्रभाव (Drug Interactions of Clavam 625 tablet in hindi)

Clavam 625 mg Tablet को नीचे लिखी गई दवाइयों के साथ सेवन करने से मध्यम से लेकर गंभीर दुष्प्रभाव हमारे शरीर में हो सकते हैं इनका वर्णन इस प्रकार है जैसे कि…

गंभीर दुष्प्रभाव वाली दवाएं…

Methotrexate ग्रुप की दवा- 

  • Tablet Folitrax 7-5,10,15 Mg 
  • टेबलेट Mext 7.5 F combipack 

Allopurinol ग्रुप की दवा-

  • Tablet Zyloric 100, 300 Mg 
  • टेबलेट Zyrik 100, 300 Mg 

Probenecid ग्रुप की दवा-

  • Tablet Dax LA 250, 500 Mg 
  • टेबलेट Bencid 250, 500 Mg 

दवाइयां जिनके साथ Clavam 625 Tablet के हल्के दुष्प्रभाव हो सकते हैं…

Warfarin ग्रुप की दवाइयां-

  • Tablet Warf 1, 2, 5
  • टेबलेट Warfaxin 5

इसके अतिरिक्त कुछ अन्य ओर दवाइयां जैसे कि…

  • क्लोरो-क्वीन (Chloroquine) 
  • मैग्नीशियम साइट्रेट
  • टेटरासाइक्लिन (Tetracycline) जैसे एंटीबायोटिक्स
  • प्रोटोन पंप इन्हींबिटर (PPI) जैसे रेबीप्राजोल
  • मौखिक गर्भनिरोधक दवाओं (Oral Contraceptive pills) के साथ
  • ट्रामाडोल (Tramadol) इत्यादि

विशेष ध्यान दें-

अगर कोई व्यक्ति ऊपर लिखी गई दवाइयों में से कोई भी दवा का इस्तेमाल नियमित रूप से कर रहा है तो ऐसी स्थिति में क्लेवम 625 टेबलेट के इस्तेमाल से पहले अपने चिकित्सक को इसके बारे में जरूर बता दें अन्यथा दुष्प्रभाव (Side Effects) होने की संभावना काफी बढ़ जाती है


Clavam 625 Tablet इस्तेमाल के दौरान सावधानियां

नीचे लिखी गई बीमारियों में से अगर कोई व्यक्ति पीड़ित है तो ऐसी स्थिति में अपनी मर्जी से Clavam 625 Tablet का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें, अगर ज्यादा जरूरी हो तो केवल इस बात का निर्धारण आपका डॉक्टर ही कर सकता है जैसे कि…

  • काला पीलिया(Hepatitis B & C)
  • हेपेटाइटिस
  • हैपेटिक एन्सेफेलोपैथी (Hepatic Encephalopathy)
  • गंभीर गुर्दे के रोग (Kidney diseases)
  • अतिसार (Diarrhoea)
  • सिरोसिस आफ लिवर (Cirrhosis of Liver)
  • गैस्ट्रिक अल्सर (Gastric Ulcer)
  • इम्यूनोकॉम्प्रोमाइज्ड मरीज जैसे – एचआईवी(AIDS), मोनोन्यूक्लियोसिस तथा ल्यूकेमिया से पीड़ित रोगियों में

गंभीर एलर्जी से ग्रसित रोगी


Clavam 625 Tablet से संबंधित जरूरी निर्देश

गर्भावस्था (Pregnancy) में ?

  • क्लेवम 625 एमजी टेबलेट गर्भावस्था में सुरक्षित होती है परंतु फिर भी बिना डॉक्टरी सलाह इसका इस्तेमाल ना करें

स्तनपान (Lactation) में ?

  • दूध पिलाने वाली महिलाओं के लिए क्लेवम 625 टेबलेट का इस्तेमाल पूर्ण रूप से सुरक्षित है

गुर्दे (Kidney) पर असर ?

  • क्लेवम 625 टेबलेट का ज्यादा इस्तेमाल गुर्दे को प्रतिकूल तरीके से प्रभावित कर सकता है इसलिए सेवन से पहले चिकित्सक की सलाह लें

जिगर (Liver) पर असर ?

  • Clavam 625 दवा का ज्यादा इस्तेमाल यकृत (Liver) के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालता है इसलिए चिकित्सीय सलाह जरूरी है

हृदय (Heart) पर असर ?

  • क्लेवम 625 Tablet हृदय पर कोई खास दुष्प्रभाव नहीं डालती, परंतु फिर भी हृदय रोगी (Heart Patients) इस दवा के इस्तेमाल से पहले अपने चिकित्सक की राय जरूर लें

शराब (Alcohol) के साथ ?

