Panch tulsi drops

Panch tulsi drops benefits in hindi-पंच तुलसी ड्रॉप्स के फायदे

panch tulsi drops benefits in hindi: (ऑसीमम सैक्टम) एक द्विबीजपत्री तथा शाकीय, औषधीय पौधा है। तुलसी का पौधा हिंदू धर्म में पवित्र माना जाता है और लोग इसे अपने घर के आँगन या दरवाजे पर या बाग में लगाते हैं।भारतीय संस्कृति के चिर पुरातन ग्रंथ वेदों में भी तुलसी के गुणों एवं उसकी उपयोगिता का वर्णन मिलता है। इसके अतिरिक्तआयुर्वेद, ऐलोपैथी, होमियोपैथी और यूनानी दवाओं में भी तुलसी (panch tulsi drops) का किसी न किसी रूप में प्रयोग किया जाता है।

मध्यप्रदेश में यह समान्य रूप से मिलता है। तुलसी भारत में एक पवित्र पौधे के रूप में ऊगाई जाती है। इसे मंजरी या कृष्णा तुलसी के नाम से भी जाना जाता है। अंग्रेजी में इसे होली बेसिल कहा जाता है।https://amzn.to/3VSv1px


तुलसी का बाहरी स्वरूप:

तुलसी का पौधा क्षुप (झाड़ी) के रूप में उगता है और 2 से 3  फुट ऊँचा होता है। इसकी पत्तियाँ बैंगनी आभा वाली हल्के रोएँ से ढकी होती हैं। पत्तियाँ १ से २ इंच लम्बी सुगंधित और अंडाकार या आयताकार होती हैं।

  • पुष्प मंजरी अति कोमल एवं ८ इंच लम्बी और बहुरंगी छटाओं वाली होती है, जिस पर बैंगनी और गुलाबी आभा वाले बहुत छोटे हृदयाकार पुष्प चक्रों में लगते हैं। बीज चपटे पीतवर्ण के छोटे काले चिह्नों से युक्त अंडाकार होते हैं।

नए पौधे मुख्य रूप से वर्षा ऋतु में उगते है और शीतकाल में फूलते हैं। पौधा सामान्य रूप से दो-तीन वर्षों तक हरा बना रहता है। इसके बाद इसकी वृद्धावस्था आ जाती है। पत्ते कम और छोटे हो जाते हैं और शाखाएँ सूखी दिखाई देती हैं। इस समय उसे हटाकर नया पौधा लगाने की आवश्यकता प्रतीत होती है।


NAMES OF TULSI IN DIFFERENT LANGUAGE

  • Tamil – तुलशी (Tulashi)
  • Telugu – गग्गेर चेट्टु (Gagger chettu)
  • Sanskrit : तुलसी, सुरसा, देवदुन्दुभि, सुलभा, गौरी, भूतघ्नी
  • Hindi : तुलसी, वृन्दा
  • Odia : तुलसी (Tulsi)
  • Kannad : एरेड तुलसी (Ared tulsi)
  • Gujrati : तुलसी (Tulsi)
  • Bengali : तुलसी (Tulsi)
  • Nepali : तुलसी (Tulsi)
  • Marathi : तुलस (Tulsi)
  • Malyalam : कृष्णतुलसी (Krishan tulsi)
  • Arabi : दोहश (Dohsh)

तुलसी के बीजों के फायदे (BENEFITS OF TULSI SEEDS)

  • तुलसी के बीज के अंदर समृद्ध मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स, पॉलीफेनोलिक घटक, फाइबर, विटामिन k, आयरन, और प्रोटीन सहित कई गुण पाए जाते है। तुलसी के बीजो को अन्य संस्कृतियों के अनुसार अलग अलग नामो से जाना जाता है।

Tulsi के बीजो में विटामिन k, एंटीऑक्सीडेंट्स, और आयरन हमारे बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है।

यह बढ़ती उम्र के कारन झड़ रहे बालों के लिए बहुत लाभदायक होतें है। यह हमारे सिर की त्वचा की रक्त कोशिकाओं और बालों को मजबूत करते है।

तुलसी के बीजो का इस्तमल करने से आपके शरीर में होने वाले हड्डियों के दर्द को भी बहुत राहत मिलती है। इसके अंदर आयरन और विटामिन के साथ साथ कैल्शियम, मैगनीस, पोटैशियम, कॉपर, और कैल्शियम कई पोषक तत्व होते है। जो हमारी हड्डियों को मजबूत रखने में मदद करते है।

पढ़ते रहें“Panch tulsi drops benefits in hindi-पंच तुलसी ड्रॉप्स के फायदे”


तुलसी के बीजो के नुक्सान (side effects of tulsi seed in hindi)

  • तुलसी के बीजो के कई नुक्सान भी हो सकते है। इससे आपके शरीर के हार्मोन में उतार-चढ़ाव या गले में समस्या हो सकती है। इस लेख में दिए गए तुलसी के सभी फायदे सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए थे।

Tulsi के बीजों का इस्तेमाल कभी भी डॉक्टर की सलाह के बिना नहीं करना चाहिए। इससे आपको समस्यां हो सकती है। आपको कोई भी आयुर्वेदक औषिधि अपनाने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना बहुत जरुरी है।


पंच तुलसी ड्रॉप्स के फायदे:Panch tulsi drops

दिमाग को करे तेज़ 🧠:

  • दिमाग के लिए भी तुलसी के फायदे लाजवाब तरीके से काम करते हैं। इसके रोजाना सेवन से मस्तिष्क की कार्यक्षमता बढ़ती है और याददाश्त तेज होती है। इसके लिए रोजाना पंच तुलसी ड्रॉप्स की 4-5 बूंदों को पानी में मिलाकर ले सकते है।

सिरदर्द को करे दूर :

  • ज्यादा काम करने या अधिक तनाव में होने पर सिरदर्द होना एक आम बात है। अगर आप भी अक्सर सिरदर्द की समस्या से परेशान रहते हैं तो तुलसी के तेल की एक दो बूंदें नाक में डालें।

इस तेल को नाक में डालने से पुराने सिर दर्द और सिर से जुड़े अन्य रोगों में आराम मिलता है। सबसे ज़रूरी बात यह है कि तुलसी के उपयोग करने का तरीका सही होना चाहिए।


दांतों के दर्द (Toothache) में लाभकारी: 

  • तुलसी की पत्तियां दांत दर्द से आराम दिलाने में भी कारगर हैं। दांत दर्द से आराम पाने के लिए काली मिर्च और तुलसी के पत्तों की गोली बनाकर दांत के नीचे रखने से दांत के दर्द से आराम मिलता है।

खांसी दूर करने में उपयोगी: 

Panch tulsi drops तुलसी की पत्तियों से बने शर्बत को आधी से डेढ़ चम्मच की मात्रा में बच्चों को तथा 2 से चार चम्मच तक बड़ों को सेवन कराने से, खांसी, श्वास, कुक्कुर खांसी और गले की खराश में लाभ होता है।

  • इस शर्बत में गर्म पानी मिलाकर लेने से जुकाम तथा दमा में बहुत लाभ होता है।

तुलसी शरबत को बनाने के लिए कास-श्वास-तुलसी-पत्र (मंजरी सहित) 50 ग्राम, अदरक 25 ग्राम तथा कालीमिर्च 15 ग्राम को 500 मिली जल में मिलाकर काढ़ा बनाएं, चौथाई शेष रहने पर छानकर तथा 10 ग्राम छोटी इलायची बीजों के महीन चूर्ण मिलाकर 200 ग्राम चीनी डालकर पकाएं, एक तार की चाशनी हो जाने पर छानकर रख लें और इसका सेवन करें।


SINUSITIS में उपयोगी :

  • अगर आप साइनसाइटिस के मरीज हैं तो तुलसी की पत्तियां या मंजरी को मसलकर सूघें। इन पत्तियों को मसलकर सूंघने से साइनसाइटिस रोग से जल्दी आराम मिलता है।

अपचन (Indigestion) को करे दूर 

  • अगर आपकी पाचन शक्ति कमजोर है या फिर आप अपच या अजीर्ण की समस्या से पीड़ित रहते हैं तो तुलसी का सेवन करें। इसके लिए तुलसी की 2 ग्राम मंजरी को पीसकर काले नामक के साथ दिन में 3 से 4 बार लें।

गुर्दे की पथरी को निकालने में  उपयोगी :

  • Stone problem होने पर भी तुलसी का सेवन करना फायदेमंद रहता है। इसके लिए तुलसी की 1-2 ग्राम पत्तियों को पीसकर शहद के साथ खाएं। यह पथरी को बाहर निकालने में मददगार होती है। हालांकि पथरी होने पर सिर्फ घरेलू उपायों पर निर्भर ना रहें बल्कि नजदीकी डॉक्टर से अपनी जांच करवायें।

ACCORDING TO SCIENCE:

  • तुलसी के पौधे के आस-पास सकारात्मक ऊर्जा होती है. तुलसी में एंटीबायोटिक, एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. जो शरीर को संक्रमण से लड़ने में मदद करते हैं.
  • Tulsi के पत्ते नियमित रूप से खाने से शरीर में ऊर्जा का प्रवाह नियंत्रित होता है साथ में इंसान की उम्र भी बढ़ती है

PANCH SHREE TULSI INGREDIENTS (पंच तुलसी ड्रॉप्स घटक)

Each 10 ml Tulsi Contain Extract of:

  1. #Vishnu Tulsi (Ocimum Sanctum)______2.5ml.
  2. #Shweta Tulsi (Ocimum Canum_____ 2.0ml).
  3. #Kapuri Tulsi (Ocimum Kelimandscharium)___1.5ml.
  4. #Van Tulsi (Ocimum Bacilicum)____1ml.
  5. #Ram Tulsi (Ocimum Gratissimum)___1ml.

#Base Material _________Q.S

“Panch tulsi drops benefits in hindi-पंच तुलसी ड्रॉप्स के फायदे” आगे पढ़ें …


निष्कर्ष (Final Conclusion)-

  • तुलसी के पौधे को मदर मेडिसन ऑफ नेचर (Mother Medicine of Nature) भी कहा जाता है इसी तुलसी को सभी जड़ी बूटियों की रानी (Queen) भी कहा जाता है
  • ऐसा इसलिए है क्योंकि तुलसी के पौधे में लगभग सभी प्रकार के औषधीय गुण जैसे एंटीमाइक्रोबॉयल, एंटीफंगल, एंटीवायरल तथा anti-inflammatory गुण पाए जाते हैं वैसे तो तुलसी में अनेक प्रकार के गुणकारी रसायन पाए जाते हैं परंतु जो सबसे खास है उसका नाम Eugenol है 

पंच तुलसी ड्रॉप्स के फायदे (Panch tulsi drops main benefits in hindi)-

पंच तुलसी ड्रॉप्स के सेवन से होने वाले प्रमुख फायदे इस प्रकार हैं जैसे कि…

१. रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना (Immunity Booster) –

शरीर में बनने वाले फ्री रेडिकल्स को खत्म करके कोशिकाओं की जीवन अवधि बढ़ाने में तुलसी ड्रॉप्स का बहुत अहम रोल है क्योंकि इसमें प्रचुर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं

२. श्वसन तंत्र को मजबूत बनाने में कारगर (Healthy Respiratory System) –

तुलसी में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट तथा anti-inflammatory गुणों के कारण इसका सेवन करने से हमारे फेफड़ों के स्वास्थ्य में बढ़ोतरी होती है जिसकी वजह से जुकाम (Flu), खांसी तथा बलगम जैसी समस्याओं को दूर करने में इसका बहुत महत्व है

३. पाचन तंत्र को दुरुस्त करती है तुलसी –

तुलसी में पाई जाने वाली कार्मिनेटिव प्रॉपर्टीज (Carminative) के कारण यह हमारे पाचन तंत्र के लिए बहुत बढ़िया प्रकृतिक दवा है इसके अलावा इसमें पाए जाने वाले एंटीमाइक्रोबियल् गुणों के कारण यह हमारी आंतों में पलने वाले बुरे या हानिकारक बैक्टीरिया को भी खत्म करने में सहायक है

४. Detoxification-

पंच तुलसी ड्रॉप्स का सेवन हमारे शरीर से सभी प्रकार के विषाक्त तत्वों को बाहर निकाल देता है इसके अलावा फ्री रेडिकल्स का नाश कर जीवन अवधि को बढ़ाने में तुलसी बहुत कारगर है

५. जीवनी शक्ति को बढ़ाने में मददगार (Improves Vitality)-

पंच तुलसी ड्रॉप्स में एंटी स्ट्रेस गुण होने के कारण यह हमारी जीवनी शक्ति को भी बढ़ाती है जो लोग एंजायटी डिप्रैशन या अन्य प्रकार की थकावट से ग्रसित हैं उनके लिए पंच तुलसी ड्रॉप्स का सेवन अति गुणकारी है


सेवन विधि :

  • पंच तुलसी ड्रॉप्स की दो बूंदे दिन में एक बार चाय कॉफी या सामान्य पानी में डालकर खाना खाने से आधा घंटा पहले सेवन करनी चाहिए

विशेष ध्यान दें

  • 18 साल से कम उम्र के बच्चों को पंच तुलसी ड्रॉप्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए
  • जो लोग खून पतला करने वाली (blood thinner) किसी भी दवा का सेवन कर रहे हैं तो ऐसे व्यक्तियों को भी बिना डॉक्टर की सलाह पंच तुलसी ड्रॉप्स का सेवन नहीं करना चाहिए
  • इसके अतिरिक्त अगर कोई व्यक्ति गंभीर ह्रदय रोग या गुर्दा रोग या अन्य किसी भी प्रकार की गंभीर बीमारी से पीड़ित है तो ऐसी स्थिति में हमेशा अपने डॉक्टर की सलाह अनुसार ही इसका सेवन करें

लाखों बातों की एक बात यह है कि पंच तुलसी ड्रॉप्स बिल्कुल सुरक्षित होते हैं हिंदू संस्कृति के अनुसार देवताओं को सबसे प्रिय जड़ी बूटी तुलसी है हिंदू संस्कृति में इसकी पूजा भी की जाती है

वैज्ञानिक अनुसंधान के अनुसार इसमें पाए जाने वाले एंटीमाइक्रोबॉयल, एंटी फंगल, एंटी वायरल, anti-inflammatory तथा एंटीकैंसर गुणों के कारण पंच तुलसी ड्रॉप्स का सेवन आजकल की भागदौड़ तथा तनावपूर्ण जिंदगी में करना बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित हो रहा है

पंच तुलसी ड्रॉप्स की कीमत (tulsi drops price):

  • मार्केट में या ऑनलाइन मंगवाने पर पंच ड्रॉप्स तुलसी की कीमत लगभग ₹200 प्रति 25ml होती है जोकि पूरे परिवार के लिए 1 से 2 महीने तक बड़े आराम से चल जाती है

आप इसे ऊपर दिए गए मेरे ऐमेज़ॉन एफिलिएट लिंक से भी खरीद सकते हैं बाकी अगर किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य से जुड़ी कोई भी समस्या अगर आपको है तो आप मेरे ईमेल पते या व्हाट्सएप पर संपर्क कर सकते हैं

इसके लिए आपसे कोई भी मशवरा फीस नहीं ली जाएगी तथा स्वास्थ्य संबंधी संपूर्ण जानकारी डॉ विशाल गोयल आयुर्वेदाचार्य के द्वारा आपको प्रदान की जाएगी कृपया Panch tulsi drops benefits in hindi आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि सभी लोग इसके बारे में सही प्रकार से जानकारी प्राप्त कर सके…

धन्यवाद


अस्वीकरण 

इस लेख की सामग्री व्यावसायिक चिकित्सा सलाह (professional medical advice), निदान (diagnosis) या उपचार (ट्रीटमेंट) के विकल्प के रूप में नहीं है।

  • चिकित्सीय स्थिति के बारे में किसी भी प्रश्न के लिए हमेशा चिकित्सीय (doctor कंसल्टेशन) सलाह लें।

उचित चिकित्सा पर्यवेक्षण (without proper medical supervision) के बिना अपने आप को, अपने बच्चे को, या किसी और का  इलाज करने का प्रयास न करें।

इसे भी पढ़ें– “टाइफाइड की जांच in हिंदी”

Information Compiled- by Dr. Vishal Goyal

Bachelor in Ayurvedic Medicine and Surgery

Post Graduate in Alternative Medicine MD (AM)

Email ID- [email protected]

Owns Goyal Skin and General Hospital, Giddarbaha, Muktsar, Punjab

“Panch tulsi drops benefits in hindi पढने के लिए धन्यवाद…writer-

कृपया इन आर्टिकल्स को भी पढ़े–

१.”कमरदर्द का रामबाण इलाज़ हिन्दी में

२.”कब्ज़ के कारण, लक्षण व् इलाज़ हिन्दी में

३.”लिव 52 टेबलेट के सभी फायदे

४.”बढे हुए sgot तथा sgpt को कम करने के उपाए


सन्दर्भ :

https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/34394824/- Pharmacological Properties and Health Benefits of Eugenol

https://www.healthunbox.com/antioxidants-ke-fayde-aur-nuksan-in-hindi/– Antioxidant meaning in hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello