पौरुष शक्ति बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा

पौरुष शक्ति (Man Power) बढ़ाने की Best आयुर्वेदिक दवा

पौरुष शक्ति बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा: सेक्स की क्रिया को सही रूप से पूरा करने के लिए आदमी में शारीरिक ऊर्जा, ताकत तथा भरपूर स्टेमिना की जरूरत होती है इसी स्टैमिना को आम भाषा में सेक्स पावर कहते हैं

सेक्स पावर की कमी से आजकल लगभग सभी आदमी जूझ रहे हैं दौड़ने में जितनी कैलरी खर्च होती है उतनी ही ऊर्जा की खपत सेक्स क्रिया के दौरान होती है सेक्स पावर की कमी आपके अंदर उत्तेजना तथा जोश को कम कर देती है ऐसी स्थिति में आदमी हमेशा निराश तथा थका थका महसूस करता है

सेक्स स्टैमिना या सेक्स पावर या लिबिडो में कमी होने की वजह से सेक्स लाइफ का आनंद उठाना संभव ही नहीं है ऐसी स्थिति से निजात पाने के लिए आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति में अनेक प्रकार की ऐसी जड़ी बूटियां मौजूद है जिनके अकेले या अन्य प्रकार के शास्त्रीय योग के रूप में इस्तेमाल करने से सेक्स से जुड़ी हुई समस्याएं जैसे कि इरेक्टाइल डिस्फंक्शन, नपुंसकता, शीघ्रपतन, स्टैमिना की कमी, लो सेक्स ड्राइव या शुक्राणुओं की कमी इत्यादि समस्याओं का समाधान बहुत ही कारगर तरीके से किया जा सकता है

इस आर्टिकल पोस्ट में पौरुष शक्ति बढ़ाने की प्रमुख आयुर्वेदिक दवाओं की जानकारी बहुत ही बढ़िया ढंग से प्रदान की गई है आप इस पोस्ट को पढ़कर इसका लाभ उठा सकते हैं

पौरुष शक्ति बढ़ाने की प्रमुख आयुर्वेदिक दवाएं

सेक्स पावर, मर्दाना कमजोरी या पौरूष शक्ति बढ़ाने के लिए आयुर्वेद में प्रमुख रूप से जिन जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया जाता है उनका विवरण इस प्रकार है जैसे कि…

अश्वगंधा

  • शुक्रदौर्बल्य
  • वीर्य विकार
  • शुक्रक्षय (Low sperm count)
  • वीर्य का पतलापन
  • इंद्री मे शिथिलता
  • शीघ्रपतन (Premature ejaculation)
  • तनाव मे कमी आदि विकार नष्ट करता है।
  • काम शक्ति (Sex Power) को बढ़ाता है।

शिलाजीत

  • यह पौष्टिक, बलवर्द्धक तथा आयु को बढ़ाने वाली है।
  • शुक्रमेह (Spermatorrhea) तथा स्वप्नदोष (Night Fall) को दूर करती है।
  • इसके सेवन से पाचन शक्ति, स्फूर्ति तथा स्मरण शक्ति (Memory) बढ़ती है।

गोखरु

  • वृष्य (Boost Sex Power)
  • वातपितशामक तथा मूत्रल (Diuretic) है।
  • नाड़ीदौर्बल्य (Neurogenic Weakness) तथा नपुंसकता (Impotency) में बहुत उपयोगी होता है।

मुलेठी

  • शुक्रवर्द्धक (Increase Sperm Count)
  • जीवनीय
  • रसायन एवं बल्य है।
  • नेत्रों की ज्योति बढाता है।
  • शुक्रमेह (Spermatorrhea) तथा सेक्स पावर बढ़ाने वाली है।

कौंच बीज

  • नाड़ीसंस्थान (Nervous System) को ताकत देता है।
  • बीज दौर्बल्य तथा सेक्स कमजोरी में बहुत उपयोगी है।
  • मैथुन शक्ति (Sex Power) को बढ़ाता है।

शतावर

  • शुक्रल, मूत्रल, शामक तथा सेक्स पावर को बढ़ाता है।

विषतिन्दुक

  • शीघ्रपतन
  • ध्वजभंग आदि दौर्बल्य जनित सेक्स विकारों में उपयोगी है।

जायफल

  • कामोत्तेजना तथा स्तम्भन (Increase Sex Time) के लिए बहुत फायदेमंद है।

जावित्री

  • उत्तेजक (Sex Stimulant)  
  • ध्वजभंग (इंद्री का ढीलापन) के लिए बहुत उपयोगी है
  • मैथुनेच्छा (Sexual Desire) बढ़ाता है
  • मन में उत्साह बढ़ाता है

लौंग

  • वाजीकरण (Sex Booster)
  • शुक्रस्तम्भक 
  • सेक्स उत्तेजक है।

सफेद मूसली

  • शुक्रक्षय (Low sperm count) तथा नपुंसकता (Impotency) में बहुत फायदेमंद है।
  • मूत्रकृच्छ तथा सेक्स कमजोरी में भी यूज़ होता है।

अकरकरा

  • वाजीकरण तथा शक्र का स्तम्भन करने वाला है।
  • नाड़ीदौर्बल्यजनित ध्वजभंग (Neurogenic Sexual Weakness) तथा शीघ्रस्खलन में बहुत कारगर है।

स्वर्णभस्म

  • यह मधुर, शीतवीर्य तथा रसायन गुणों से भरी है।
  • वीर्य (Seman), ओज़ तथा मैथुनेच्छा (Sexual Desire) को बढ़ाती है।
  • शीघ्रपतन को दूर करने मे बहुत फायदेमंद है।

अभ्रक भस्म

  • मानसिक नपुंसकता (Mental Weakness) दूर करती है।
  • Seman को बढ़ाती है
  • सम्भोग करने की शक्ति तेज़ करती है।

त्रिवंग भस्म

  • प्रमेह, बहुमूत्र, धातुक्षीणता, स्वप्नदोष, नपुंसकता (Impotency) तथा मधुमेह (Diabetes) आदि मे उपयोगी है।

मकरध्वज

  • शुक्र (Sperm) की कमी मे
  • वीर्य (Seman) का पतलापन
  • शीघ्रपतन (Premature ejaculation)
  • नपुंसकता आदि को बहुत जल्दी ठीक करता है।
  • वीर्य (Seman) को गाढ़ा बनाता है।
  • स्तम्भन शक्ति (Time period) में वृद्धि करता है।

केसर

  • वाजीकरण (Sex Booster)
  • नाडीसंस्थान उत्तेजक तथा मूत्रजनन है।
  • ध्वजभंग तथा सेक्स कमज़ोरी में भी रसायन के रूप में इसका प्रयोग बहुत फायदेमंद है।

पौरुष शक्ति बढ़ाने की प्रमुख आयुर्वेदिक शास्त्रीय दवा

१. मूसली पाक (Musli Pak)

आयुर्वेद में सेक्स समस्याओं के समाधान के लिए सफेद मूसली से तैयार किया गया मूसली पाक बेहतरीन आयुर्वेदिक औषधि है

खरीदने के लिए Amazon Link:

पौरुष शक्ति बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा

मूसली पाक एनर्जी बूस्टर के रूप में कार्य करता है जिससे शरीर में भरपूर ऊर्जा तथा ताकत उत्पन्न होती है

  • इसके नियमित सेवन से सेक्स पावर बढ़ती है
  • शीघ्रपतन की समस्या में भी लाभकारी है
  • मानसिक तनाव को कम करता है
  • एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर है
  • शरीर में चुस्ती तथा स्फूर्ति को बढ़ाता है

कई तरह की आयुर्वेदिक कंपनियां जैसे बैद्यनाथ, व्यास इत्यादि मूसली पाक का निर्माण करती है

अनेक प्रकार के खनिजों तथा ग्लाइकोसाइड से भरपूर होता है शरीर में नया जोश तथा ताकत को बनाए रखता है नियमित रूप से इस्तेमाल करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है

मात्रा

5 से 10 ग्राम की मात्रा हल्के गर्म दूध के साथ दिन में दो बार चिकित्सक की सलाह के अनुसार प्रयोग करें


२. कामिनी विद्रावण रस

  • शीघ्रपतन तथा स्तंभन से जुड़ी सेक्स प्रॉब्लम के लिए कामिनी विद्रावण रस से बेहतर अन्य ओर कोई भी आयुर्वेदिक औषधि नहीं है

आयुर्वेदिक शास्त्र में कहीं गई विधि के अनुसार तैयार की गई यह रस औषधि कुछ ही दिनों में सेक्स से संबंधित समस्याओं को दूर करने में बहुत फायदेमंद है

इस तरफ औषधि का सेवन बिना डॉक्टर की सलाह बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए

ऐसा इसलिए है क्योंकि इसमें शुद्ध अफीम तथा हिंगुल जैसे द्रव्यों का इस्तेमाल इसको बनाने में होता है अपनी मर्जी से इस रस औषधि का सेवन करना कई स्थितियों में काफी हानिकारक साबित होता है

इसलिए अगर आप शीघ्रपतन जैसी सेक्स प्रॉब्लम से पीड़ित है तो ऐसी स्थिति में आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह से इस औषधि का सेवन कर सकते हैं

मात्रा

  • एक से दो गोली हल्के गरम गुनगुने दूध के साथ रात को सोते समय चिकित्सीय सलाह से प्रयोग करें

३. अश्वगंधा पाक

आयुर्वेद में अश्वगंधा बहुत ही प्रसिद्ध जड़ी बूटी है आजकल बड़ी से बड़ी कंपनियां इस औषधि का इस्तेमाल अनेक प्रकार की ताकत की दवाइयों के निर्माण में कर रही हैं

खरीदने के लिए Amazon Image Link

पौरुष शक्ति बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवाअश्वगंधा का नियमित उपयोग शारीरिक मानसिक तथा सेक्स कमजोरी को दूर करने में बहुत फायदेमंद है अश्वगंधा पाक हर्बल टॉनिक है जो…

  • दिमाग को शांति प्रदान करता है
  • शारीरिक थकान को दूर करने में बहुत उपयोगी है
  • शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है
  • लो लिबिडो (Low Libido) में बहुत फायदा करता है
  • हड्डियों की ताकत बढ़ाता है
  • किसी भी तरह का कोई खास दुष्प्रभाव नहीं है

मात्रा

5 से 10 ग्राम दिन में एक से दो बार हल्के गरम गुनगुने गाय के दूध के साथ प्रयोग कर सकते हैं


४. टेण्टेक्स Royal कैप्सूल (himalaya tentex royal capsule in hindi)

योग – केसर, अंबर, लता कस्तूरी सत्व, शुद्ध कुचला, मकरध्वज, शिलाजीत, सालब मिस्री, अकरकरा, अश्वगंधा, बला, सिमुल, बिधारा, कोंच के बीज तथा त्रिबंग से निर्मित।पौरुष शक्ति बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा

उपयोग –

  • यह यौन-संबंधी दुर्बलता में युवकों तथा वृद्धों के लिये लाभदायक है।
  • इसके प्रयोग से नपुंसकता, शीघ्रपतन, जनन अंगों की दुर्बलता, मैथुन क्रिया में अतृप्त रह जाना, असमय असमर्थ हो जाना, शिश्न निस्तेज हो जाना, रतिक्रिया के दौरान अथवा पूर्व ही निस्तेज हो जाना, कांतिहीनता, मैथुन पूर्व अथवा मैथुन के दौरान असमय वीर्यपात हो जाना, स्त्रियों में काम शक्ति का अभाव हो जाना आदि विकार दूर हो जाते हैं।
  • कमजोर रोगियों में कामशक्ति का संचार करती है।

प्रयोगविधि –

1-2  capsule दिन में 1-2 बार दूध, मलाई या रबड़ी के साथ

नोट – इसकी फोर्ट टिकियाँ भी उपलब्ध है

निर्माता कंपनी – हिमालय


५. टेण्टेक्स फोर्ट टेबलेट (tentex forte uses in hindi)

योग –

केसर, अम्बर, लता कस्तूरी सत्व, विशुद्ध कुचला, मकरध्वज, शिलाजीत, सालम मिम्री, अकरकरा, अश्वगंधा, बला, सेमल, बिधारा, कोंच के बीज तथा त्रिबंग से निर्मित।पौरुष शक्ति बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा

उपयोग

  • इसका प्रभाव तीव्र गति से होता है।
  • यौन अंगों की कमजोरी, नपुंसकता, शीघ्रपतन, असमय वीर्यपात हो जाना, यौन अंगों की निष्क्रियता से सेक्स तृप्ति प्राप्त न होना, असमय शिश्न निष्क्रिय हो जाना, मैथुन के दौरान शीघ्र हांफ जाना आदि के लिए लाभप्रद है।

प्रयोगविधि –

  • 1-2 टिकियाँ दिन में 1-2 बार दूध या मलाई के साथ

निर्माता कंपनी – हिमालय


निष्कर्ष

सेक्स पावर को बढ़ाने के लिए आयुर्वेद में असंख्य औषधियां मौजूद है ऐसे में सबसे बढ़िया रिजल्ट वाली कुछ दवाओं का वर्णन मैंने इस आर्टिकल में किया है

  • अगर कोई व्यक्ति सेक्स संबंधित किसी भी समस्या जैसे शीघ्रपतन, नपुंसकता, मर्दाना शक्ति कम होना या टेस्टोस्टरॉन हार्मोन की कमी से पीड़ित है तो ऐसे में आप मुझसे मेरे ईमेल पते या व्हाट्सएप नंबर के द्वारा संपर्क कर सकते हैं आयुर्वेदिक चिकित्सक होने के नाते आपकी समस्या का जो भी बेस्ट उपाय होगा उसके बारे में आपको सही जानकारी दी जाएगी

पौरुष शक्ति बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद


अस्वीकरण 

इस लेख की सामग्री व्यावसायिक चिकित्सा सलाह (professional medical advice), निदान (diagnosis) या उपचार (ट्रीटमेंट) के विकल्प के रूप में नहीं है।

  • चिकित्सीय स्थिति के बारे में किसी भी प्रश्न के लिए हमेशा चिकित्सीय (doctor कंसल्टेशन) सलाह लें।

उचित चिकित्सा पर्यवेक्षण (without proper medical supervision) के बिना अपने आप को, अपने बच्चे को, या किसी और का  इलाज करने का प्रयास न करें।

इसे भी पढ़ें– “टाइफाइड की जांच in हिंदी”

Information Compiled- by Dr. Vishal Goyal

Bachelor in Ayurvedic Medicine and Surgery

Post Graduate in Alternative Medicine MD (AM)

Email ID- [email protected]

Owns Goyal Skin and General Hospital, Giddarbaha, Muktsar, Punjab

“पौरुष शक्ति बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा पढने के लिए धन्यवाद…writer-

कृपया इन आर्टिकल्स को भी पढ़े–

१.”कमरदर्द का रामबाण इलाज़ हिन्दी में

२.”कब्ज़ के कारण, लक्षण व् इलाज़ हिन्दी में

३.”लिव 52 टेबलेट के सभी फायदे

४.”बढे हुए sgot तथा sgpt को कम करने के उपाए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello