पथरी तोड़ने की दवा

पथरी तोड़ने की दवा- Best Medicine For Renal Stone

गुर्दे की पथरी के प्रभावी व सुरक्षित प्रबंधन के लिए-

जो चाहें वो पढ़ें hide

एन.आई.एच.आर.आई में हर्बल अर्क शामिल हैं जिन्हें उनकी सुरक्षा और प्रभावशीलता के लिए पूरी दुनिया में वैज्ञानिक रूप से मान्य किया गया है।

  • ये अर्क कई फाइटो-घटकों जैसे आर्बुटिन, क्विनोलोन डेरिवेटिव, बायोफ्लेवोनोइड्स, ग्लूकोसाइड्स, टैनिन और कई सूक्ष्म पोषक तत्वों के समृद्ध स्रोत हैं जो किडनी, मूत्रवाहिनी, मूत्राशय और प्रोस्टेट ग्रंथि के कामकाज को टोन करने में मदद करते हैं।
  • निहरी आयुर्वेदिक दवा में इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन का कोई खतरा नहीं होता है। यह मूत्र संबंधी विकारों को दोबारा होने से रोकता है। यह किडनी को नेफ्रोटॉक्सिक एजेंटों से बचाता है।
  • लंबी अवधि के उपयोग पर निहरी दवा पूर्ण रूप से सुरक्षित है। पथरी के सहज मार्ग से निकालने में मदद करता है
  • क्रिस्टलॉइड-कोलाइड असंतुलन को नियंत्रित करता है यू.टी.आई (UTI) पैदा करने वाले कारक जीवों को खत्म करता है
  • क्षारीय, एंटी-स्पस्मोडिक तथा एंटी-इंफ्लेमेटरी के रूप में कार्य करके रोगसूचक राहत प्रदान करता है।
  • किडनी के कार्यों को बनाए रखने में मदद करता है

इसके अतिरिक्त नेफ्रो-सुरक्षात्मक, एंटी-ऑक्सीडेंट व इम्यूनो-मॉड्यूलेटर के रूप में कार्य करता हैपथरी तोड़ने की दवा
निहरी ayurvedic दवा सौम्य प्रोस्टेटिक इज़ाफ़ा में रोगसूचक राहत प्रदान करती है।


आयुर्वेदिक निहरी दवा की मुख्य विशेषताएं-

कैलकुली को सहज रूप से पारित करने में मदद करता है यह चिह्नित एंटी-कैल्सीफाइंग गतिविधि प्रदर्शित करता है।

  • Calculi के बाइंडिंग म्यूसिन से राहत देता है इस प्रकार लिथोट्रिप्टिक के रूप में प्रभावी होता है।
  • मूत्रमार्ग में पथरी व यूटीआई के दर्द, पेशाब में जलन और रक्तमेह जैसे लक्षणों में उल्लेखनीय सुधार का पता चलता है।
  • क्रिस्टलॉइड-कोलाइड असंतुलन को नियंत्रित करता है इस प्रकार मूत्र पथरी की पुनरावृत्ति को रोकता है।
  • यूटीआई में प्रमुख प्रेरक जीवों के खिलाफ महत्वपूर्ण संक्रामक विरोधी कार्रवाई करता है।
  • संवेदनशील रोगियों में यूटीआई की पुनरावृत्ति को प्रभावी ढंग से और सुरक्षित रूप से रोकता है।

प्रोस्टेट वृद्धि के लक्षणों जैसे बूंद-बूंद पेशाब आना, पेशाब की धारा में रुकावट से राहत दिलाने में मदद करता है।


निहरी टैबलेट के उपयोग के लिए संकेत-

  • डिसुरिया 
  • पेशाब में जलन 
  • क्रिस्टलुरिया 

एडेमा व सामान्यीकृत अनासारका गैर-विशिष्ट यू.टी.आई और अन्य मूत्र संबंधी विकार।


गुर्दे की पथरी क्या होती है? (What is renal stone in hindi)

गुर्दे की पथरी एक कठोर (hard) वस्तु के रूप में होती  है यह तब बनती है जब पेशाब (urine) में मोजूद रासायनिक (chemical) पदार्थों की सांद्रता उनके निश्चित level से अधिक हो जाती हैं

  • यानि बहुत कम liquid में बहुत अधिक रासायनिक पदार्थ होते हैं। गुर्दे (kidney) की पथरी का आकार हर व्यक्ति में different हो सकता है
  • यह बहुत छोटा (small) होने से लेकर इतना बड़ा हो सकता है कि वे गुर्दे के भीतरी खोखले हिस्सों को पूरी तरह से fill कर देता है। 

हालाँकि आमतौर पर गुर्दे की पथरी kidney में ही बनती है वे Urinary tract के अन्य भागों में भी जा सकती हैं।

  • ये गुर्दे, मूत्राशय, मूत्रवाहिनी तथा मूत्रमार्ग में भी फ़ैल सकती हैं। कई मामलों में पथरी (stone) किडनी से मूत्रवाहिनी (ureter) में चली जाती है
  • यह वह duct होती है जो किडनी को मूत्राशय (bladder) से Connect करती हैं। कई बार पथरी मूत्रवाहिनी (Ureter) से होकर मूत्राशय (Bladder) में भी चली जाती है तथा मूत्र के साथ शरीर से बाहर निकल जाती है ।
  • वही दूसरी ओर अगर पथरी मूत्रवाहिनी (Ureter) में फंस (Stuck) जाता है तो यह मूत्र के प्रवाह में रुकावट पैदा करने का कारण बन सकता है व मांसपेशियों में ऐंठन (Stiffness) हो सकती है जिसके परिणामस्वरूप पीडित व्यक्ति को पेट में बहुत ज्यादा असेहनिया दर्द होता है

इसके साथ-साथ रोगी व्यक्ति के मूत्र में खून (Hematouria), मूत्र संक्रमण (इन्फेक्शन) भी हो सकता है व यदि ये पथरी ज्यादा समय तक मूत्रवाहिनी (Ureter) में बाधा उत्पन्न कर रही है तो यह Urinary tract में अपरिवर्तनीय तरीके से नुकसान (Damage) कर सकती है।


गुर्दे की पथरी के प्रकार Types of renal stone in hindi)

1.कैल्शियम की पथरी

कैल्शियम (Calcium) स्टोन kidney की पथरी का सबसे आम किस्म होती है जिसमें कैल्शियम Oxalate तथा  कभी-कभी कैल्शियम phosphate या maleate रसायन शामिल होते हैं।

  • Calcium स्टोन के रिस्क को कम करने के लिए चिकित्सक आपको High ऑक्सालेट Content वाले खाद्य पदार्थ जैसे टमाटर, चॉकलेट, नट्स (Dry फ्रूट्स) तथा पालक (Spinach) आदि का सेवन कम से कम मात्रा में करने की सलाह देते हैं
  • हालाँकि आपको अपने दैनिक (Daily) आहार में कैल्शियम की मात्रा इसके न्यूनतम स्तर (Minimum level) से कम नहीं करनी चाहिए क्योंकि कम मात्रा में कैल्शियम का होना भी कैल्शियम की पथरी बनने का एक कारण होता है।

गुर्दे से अधिक मात्रा से कैल्शियम का निकलना जो कि कई बीमारियों में दिखाई देता है यह भी कैल्शियम की पथरी होने का मुख्य कारण होता है।


2. यूरिक एसिड की पथरी

  • यूरिक एसिड गुर्दे की पथरी ज्यादातर पुरुषों में पायी जाती है तथा आमतौर पर यह मधुमेह, गाउट (Gout), मोटापा (Obesity) व अन्य मेटाबॉलिक सिंड्रोम से ग्रसित लोगों में Develop होने की संभावना अधिक होती है।
  • यह गुर्दे की पथरी तब बनता है जब पेशाब (Urine) अत्यधिक अम्लीय (Acidic) हो जाता है या पेशाब की मात्रा बहुत कम हो जाती है तथा  रोगी के खून में यूरिक एसिड की मात्रा समानय से अधिक हो जाती है

जैसे कि गाउट (Gout) से पीडित रोगियों में कभी-कभी मांस,  मछली व  शेलफिश जैसे प्यूरीन (Purine) युक्त खाने के पदार्थों के ज़्यादा इस्तेमाल से यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ने के कारण भी पथरी हो सकती है।


३. स्ट्रुवाइट पथरी

स्ट्रुवाइट गुर्दे की पथरी पुरुषों की तुलना में महिलाओं में ज्यादा पाई जाती है।

  • यह पथरी उन लोगों में Common है जिन्हें मूत्रमार्ग का इन्फेक्शन (यू.टी.आई) ज्यादा होता है।

स्ट्रुवाइट किडनी की पथरी अन्य प्रकार के किडनी की पथरियों से आकर (Size) में बड़ा होता है व अक्सर पेशाब में रुकावट का कारण बन जाता है।


४.सिस्टीन स्टोन

  • हालाँकि यह किडनी की पथरी दुर्लभ होती है तथा मुख्यतः सिस्टिनुरिया नामक आनुवंशिक विकार (Genetic disorder) वाले लोगों में अधिक पाई जाती है।

सिस्टीन शरीर में प्राकृतिक (Natural) रूप से पाया जाने वाला एक Acid है जो मूत्र के द्वारा गुर्दे से बाहर निकल जाता है।


५. दवाओं द्वारा बनने वाली पथरी

  • कभी-कभी कुछ Medicines जैसे कि इंडिनवीर, Acyclovir आदि के ज्यादा  इस्तेमाल करने से भी किडनी में पथरी बन सकती है

गुर्दे की पथरी के लक्षण (Symptoms of renal stone in Hindi)-

ज्यादातर गुर्दे की पथरी तब तक कोई लक्षण नहीं दिखाती जब तक यह मूत्रनलिका (Ureter) तक पहुँच ना जाएँ।

ये पथरी URETER में पहुँच कर उसके मार्ग में रुकावट पैदा कर सकती हैं तथा उन्हें चौड़ा कर देती हैं। जिसके वज़ह से मांसपेशियों में ऐंठन Stiffness हो जाती है जो बहुत ज्यादा तेज़ दर्द का कारण बनती है

जिसे Renal कोलिक भी कहते है। किडनी की पथरी के कुछ मुख्य लक्षण इस प्रकार  हैं जैसे कि…

  • पीठ (Back) की तरफ तथा पसलियों के ठीक नीचे तेज दर्द होना
  • पेट के निचले हिस्से व  Groin एरिया में तेज दर्द महसूस होना 
  • दर्द का लहरों की तरह आता जाता महसूस होता है जो कभी कभी में बहुत अधिक तेज हो जाता है।

मूत्र करते समय जलन (Burning sensation) महसूस होना


इनके अलावा गुर्दे की पथरी के कुछ लक्षण ये भी हो सकते है –

जैसे कि…

  • लाल, भूरा या गुलाबी पेशाब आना 
  • उल्टी का एहसास होना या उल्टी आना 
  • जी का मिचलाना
  • बिना रंग का पेशाब होना
  • दुर्गंधयुक्त मूत्र आना 
  • बार-बार मूत्र करने (Urgency of Micturation) की इच्छा होना
  • बुखार व ठंड का लगना
  • कम मात्रा में मूत्र का आना

अगर गुर्दे की पथरी का आकार छोटा होता है तो दर्द का एहसास नहीं होता है तथा कई बार ये मूत्र के साथ शरीर से अपने आप बाहर निकल जाती है


किडनी की पथरी के निदान (Diagnosis) के लिये टेस्ट- 

चिकित्सक गुर्दे की पथरी की जाँचों में चिकित्सा (Medical) इतिहास, इमेजिंग परीक्षण तथा शारीरिक परीक्षण शामिल होते हैं। आमतौर पर गुर्दे की पथरी के निदान के लिए चिकित्सक निम्न मुख्य टेस्टों की सलाह देते हैं जैसे की…

1.रक्त का परीक्षण (Blood test):

  • चिकित्सक रक्त परीक्षण के द्वारा खून में मूजुद कैल्शियम, ऑक्सालेट, यूरिक एसिड व साइट्रेट की मात्रा की जांच करते हैं
  • इसके साथ-साथ अन्य टेस्ट्स के सहयोग से खून में किडनी की पथरी के Risk factors की उपस्थिति तथा किडनी के स्वास्थ्य का सही से निर्धारण करते हैं।

2. मूत्र परीक्षण (Urine test): 

  • जिन लोगों में बार बार पेशाब का संक्रमण होता है उन्हें पेशाब में मौजूद पथरी बनाने वाले Chemicals की मात्रा का सही पता करने के लिए 24 घंटे के पेशाब परीक्षण करने की advise दी जाती है।

३. इमेजिंग टेस्ट (Imaging test): 

  • किडनी, मूत्रवाहिनी व मूत्राशय का अल्ट्रासाउंड किडनी की पथरी होने के संदेह वाले मरीजों के लिए प्रारंभिक टेस्ट होता है हालांकि C.T. स्कैन Stone की मोजुदगी, उसका आकार तथा यदि स्टोन को हटाने के लिए सर्जरी की ज़रूरत है या नहीं यह जानने के लिए सबसे बढ़िया  test माना जाता है।

आजकल C.T. स्कैन के कारण इंट्रवेनस Intravenous पाइलोग्राम का प्रयोग काफ़ी कम हो गया है हालाँकि कई जगह जहाँ C.T. स्कैन की सुविधा अभी तक मोजूद नहीं हुई है वहाँ इंट्रवेनस पाइलोग्राम का इस्तेमाल अभी भी होता है।

यह एक प्रकार का X – RAY है जिसमें एक डाई को बाजू की नस में Inject किया जाता है जो गुर्दे व मूत्राशय में पहुँचती है तथा फिर इनकी विभिन्न Images को Capture किया जाता है।

४. पेशाब में प्रवाहित गुर्दे की पथरी का विश्लेषण:

एक छलनी के माध्यम से पेशाब को उत्सर्जित किया जाता है व इस प्रकार एकत्रित किडनी स्टोन को प्रयोगशाला में विश्लेषण किया जाता है ताकि पथरी के प्रकार का सही से पता लगाया जा सके।


गुर्दे की पथरी का इलाज़ (Treatment of renal stone in hindi)- 

  • गुर्दे की पथरी के प्रकार, आकार, स्थान तथा composition के आधार पर इसका इलाज करने के कई तरीके हैं। किडनी स्टोन की सर्जरी का खर्चा इलाज़ के प्रकार पर Depend करता है।

6-8 मि.मी से छोटी पथरियाँ अपने आप ही पेशाब के साथ बाहर निकल जाती हैं तथा उन्हें सर्जरी की ज़रूरत नहीं पढ़ती है। हालांकि रुकावट तथा दर्द पैदा करने वाले या 12 M.M. आकार के बड़े स्टोन को सर्जरी की ज़रूरत पढ़ सकती है।

गुर्दे की पथरी के इलाज के कुछ सामान्य तरीक़े इस प्रकार है जैसे कि…

1. दवाइयाँ (Medicines)-

  • आमतौर पर किडनी stone की वजह से पीडित व्यक्ति को असहनीय दर्द झेलना पढ़ता है इसीलिए चिकित्सक दर्द कम करने के लिए कुछ दर्द घटाने (NSAIDs) की दवाएँ Prescribe कर देते हैं। कई बार किडनी के इन्फेक्शन  से निपटने के लिए एंटीबायोटिक्स का प्रयोग भी किया जाता हैं।

2. लेज़र (Laser) लिथोट्रिप्सी: 

  •  पथरी को हटाने का लेज़र प्रोसेस् होता है जिसमें सर्जन लेज़र फाइबर के इस्तेमाल से होल्मियम एनर्जी का प्रयोग करके पथरी को छोटे टुकड़ों में तोड़ते हैं ताकि वे आसानीपूर्वक मूत्राशय (Urinary bladder) में मूत्रवाहिनी (Ureter) से आपके शरीर से बाहर निकल जाए।

३. एक्सट्रॉकोर्पोरियल शॉक वेव लिथोट्रिप्सी (E.S.W.L)-

  • इस प्रोसेस में सर्जन बढ़ी गुर्दे की पथरी को छोटे -छोटे टुकड़ों में तोड़ने के लिए ध्वनि तरंगों का इस्तेमाल करते हैं जिस वजह से मूत्रवाहिनी (Ureter) के माध्यम से मूत्राशय में पास कर सकें। हालाँकि इस प्रोसेस से गुर्दे के आसपास के एरिया में दर्द तथा ब्लीडिंग फील हो सकती है।

४. टनल सर्जरी परक्रिया –

सर्जन इस प्रोसेस में पीठ में एक small सा चीरा देते है तथा उसके माध्यम से किडनी stone को निकालते है। जब स्टोन किडनी में रूकावट, इन्फेक्शन या हानि पहुँचाता है तब चिकित्सक टनल सर्जरी की advise देते है। ये सर्जरी की सलाह तब भी दी जाती है जब पथरी मूत्रवाहिनी से गुजरने के लिए आकार में ज्यादा बड़ा होता है या जब दर्द बर्दाश से बाहर हो जाता है।


५. यूरेटेरोस्कोपी प्रोसेस: 

सर्जन यूरेटेरोस्कोपी की सलाह तब देते हैं जब किडनी stone  मूत्राशय या मूत्रवाहिनी में फंस जाती है।

  • इस सर्जरी को करने के लिए एक ख़ास तकनीक  का प्रयोग होता है जिसको यूरेटेरोस्कोप कहते है।

इस प्रोसेस में एक छोटा कैमरा एक छोटे वायर से जुड़ा होता है जो मूत्रमार्ग से अंदर को इन्सर्ट किया  जाता है। इसके बाद सर्जन किडनी stone को इकट्ठा करने तथा बाहर निकालने के लिए एक छोटे से पिंजरे जैसे इंस्ट्रूमेंट  का प्रयोग होता है।


निष्कर्ष 

किडनी stone पेशाब में मोजूद रासायनिक पदार्थों की सघनता के कारण बनती है। जबकि छोटे आकार की पथरियां स्वाभाविक रूप से अपने आप निकल जाती है

वही दूसरी तरफ बड़े किडनी stone व्यक्ति में असुविधा तथा असहनीय दर्द पैदा करती है। चूंकि किडनी stone अनेक प्रकार की होती है इसीलिए इनके लक्षण, रिस्क factors व इलाज़ के विकल्प हर रोगी में अलग-अलग हो सकते हैं।

इसलिए यह advise दी जाती है कि अगर आपको कोई symptoms महसूस हो रहे हो तो जल्दी से सही निदान करें तथा अपने चिकित्सक से कंसल्ट करके सबसे सही इलाज़ विकल्प निर्धारित करें।

किडनी stone  के ट्रीटमेंट में देरी करने से गुर्दे में धीरे-धीरे नुकसान डैमेज होना शुरू हो सकता है तथा कई बार जब पथरी को देर से निकाला जाता है तो गुर्दे पहले जैसा कार्य फिर से शुरू नहीं कर पाते है। इसीलिए समय पर किडनी stone से संबंधित मुद्दों तथा सही  ट्रीटमेंट विकल्पों के लिए विशेषज्ञ से कंसल्ट करना बहुत जरूरी होता है।


गुर्दे की पथरी की असरदार होम्योपैथिक दवा (Homeopathic medicine for renal stone in hindi)-

  • अल्टरनेटिव होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति में अनेक प्रकार की पथरी की दवाएं मौजूद हैं जिनमें से कुछ एक तो पथरी के इलाज के लिए बहुत इफेक्टिव है ऐसी ही एक दवा जिसका नाम Clear-stone हैं इस दवा के सही उपयोग से 12 मिलीमीटर से छोटे आकार की पथरी बड़ी ही आसानी से कुछ ही दिनों में गुर्दे से बाहर मूत्राशय मार्ग से होती हुई निकल जाती है

ऐसा हमने अनेक को रोगियों में आजमाया है ज्यादातर मामलों में इस दवा के साथ आयुर्वेदिक दवा निहारी का उपयोग बहुत ही असरदार इलाज हैपथरी तोड़ने की दवा

ज्यादा जानकारी के लिए आप मुझे मुफ्त में व्हाट्सएप या ईमेल के माध्यम से संपर्क कर सही सलाह ले सकते हैं इसके लिए मेरा नंबर नीचे दिया गया है आप घर बैठे ही कोरियर के माध्यम से दवा मंगवा सकते हो


अस्वीकरण (पथरी तोड़ने की दवा):

इस लेख की सामग्री व्यावसायिक चिकित्सा सलाह (professional medical advice), निदान(diagnosis) या उपचार(ट्रीटमेंट) के विकल्प के रूप में नहीं है।

  • चिकित्सीय स्थिति के बारे में किसी भी प्रश्न के लिए हमेशा चिकित्सीय(doctor कंसल्टेशन) सलाह लें।

उचित चिकित्सा पर्यवेक्षण (without proper medical supervision) के बिना अपने आप को या अपने बच्चे को या किसी और के इलाज करने का प्रयास न करें।


इसे भी पढ़ें– “टाइफाइड की जांच in हिंदी”

Information Compiled- by Dr. Vishal Goyal

Bachelor in Ayurvedic Medicine and Surgery

Post Graduate in Alternative Medicine MD (AM)

Email ID- [email protected]

पथरी तोड़ने की दवा
CURETOALL HOSPITAL

Owns Goyal Skin and General Hospital, Giddarbaha, Muktsar, Punjab

“पथरी तोड़ने की दवा पढने के लिए धन्यवाद…

कृपया इन आर्टिकल्स को भी पढ़े–

१.”कमरदर्द का रामबाण इलाज़ हिन्दी में

२.”कब्ज़ के कारण, लक्षण व् इलाज़ हिन्दी में

३.”लिव 52 टेबलेट के सभी फायदे

४.”बढे हुए sgot तथा sgpt को कम करने के उपाए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello