Bonnisan Syrup Uses in Hindi: बोनिसन सिरप शुद्ध प्रकृतिक घटकों से निर्मित प्रसिद्ध आयुर्वेदिक दवा है जिसका इस्तेमाल छोटे बच्चों तथा शिशुओं में मुख्य तौर पर पेट से संबंधित परेशानियों के इलाज के लिए किया जाता है बोनिसन सिरप को खरीदने के लिए डॉक्टर की पर्ची की जरूरत नहीं होती है परंतु उपयोग से पहले आयुर्वेदिक चिकित्सक से सलाह मशवरा करना जरूरी है बोनिसन दवा ड्रॉप्स तथा सिरप के रूप में मार्केट में उपलब्ध है इसका निर्माण प्रसिद्ध आयुर्वेदिक कंपनी हिमालया द्वारा किया गया है Bonnisan syrup के uses in hindi मे पूरी अच्छी तरह से इस आर्टिकल में बताए गए हैं
बोनिसन सिरप का मुख्य उपयोग (Bonnisan syrup uses in hindi)
- इस आयुर्वेदिक औषधि का प्रयोग केवल छोटे बच्चों में किया जाता है इसलिए चिकित्सक की सलाह लेना जरूरी है
- बोनिसन सिरप की डोज (Dose) व्यक्ति की आयु, उसकी समस्या तथा लिंग को ध्यान में रखकर डॉक्टर के द्वारा निर्धारित की जाती है
- कितनी अवधि तक इस सिरप का प्रयोग किया जाए यह बात भी डॉक्टर द्वारा निर्धारित की जाती है
बोनिसन सिरप के फायदे (Bonnisan Syrup Benefits in hindi)
शिशुओं में होने वाला पेटदर्द (Infantile Colic)
- छोटे बच्चों में चिड़चिड़ापन का सबसे प्रमुख कारण गैस, अफारा इत्यादि के कारण होने वाला पेट दर्द है
पेट दर्द होने पर बच्चे बहुत विलाप करते हैं ऐसी स्थिति में बोनिसन सिरप का उपयोग बच्चों में होने वाले पेट दर्द की समस्या को दूर करने के लिए आयुर्वेदिक डॉक्टरों द्वारा किया जाता है
शिशुओं में होने वाली अतिसार की समस्या (Diarrhoea)
- कई प्रकार के वायरल संक्रमण शिशुओं के पेट में कई बार हो जाते हैं ऐसे में उनके पेट का स्वास्थ्य बिगड़ जाता है कई बार तो पतले दस्त लग जाते हैं ऐसी स्थिति में बोनिसन सिरप का प्रयोग निर्धारित मात्रा में करने से पेट की स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से निजात पाने में बहुत मदद मिलती है
ध्यान सिर्फ इस बात का रखें कि अगर बोनिसन सिरप से फायदा नहीं हो रहा है तो ऐसी स्थिति में छोटे बच्चे को तुरंत ही डॉक्टर के पास परीक्षण के लिए ले जाएं
शिशुओं में होने वाले अपचन की समस्या (Indigestion)
- छोटे बच्चे जो सिर्फ मां का दूध पीते हैं ऐसे बच्चों में कई बार पाचन संबंधी दिक्कतें आ जाती हैं ऐसे में दूध पीने के बाद बच्चे अक्सर ही दूध को पचा नहीं पाते तथा शरीर से उल्टी के माध्यम से बाहर निकाल देते हैं ऐसी स्थिति को ठीक करने के लिए बोनिसन सिरप काफी फायदेमंद है
पेट में होने वाले क्रॉनिक इनफेक्शंस (Abdominal infections)
- छोटे शिशुओं में कई बार स्वच्छता के अभाव में पेट में कई प्रकार के बैक्टीरियल तथा वायरल संक्रमण हो जाते हैं ऐसी स्थिति को मैनेज करने के लिए बोनिसन सिरप काफी फायदेमंद है
शिशु में होने वाली कब्ज की समस्या (Constipation)
- बच्चों को अक्सर ही कब्ज की समस्या बहुत परेशान करती है जिस कारण पेट में बहुत अत्यधिक गैस बनती है जिससे पेट में काफी दर्द होता है ऐसी स्थिति में बोनिसन सिरप का उपयोग काफी फायदेमंद है
बदहजमी की समस्या
कई बार बच्चों में बदहजमी भी हो जाती है जिससे खट्टे डकार, सीने में जलन तथा उल्टी इत्यादि की समस्या होने लगती है ऐसी स्थिति में बोनिसन सिरप का उपयोग (Bonnisan syrup uses in hindi) काफी फायदेमंद है
बोनिसन सिरप के मुख्य घटक (Bonnisan syrup ingredients in hindi)
प्रत्येक 5 मिलीलीटर तरल (bonnisan syrup) में Dill Oil 0.0018 मिलीलीटर तथा 0.5 मिलीग्राम अर्क नीचे लिखी गई जड़ी बूटियों का मोजूद है जैसे कि…
- गुडुची (टिनोस्पोरा कॉर्डिफोलिया),
- हिमस्रा (कप्पारिस स्पिनोसा),
- पिप्पली (पाइपर लोंगम),
- आमलकी (एम्ब्लिका ऑफिसिनैलिस),
- कासनी (सिचोरियम इंटीबस),
- कासमर्दा (कैसिया ऑसीडेंटलिस),
- हरीतकी (टर्मिनलिया चेबुला),
- इला (एलेटेरिया इलायची),
- बिरंजसिफा (अकिलिया मिलफोलियम),
- झावुका (टैमरिक गैलिका),
- गोक्षुर (ट्रिबुलस टेरेस्ट्रिस),
- पुनर्नवा (बोएरहाविया डिफ्यूसा)
इनमे संसाधित (Processed in) किया गया है जैसे कि…
- कमला (नेलुम्बियम स्पेशोसम),
- नागरमुस्ता (साइपरस स्कारियोसस),
- आमलकी (एम्ब्लिका ऑफिसिनैलिस),
- सुगंधवाचा (केम्पफेरिया गैलंगा),
- परपाटा (फुमेरिया ऑफिसिनैलिस),
- विडगा (एम्बेलिया रिब्स),
- अर्जुन (टर्मिनलिया अर्जुन),
- गुडुची (टर्मिनलिया अर्जुन)
- शतपुष्पा (फोनीकुलम वल्गारे),
- यवनिका (पाइचोटिस अजोवन),
- उशीरा (वेटिवेरिया ज़िज़ानियोइड्स),
- यष्टिमधु (ग्लाइसीर्रिज़ा ग्लबरा)
बोनिसन सिरप कैसे काम करता है?
- Bonnisan में कार्मिनेटिव (वातहर-Expel air out of the body) तथा पाचकीय गुण होते हैं, जो शिशुओं व् बच्चों में जठरांत्र (intestine) संबंधी विकारों में पेट के दर्द के लक्षणों से राहत दिलाते हैं।
- ये शिशुओं व् बच्चों को पर्याप्त रूप से वजन बढ़ाने में मदद करता है।
- बोनिसन पेट के सामान्य functions को बहाल करने में मदद करता है
- भूख बढाने में बहुत फायदा करता है
- बच्चों की Health को निरोग रखने में बहुत उपयोगी है
Bonnisan के Indications
1. शिशुओं व् बच्चों की सामान्य पाचन शिकायतों को रोकने के लिए तथा स्वास्थ्य विकास को बढ़ावा देने के लिए दैनिक स्वास्थ्य पूरक के रूप में
2. शिशुओं व् बच्चों में पाचन संबंधी शिकायतों के उपचार (treatment purpose) या राहत के लिए
बोनिसन सिरप प्रतिकूल प्रभाव (Adverse effects):
- अभी तक कोई भी side या adverse इफेक्ट्स रिपोर्ट नहीं किये गए है
Bonnisan सिरप contraindications
- कोई विशेष contraindications नहीं है बस ध्यान रखें कि निर्धारित मात्रा का ही इस्तेमाल किया जाये
विशेष सावधानियां (Special precautions):
- कोई भी नहीं, बोनिसान शिशुओं और बच्चों के लिए बहुत सुरक्षित है।
Bonnisan सिरप की खुराक:
bonnisan drops (बूँदें):
- 1 महीने तक के शिशु: 5 से 10 बूँदें दिन में तीन बार
- 1 महीने से 6 महीने तक: 10 से 20 बूँदें दिन में तीन बार
बोनिसन सिरप की मात्रा:
- 1 महीने तक के शिशु: 1/2 चम्मच दिन में तीन बार
- 1 महीने से 6 महीने तक : 1 चम्मच दिन में तीन बार
- 6 महीने से 2 साल तक: 2 चम्मच दिन में तीन बार
- 2 साल ओर उससे अधिक आयु मे: 2 से 3 चम्मच दिन में तीन बार।
प्रस्तुति (Presentation):
bonnisan drops (बूँदें):
- 30 मिलीलीटर की पिलफर-proof बोतल
- तरल: 100/200 मिलीलीटर की पिलफर-प्रूफ बोतल
मूल्य: (bonnisan syrup price in hindi)
- 61.00 रुपये (बूंदें-drops 30 ml)
- 85.00 रुपये (syrup 200 ml)
- 53.00 रुपए (syrup 100 ml)
bonnisan syrup के ये रेट्स में थोडा बहुत बदलाव हो सकता है कृपया ध्यान दे
निष्कर्ष (Bonnisan Syrup Uses in Hindi)
सुरक्षा की नजर से अगर देखा जाए तो छोटे बच्चों को कोई भी अंग्रेजी दवा देना थोड़ा रिस्की होता है
- ऐसी स्थिति में बोनिसन सिरप तथा ड्रॉप्स बच्चों में होने वाली पेट से संबंधित दिक्कतें जैसे गैस, अफारा, पेटदर्द, हवा का सही निकास ना होना, अपचन, उल्टी तथा कब्ज के इलाज तथा रोकथाम के लिए बहुत बढ़िया विकल्प है
- बोनिसन सिरप बिल्कुल सुरक्षित आयुर्वेदिक दवा है इसे निर्धारित मात्रा में छोटे बच्चों में इस्तेमाल करने में किसी भी तरह का रिस्क नहीं है
छोटे बच्चों में पेटदर्द होने पर बच्चे अक्सर ही बहुत ज्यादा रोने लगते हैं ऐसी स्थिति में बोनिसन सिरप का प्रयोग कर ऐसी स्थिति से निजात पाया जा सकता है
आयुर्वेदिक चिकित्सक होने के नाते Bonnisan Syrup के uses in hindi मे बहुत बढ़िया तरीके से इस आर्टिकल में मैंने समझाएं हैं कृपया इसे ध्यान से पढ़ें तथा आगे शेयर करें
अस्वीकरण
इस लेख की सामग्री व्यावसायिक चिकित्सा सलाह(professional medical advice), निदान(diagnosis) या उपचार(ट्रीटमेंट) के विकल्प के रूप में नहीं है।
- चिकित्सीय स्थिति के बारे में किसी भी प्रश्न के लिए हमेशा चिकित्सीय(doctor कंसल्टेशन) सलाह लें।
उचित चिकित्सा पर्यवेक्षण(without proper medical supervision) के बिना अपने आप को, अपने बच्चे को, या किसी और का इलाज करने का प्रयास न करें।
इसे भी पढ़ें– “टाइफाइड की जांच in हिंदी”
Information Compiled- by Dr. Vishal Goyal
Bachelor in Ayurvedic Medicine and Surgery
Post Graduate in Alternative Medicine MD (AM)
Email ID- [email protected]
Owns Goyal Skin and General Hospital, Giddarbaha, Muktsar, Punjab
“Bonnisan Syrup Uses in Hindi” पढने के लिए धन्यवाद…
कृपया इन आर्टिकल्स को भी पढ़े–
१.”कमरदर्द का रामबाण इलाज़ हिन्दी में”
२.”कब्ज़ के कारण, लक्षण व् इलाज़ हिन्दी में”
३.”लिव 52 टेबलेट के सभी फायदे”
४.”बढे हुए sgot तथा sgpt को कम करने के उपाए
सन्दर्भ:
https://www.webmd.com/parenting/baby/features/infant-gas– pain abdomen due to gas in Infants study and how to Prevent and Treat It
Aapne bahut hi informative article likha hai thanks