  • Clavam 625 टेबलेट का इस्तेमाल शराब के साथ नहीं करना चाहिए बाकी इसके बारे में पूरी रिसर्च ना होने के कारण ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है ऐसे में डॉक्टर की सलाह ही प्रमुख है

Clavam 625 Tablet के दुष्प्रभाव (Side Effects of Clavam 625 in hindi)

क्लेवम 625 टेबलेट के इस्तेमाल के दौरान कुछ व्यक्तियों में नीचे दिए गए संभावित दुष्प्रभाव हो सकते हैं जैसे कि…

  • घबराहट होना
  • उल्टी आना
  • पतली लैट्रिन आना
  • डायरिया
  • पेट दर्द
  • तेजाब बनना
  • पेट फूलना
  • भूख में कमी
  • कमजोरी महसूस होना
  • त्वचा पर खारिश होना
  • मतली आना 

त्वचा पर रैशेज होना इत्यादि


अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q Clavam 625 गोली के लाभ क्या है?

A क्लेवम 625 टेबलेट बहुत ही प्रसिद्ध एंटीबायोटिक दवा है जिसके सबसे ज्यादा फायदे गले तथा त्वचा मे  होने वाले बैक्टीरियल संक्रमण जैसे टॉन्सिलाइटिस, साइनोसाइटिस, ओटाइटिस मीडिया फोड़े-फुंसी, सेल्यूलाइटिस, अनेक प्रकार के घावो के संक्रमण तथा हड्डियों मे होने वाले संक्रमण को ठीक करने के लिए किया जाता है


Q क्या Clavam 625 गले के संक्रमण के लिए अच्छा है?

A क्लेवम 625 एमजी टेबलेट का मुख्य इस्तेमाल गला, नाक, कान, त्वचा, हड्डी तथा जोड़ों मे होने वाले बैक्टीरियल इंफेक्शन के इलाज के लिए किया जाता है इसमें अमाक्सीसिलिन होता है जो गले में होने वाले संक्रमण की बेस्ट दवा है


Q क्लेवम 625 को काम करने में कितना समय लगता है?

A क्लेवम 625 एमजी टेबलेट खाने के बाद इसका असर होने में 1 से 2 घंटे लगते हैं तथा इसका प्रभाव 6 से 8 घंटों तक बना रहता है उसके बाद इस दवा की अन्य खुराक की जरूरत शरीर को पड़ती है जिसके लिए चिकित्सक से सलाह मशवरा करना जरूरी है


Q Clavam गोली किसके लिए प्रयोग किया जाता है?

A क्लेवम टेबलेट का प्रयोग ग्राम पॉजिटिव बैक्टीरिया के संक्रमण के कारण होने वाले अनेक प्रकार के शारीरिक रोग जैसे त्वचा, नाक, कान, गला तथा हड्डियों के संक्रमण में किया जाता है


Q Clavam 625 Tablets का बिक्री मूल्य क्या है?

A क्लेवम 625 एमजी 10 गोलियों का मूल्य लगभग ₹190 के करीब है


Q क्या बच्चों में क्लेवम 625 एमजी टेबलेट का इस्तेमाल किया जा सकता है?

A जी हां, परंतु बच्चों को उनके वजन के हिसाब से इस दवा की मात्रा कितनी देनी है यह बात बच्चों के डॉक्टर के द्वारा निर्धारित की जाती है


Q यदि क्लेवम 625 ज्यादा मात्रा में ले ली जाए तो क्या होगा?

A ज्यादा मात्रा में क्लेवम 625 टेबलेट का इस्तेमाल करने से बहुत ज्यादा घबराहट, उल्टी, दस्त, त्वचा पर रैशेज, उच्च रक्तचाप इत्यादि की शिकायत हो सकती है ऐसी अवस्था में तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए


Q यदि क्लेवम 625 की खुराक लेना याद ना रहे तो क्या असर होगा?

A कोशिश करें कि सही समय पर इस टेबलेट का इस्तेमाल किया जाए ऐसा करने से जल्दी लाभ होने की संभावना काफी बढ़ जाती है अगर इस दवा की खुराक कोई भूल जाता है तथा दूसरी खुराक लेने का समय करीब आ जाता है तो उस समय केवल एक ही खुराक लेनी चाहिए अर्थात दो खुराक के बीच में कम से कम 6 घंटे का अंतराल जरूर होना चाहिए


Q यदि गलती से कोई एक्सपायरी क्लेवम 625 टेबलेट खा ले तो क्या होगा?

A आपको हर स्थिति में क्लेवम 625 टेबलेट की एक्सपायरी चेक करके ही इसका इस्तेमाल करना चाहिए, वैसे एक्सपायरी तिथि के बाद दवा का असर बहुत कम हो जाता है दुष्प्रभाव होने की संभावना बढ़ जाती है


Q क्या क्लेवम 625 टेबलेट मासिक धर्म के चक्कर को प्रभावित करता है?

A जी नहीं, इस टेबलेट का मासिक धर्म के चक्कर पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ता है


Q क्या Clavam 625  का इस्तेमाल typhoid या पेट के infections को ठीक करने के लिए किआ जाता है?

A जी नहीं, TYPHOID तथा पेट INFECTIONS में CLAVAM 625 दवा का प्रयोग नहीं किया जाता है

क्लैवम 625 दवा के अन्य रूप  तथा उनका मूल्य-

वेरिएंट (क्लैवम 625 टैबलेट)सरंचना (क्लैवम 625 टैबलेट) मूल्य (क्लैवम 625 टैबलेट) 
टैबलेट- क्लैवम 375 mg एमोक्सिसिलिन 200 मि.ग्रा. तथा क्लावूलेनिक एसिड 125 मि.ग्रा.10 गोलियां की कीमत 185 रूपए लगभग 
ड्राई सिरप – क्लैवम   एमोक्सिसिलिन 125 मि.ग्रा. तथा क्लावूलेनिक एसिड 31.25 मि.ग्रा30 मि.ली- 57 रूपए लगभग 
 इंजेक्शन- क्लैवम (1000/200 मि.ग्रा.)एमोक्सिसिलिन 1000 मि.ग्रा. तथा क्लावूलेनिक एसिड 200 मि.ग्रा.1 पैक- 132 रुपये लगभग 
इंजेक्शन- क्लैवम (250/50 मि.ग्रा.)एमोक्सिसिलिन 250 मि.ग्रा. तथा क्लावूलेनिक एसिड 50 मि.ग्रा1 पैक- 61 रुपये लगभग 
पेडियाट्रिक ड्रॉप्स- क्लैवम एमोक्सिसिलिन 80 मि.ग्रा. तथा क्लावूलेनिक एसिड 11.4 मि.ग्रा1 पैक- 92 रुपये लगभग 
 टेबलेट एक्सआर- क्लैवम एमोक्सिसिलिन 1000 मि.ग्रा. तथा क्लावूलेनिक एसिड 62.5 मि.ग्रा.10 टेबलेट- 485 रुपये लगभग 

Clavam 625 के अन्य विकल्प-

  • टेबलेट Advent 625 mg by CIPLA
  • Tablet Augmentin 625 mg GLAXO
  • टेबलेट Evoxil-CV 625 mg by Lefford
  • टैबलेट क्लावुलिन 625 mg by mhs फार्मा
  • Tablet एकुक्लाव 625 mg by Macleods
  • टेबलेट Moxikind CV 625 mg by Mankind
  • Tablet Bactoclav 625 mg by Micro 

निष्कर्ष 

क्लेवम 625 टेबलेट मे अमाक्सीसिलिन (Amoxicillin) जोकि penicillin ग्रुप का एंटीबायोटिक है तथा जिसका इस्तेमाल कई वर्षों से आधुनिक चिकित्सा विज्ञान में अनेक प्रकार के बैक्टीरिया से होने वाले इनफेक्शंस में सफलतापूर्वक किया जा रहा है

इस दवा का दूसरा घटक क्लावूलेनिक एसिड जिसके कारण अमाक्सीसिलिन की शक्ति कई गुना तक बढ़ जाती है जिस वजह से यह क्लेवम 625 एमजी टेबलेट एक बहुत ही बढ़िया जीवाणु-रोधक दवा बनकर उभरी है

इस दवा का असर शत प्रतिशत होता है इसका इस्तेमाल सभी प्रकार के डॉक्टर अपने मरीजों में सफलतापूर्वक करते हैं

इसके प्रयोग से त्वचा, नाक, कान, गला, हड्डियां, जोड़, मूत्राशय यहां तक कि जनन अंगों में होने वाले बैक्टीरियल संक्रमण भी बहुत जल्दी ठीक हो जाते हैं

क्लेवम 625 एमजी टेबलेट का इस्तेमाल बिना डाक्टरी सलाह करने से धीरे-धीरे शरीर में इसके प्रति रजिस्टेंस (Resistance) develop हो सकता है इसलिए जब पूरा जरूरी हो तभी इसका इस्तेमाल करें अन्यथा नहीं


Disclaimer (Clavam 625 Tablet Uses in Hindi)

इस लेख की सामग्री व्यावसायिक चिकित्सा सलाह(professional medical advice), निदान(diagnosis) या उपचार(ट्रीटमेंट) के विकल्प के रूप में नहीं है।

  • चिकित्सीय स्थिति के बारे में किसी भी प्रश्न के लिए हमेशा चिकित्सीय(doctor कंसल्टेशन) सलाह लें।

उचित चिकित्सा पर्यवेक्षण(without proper medical supervision) के बिना अपने आप को, अपने बच्चे को, या किसी और का  इलाज करने का प्रयास न करें।

इसे भी पढ़ें– “टाइफाइड की जांच in हिंदी”

Information Compiled- by Dr. Vishal Goyal

Bachelor in Ayurvedic Medicine and Surgery

Post Graduate in Alternative Medicine MD (AM)

Email ID- [email protected]

Owns Goyal Skin and General Hospital, Giddarbaha, Muktsar, Punjabwriter-

“Clavam 625 Tablet Uses in Hindi” पढने के लिए धन्यवाद…

कृपया इन्हें भी पढ़े-

१.”कमरदर्द का रामबाण इलाज़ हिन्दी में

२.”कब्ज़ के कारण, लक्षण व् इलाज़ हिन्दी में

३.”लिव 52 टेबलेट के सभी फायदे

४.”बढे हुए sgot तथा sgpt को कम करने के उपाए

५.”बढे हुए कोलेस्ट्रोल को कम करने के उपाए


सन्दर्भ:

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello